भोजपुर के इस कुख्यात दो लाख के इनामी के घर से बरामद हुआ एके-47 और हैंड ग्रेनेड, मौके से कुख्यात का बड़ा भाई गिरफ्तार
डेस्क : भोजपुर जिले के उदवंतनगर क्षेत्र के बेलाउर में दो लाख के इनामी बूटन चौधरी के घर से पुलिस ने एके 47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। मौके से बूटन के बड़े भाई उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बूटन पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।
उपेंद्र चौधरी की पत्नी उर्मिला देवी बेलाउर पंचायत की मुखिया हैं। रविवार की देर रात एसटीएफ और उदवंतनगर थाने की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में बूटन और उपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। बरामद हैंड ग्रेनेड को बम निरोधक दस्ता की ओर से निष्क्रिय कर दिया गया।
एसपी राज ने बताया कि बूटन और उपेंद्र चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है। उपेंद्र पर भी हत्या और आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन गंभीर कांड दर्ज हैं। राइफल नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। बता दें कि बेलाउर पंचायत समिति सदस्य की हत्या में बूटन जेल से बाहर आया था। पूर्व के आर्म्स एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है।
Apr 08 2025, 13:11