हजारीबाग के मटवारी गोस्वामी टोला में आधी रात को हमला, महिलाओं से दुर्व्यवहार, लूटपाट और गाड़ी तोड़फोड़; एक गंभीर घायल
![]()
हजारीबाग जिले के कोरा थाना क्षेत्र के मटवारी गोस्वामी टोला में शनिवार, दिनांक 5 अप्रैल 2025 की रात लगभग 12 बजे एक भयावह घटना घटी।
भुइया टोली से आए करीब 30 से अधिक लोगों ने अचानक कैलाश गोस्वामी के घर पर हमला कर दिया।
कैलाश गोस्वामी ने कोरा थाना में दिए आवेदन में बताया कि हमलावर लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और पत्थर लेकर उनके घर में घुस आए।
परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई, घर में तोड़फोड़ हुई और लगभग पचास हजार रुपये नकद लूट लिए गए।महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार की घटना भी हुई।
कैलाश गोस्वामी का यह भी कहना है कि उनके घर के गेट के पास खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल को भी हमलावरों ने पूरी तरह से तोड़फोड़ कर दिया।
जब पड़ोसी सतीश गोस्वामी बचाव के लिए पहुंचे, तो उनके सिर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
कैलाश गोस्वामी ने बताया कि अगर प्रशासन समय पर नहीं पहुंचता, तो उनके पूरे परिवार के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
प्रशासन के पहुंचते ही सभी नामजद आरोपी मौके से भाग गए।
Apr 06 2025, 21:02