कृष्णा नगर में अवैध ई-रिक्शा व ऑटो पर बड़ी कार्रवाई, 6 वाहन सीज, 12 का चालान
![]()
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ सख्ती जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन पूरी सक्रियता से जुटा हुआ है। इसी क्रम में कृष्णा नगर थाना प्रभारी (टीआई) देवेश शाही की अगुवाई में रविवार को कानपुर रोड स्थित पीकैडली मोड़ पर एक विशेष अभियान चलाया गया।
टीआई देवेश शाही के नेतृत्व में चला अभियान
अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस मुहिम में कुल 12 वाहनों का चालान किया गया और 6 ई-रिक्शा को मौके पर ही सीज कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।टीआई देवेश शाही ने बताया कि, “कृष्णा नगर क्षेत्र में नाबालिगों के वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
बिना नंबर प्लेट और नाबालिग चालकों पर कार्रवाई तेज
बिना नंबर प्लेट के वाहन न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि अपराधियों के लिए भी एक सुरक्षा कवच बन जाते हैं। इन पर शिकंजा कसना बेहद जरूरी है।” पुलिस की यह कार्रवाई स्थानीय नागरिकों के बीच सुरक्षा और अनुशासन का संदेश देने में सफल रही है। लोगों ने भी इस अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि इससे सड़क पर चलना अब थोड़ा सुरक्षित लगेगा। टीआई शाही ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगामी दिनों में और भी सख्ती से चलाया जाएगा और कोई भी वाहन नियमों की अनदेखी करता पाया गया तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Apr 06 2025, 16:59