रामनवमी के मौके पर राममय रही राजधानी : रामधुन पर नाचते-गाते रहे, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

डेस्क : बीते रविवार 6 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। इधर राजधानी पटना में रविवार की शाम डाकबंगला चौराहा पर रामभक्तों का जन-सैलाब उमड़ पड़ा। राजधानी राममय हो गई। शहर के विभिन्न मोहल्लों से पचास से ज्यादा शोभायात्रा झांकियां डाकबंगला चौराहा पहुंचीं। चौराहे पर मौजूद लोगों का उत्साह झांकी दर झांकी बढ़ता गया। दूसरी तरफ भीड़ प्रबंधन में प्रशासन और अभिनंदन समिति के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। डाकबंगला चौराहा से लेकर महावीर मंदिर तक जय श्रीराम का जयघोष देर रात तक गूंजता रहा। जयकारों के बीच ढोल, मंजीरा, ड्रम, नगाड़ों की थाप से शोभायात्रा की भव्यता बढ़ी। देर रात तक रामभक्तों रेला लगा रहा। झांकियों का स्वागत लोकनायक जयप्रकाश भवन के बाहर मुख्य मंच से किया गया।
श्रीराम नवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के बैनर तले झांकियों का स्वागत हुआ। स्वागत करने वालों में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, सीएम नीतीश कुमार, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, भीखू भाई दलसानिया, गिरिराज सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, मंगल पांडे, रविशंकर प्रसाद, विजय सिन्हा, संजीव चौरसिया, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, कमल नोपानी, अजय गुप्ता, पंकज सिंह, राकेश कुमार, मुकेश जैन, पिंस कुमार राजू, आशीष शंकर, जगजीवन सिंह, किरण घई आदि शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन अभिनंदन समिति के संयोजक बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने किया।
झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
डाकबंगला चौराहे पर कई झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं। कदमकुआं चूड़ी मार्केट के हिंदू जागरण मंच की झांकी में महामृत्युंजय मंत्र पर भगवान शिव का नृत्य, मुख्य मंच के सामने ट्रक के डाला पर हुई आतिशबाजी, काजीपुर से आई झांकी में राम दरबार, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स-बाकरगंज की झांकी में उड़ते हनुमान के कंधे पर बैठे राम-लक्ष्मण, ताड़का को चेतावनी देते ऋषि, राम-लक्ष्मण के साथ सबरी जैसी झांकियां लोगों को खूब पसंद आयी। श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति द्वारा श्री साईं शिव कृपा मंदिर शोभा यात्रा में गाजे-बाजे के साथ श्री साईं बाबा की पालकी को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। । न्यास समिति की पूर्व सचिव राजेश कुमार डब्ल्यू ने कहा कि साईं भक्त उत्साह के साथ शामिल हुए। रूपसपुर, महेन्द्रू और ट्रांसपोर्ट नगर से पहुंची शोभायात्रा व झांकियां दस किमी से ज्यादा दूरी तय कर पहुंची। वहीं सबसे लंबी शोभायात्रा में मीठापुर, सिपारा, बाजार समिति, रूपसपुर, कंकड़बाग आदि शामिल रहा। कई झांकियों का नेतृत्व भी महिलाओं ने किया। इधर राजधानी में सुरक्षा को लेकर पटना में 25 सौ पुलिसकर्मियों की तैनात थी। संवेदनशील इलाके में रैफ की दो कंपनियों सहित 800 अतिरिक्त बल को भी लगाया गया था।
झांकियों पर पुष्पवर्षा
डाकबंगला चौराहा पर पहुंची लगभग हर झांकी में बड़ी संख्या में रामभक्त थे। झांकियों को देखने के लिए डाकबंगला से लेकर महावीर मंदिर के बीच हजारों लोग सड़क के दोनों और मौजूद रहे। झांकियों पर फूलों की बारिश की गई। इसके अलावा मुख्य मंच के सामने राम व हनुमान भजन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दिया गया। ‘श्रीराम जानकी, बैठे है मेरे सीने में’,‘जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है’, ‘पर्व को उठाने वाले बलवान के लिए, एक बार तो हाथ उठा दो मेरे हनुमान के लिए’ जैसे गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। चौराहा पर लोगों की सेवा के लिए आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट सहित कई संगठनों की तरफ से चाय-पानी व शरबत का इंतजाम रहा।
रामधुन पर नाचते-गाते रहे
इस वर्ष शोभायात्रा में साउंड पर नियंत्रण रखा गया। तेज आवाज में डीजे झांकियों में नजर नहीं आया। इस वर्ष झांकियों की थीम और लाइटिंग पर विशेष फोकस रखा गया। सभी बड़ी झांकियों में मल्टी हाईलाइटर लाइटिंग का प्रयोग किया गया। झांकियों में पात्रों के कॉस्ट्यूम्स पर भी काम किया गया है। रामधुन पर नाचते-गाते और नारे लगाते लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। चौराहा पर चंदन नगर की लाइटों से तोरणद्वार की भव्यता बढ़ रही थी।
Apr 07 2025, 16:27