कल से राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, वज्रपात समते आंधी-पानी का अलर्ट

डेस्क : कल सोमवार से राजधानी पटना पटना समेत पूरे प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता है। पटना सहित प्रदेश में 7 से 11 अप्रैल के दौरान मौसम में परिवर्तन होने के कारण एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर के बारिश की संभावना है। 7 से 9 अप्रैल के बीच ओलावृष्टि और गरज-तड़क के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार विभिन्न मौसमी घटकों और प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय होने से राज्य के आद्रता में वृद्धि हुई है। इस कारण मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है। इस अवधि में उत्तर -मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार के अधिकांश जिलों के कुछ स्थानों पर 10 से 30 मिली मीटर तक बारिश होने की संभावना है। साथ ही किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी जिले के एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।

वहीं, सतही हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। इस अवधि के दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के यातायात व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर वाहनों के परिचालन पर आज प्रतिबंध

डेस्क : आज 6 अप्रैल रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इधर रामनवमी पर रविवार को महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। इसे लेकर यातायात पुलिस ने महावीर मंदिर के समीप यातायात में बदलाव किया गया है। महावीर मंदिर जाने वाले सभी रास्ते वाहनों के लिए बंद रहेंगे। आपातकालीन वाहनों को छोड़कर शनिवार रात आठ बजे से आम वाहनों पर लागू प्रतिबंध रविवार की रात 11 बजे तक जारी रहेगा।

रामनवमी पर डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। डाकबंगला होकर पटना जंक्शन आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड से गोरिया टोली तक जा सकेंगे। जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। आर ब्लॉक से जीपीओ और पटना जंक्शन की तरफ कोई वाहन नहीं चलेंगे। पटना जंक्शन गोलम्बर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। गोरियाटोली और करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जाएंगे। बुद्धमार्ग में फ्लाई ओवर के नीचे भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगा। वीरचन्द पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रेल यात्रियों के वाहनों को बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी के उपर से करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन जाने दिया जाएगा। प्रसाद लेकर श्रद्धालु आर ब्लॉक से महावीर मंदिर जाएंगे।

रामनवमी आज : मंदिरों में आधी रात से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चारो ओर जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे की गूंज

डेस्क : आज 6 अप्रैल रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बीते शनिवार की आधि रात दो बजे राजधानी पटना के महावीर मंदिर के कपाट खोल दिए गए। जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। शाम पांच बजे से ही कतार में लगे श्रद्धालुओं ने गर्भ गृह में विराजमान हनुमान जी के दोनों विग्रहों के दर्शन किए।

इससे पूर्व हनुमान जी के विग्रहों और रामदरबार की जागरण आरती हुई। पंक्तिवद्ध भक्तों ने अपने आराध्य को प्रसाद व फूल अर्पित किए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर का नजारा देखने लायक था।

वहीं आज रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से रामनवमी का जुलूस दोपहर बाद निकलेगा, जो डाकबंगला होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगा। दुर्गापूजा समितियों की ओर से भी जुलूस का आयोजन किया गया है। नेहरू पथ, अशोक राजपथ, गांधी मैदान, दीघा- गांधी मैदान रोड, कंकड़बाग से जुलूस अधिक आने की संभावना है। डाकबंगला चौराहे पर 14 वरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मुख्य मंच बनाया गया है, जहां गीत-संगीत का कार्यक्रम होना है।

रामनवमी को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती

डेस्क : आज 6 अप्रैल रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद रामनवमी पर्व के मद्देनजर राज्य में कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। शरारती तत्व और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में 50 कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) और 12 कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।

पुलिस मुख्यालय ने इसके अलावा करीब सात हजार पुलिस प्रशिक्षु और होमगार्ड की भी ड्यूटी लगाई गई है। रामनवमी शोभायात्रा गुजरने वाले रास्तों पर अस्थायी कैमरे लगाये गये हैं। पटना समेत कई जिलों में ड्रोन से भी जुलूसों की निगरानी की व्यवस्था है। भीड़ प्रबंधन को लेकर भी विशेष इंतजाम किये गये हैं।

राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम और सोशल मीडिया यूनिट के माध्यम से भी अराजक और उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जा रही है। विगत वर्षों में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटनाओं को देखते हुए सभी जिलों को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया है। शनिवार से ही जिला मुख्यालय से लेकर पुलिस मुख्यालय तक के कंट्रोल रूम सक्रिय हो गये हैं। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। पुलिस मुख्यालय ने जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाने और भावनाएं भड़काने वाले गाने बजाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

वहीं राजधानी पटना में रामनवमी पर सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस ने पुख्ता तैयारी है। तीन किमी में करीब 300 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही राजधानी में 25 सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनियों सहित 800 अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। पुलिसकर्मियों को शनिवार रात से ही इलाके में मुस्तैद कर दिया गया। झांकी गुजरने वाले रास्ते पर पुलिसकर्मियों को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि असमाजिक तत्वों पर क्यूआरटी टीम नजर रखेगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि राजधानी में दर्जनों झाकियां निकाली जाएंगी। बताया कि करीब 388 स्थानों पर 503 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम पर वीडियोग्राफी व सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।

चौक-चौराहे के चारों ओर भीड़ पर नियंत्रण के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जेपी भवन के पास अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहीं पर मेडिकल और फायर ब्रिगेड की टीम रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएमसीएच और न्यू गार्डनर रोड अस्पताल को अलर्ट रहने को कहा गया है। आयकर गोलंबर और आर ब्लॉक चौराहे के पास भी एक एक मेडिकल टीम और फायर ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे। गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती हुई है। राजवंशीनगर हनुमान मंदिर के पास अधिकारियों की तैनाती की गई है।

जमीन के लिए रिश्ते का खून, छोट भाई ने अपने ही बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला

डेस्क ; बिहार के बेगुसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। मामला लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर स्थित रेलवे लाइन के नजदीक की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी व्याप्त है।

मृतक की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है, जो कि लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव का ही रहने वाला था। उसकी पत्नी ने यह आरोप लगाया है कि छोटे भाई ने ही बड़े भाई की हत्या की है और फिर शव को रेलवे लाइन के निकट फेंक दिया। दोनों के बीच जमीनी विवाद जारी था और उसने पूर्व में भी कई दफा बड़े भाई को जान से मारने की धमकी दी थी।

मृत युवक की पत्नी का कहना है कि वे लोग खगड़िया में सब्जी बेचने का काम किया करते हैं। “मुझे फोन पर खबर मिली कि आपके पति की मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद हम आनन-फानन में यहां पहुंचे तो पता चला कि उनकी हत्या हो चुकी है। मेरे पति के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। जिससे यह साफ़ होता है कि पहले उन्हें मारा-पीटा गया, फिर हत्या कर शव को रेलवे लाइन के निकट फेंक दिया गया”।

पीड़िता ने यह भी बताया कि हम सब किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण किया करते थे। जब इस घटना की सूचना लाखो थाना को दी गई तो प्रशासन ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया है।

बिहार के सरकारी स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया है। इस नए आदेश के मुताबिक, 7 अप्रैल 2025 से 1 जून 2025 तक पूरे राज्य के प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों का संचालन सुबह साढ़े छः बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक संचालित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी किया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नए टाइम टेबल के मुताबिक, सभी प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूल सुबह 6:30 बजे खुल जाएंगे। 6:30 बजे से 7:00 बजे तक प्रार्थना होगा। इसके बाद सुबह सात बजे से सात बजकर 40 मिनट पर पहली कक्षा संचालित की जाएगी। दूसरी घंटी 7:40 से 8:20 तक होगी, तीसरी घंटी 8:20 से 9:00 बजे तक होगी। इसके बाद 9:00 बजे से 9:40 बजे तक मध्यान्तर/ एमडीए का होगा।

9:40 से 10:20 तक चौथी घंटी, 10:20 से 11:00 बजे तक पांचवीं घंटी जबकि छठी 11:00 से 11:40 और आखिरी घंटी 11:40 से 12:20 तक होगी। वहीं 12:20 से 12:30 यानी 10 मिनट का समय हेडमास्टर के स्तर से शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए विषयों की समीक्षा, अगले दिन के लिए कार्य योजना एवं छात्रों को दिए गए गृह कार्य की समीक्षा एवं जांच के लिए होगी। इसके बाद स्कूलों की छूट्टी कर दी जाएगी।

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियो का तांडव, दिन-दहाड़े युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

डेस्क ; बिहार में पुलिस की लाख सतर्कता के बावजूद अपराध की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ऐसा लगता है कि उन्हें पुलिस और कानून का कोई खौफ नही रह गया है।

ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है। जहां सुल्तानगंज मस्जिद स्थित मरीन ड्राइव जेपी पथ पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।

बताया जा रहा है कि गांधी मैदान की ओर जाने के क्रम में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी है। सिर में गोली लगते ही युवक बीच सड़क पर गिर गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल युवक को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम शाहनवाज है। वो आज शुक्रवार को पटना सिटी के सुल्तानगंज मस्जिद स्थित जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर अपने स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। उसी दौरान उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराने की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं घटना की पीछे के कारणों और घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी यह कुख्यात, बिहार के साथ-साथ यूपी पुलिस कर रही थी तलाश

डेस्क ; बिहार के औरंगाबाद पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की पुलिस ने 50 हजार के इनामी कुख्यात राकेश गिरी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कुख्यात अपराधी की बिहार और उतर प्रदेश के मोस्टवांटेड अपराधियों में शामिल है और दोनो राज्यों की पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।

औरंगाबाद एसी अम्बरीष राहुल ने आज इस बात की जानाकारी देते हुए बताया कि औरंगाबाद के टॉप-10 में नंबर वन के कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूपी और बिहार की पुलिस ने उसे सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार अपराधी राकेश गिरि उर्फ बाबा औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के अंकोरहा गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे मदनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से असलहें भी बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि नबीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा सोनौरा पैक्स के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को 30 नवंबर को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के उद्भेदन के लिए औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। मामले में एसआईटी ने पूर्व में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

गिरफ्तार राकेश गिरि समेत तीन अपराधियों के घरों की कुर्की भी की थी। इसके बावजूद राकेश गिरि पुलिस की नजरों से बचता-बचाता भागा फिर रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना मिल कि कुख्यात अपराधी राकेश गिरि किसी बड़े अपराध को अंजाम देने मदनपुर आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और कुख्यात अपराधी को मदनपुर थाना क्षेत्र में देव-मदनपुर पथ पर आंजन मोड़ चौराहा के पास धर दबोचा है।

जांच के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, एक वाई-फाई डोंगल, एक पिट्ठू बैग और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद राकेश गिरि ने पुलिस के समक्ष पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह हत्याकांड समेत विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तारी के बाद राकेश गिरि को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वक्फ बिल का समर्थन से जदयू मे मचा घमासान, एक के बाद एक मुस्लिम नेता दे रहे इस्तीफा

डेस्क ; विपक्ष के पुरजोर विरोध के बीच संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन बिल पास हो चुका है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। इधर वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी मुसलमानों के निशाने पर है। शिया धर्म गुरु और मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि मुस्लिम समुदाय को धोखा दिया जा रहा है। नीतीश कुमार ने गद्दारी की है, और मुस्लिम इसे कभी नहीं भूलेंगे। ऐसे लोगों को सजा मिलेगी, ताकि वे फिर कभी गद्दारी नहीं करेंगे।

वहीं इस बिल का समर्थन कर जदयू मे घमासान मचा हुआ है। जदयू के मुस्लिम नेता लागातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के बाद जेडीयू से मुसलमान नेताओं का मोह भंग होने लगा है। पार्टी द्वारा बिल का समर्थन करने के बाद मुस्लिम नेता जेडीयू से किनारा करने लगे हैं। इसके विरोध में पार्टी के मुस्लिम नेता इस्तीफा दे रहे हैं। इस बिल पर नीतीश कुमार के स्टैण्ड को लेकर जनता दल यूनाईटेड (JDU) में नाराजगी है। पार्टी में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। डॉ कासिम अंसारी और मोहम्मद शाहनवाज मलिक के बाद एक और मुस्लिम नेता ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है।

जदयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि-वक़्फ़ संसोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है।

मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने पत्र में आगे लिखा है कि-'मुझे कभी अनुमान नहीं था कि जेडीयू वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। और जल्द ही जेडीयू में व्यापक असंतोष के कारण भगदड़ भी मचने वाली है।'

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक सुदीश हत्याकांड मामले में दो शूटरों को दबोचा

डेस्क ; पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले दिनों राजीव नगर थाने के नंदनपुरी स्थित सुनीता विनोद अपार्टमेंट के समीप ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक सुदीश कुमार उर्फ चुनचुन की गोली मारकर हत्या के मामले में दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शाहपुर थाने के हबसपुर गांव निवासी मुकेश कुमार और दानापुर के भट्ठा मोड़ निवासी राम विष्णु कुमार उर्फ गिन्नी को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल, दो डोंगल बरामद की है।

एसडीपीओ -2 (विधि व्यवस्था) दिनेश कुमार पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हत्या में प्रयोग की गई पिस्टल की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि रुपये के लेन देन में सुदीश की हत्या कराई गई थी। उनके करीबी अखिलेश कुमार ने उसकी हत्या के लिए गिन्नी और मुकेश को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। दोनों शूटरों को एक लाख रुपये एडवांस दिया गया था।

घटना के दिन अखिलेश लाइनर की भूमिका में था और वह सुदीश की कार का पीछा कर रहा था। जब कार सुनीता विनोद अपार्टमेंट के पास पहुंची तो वहां पहले से मुकेश और गिन्नी घात लगाकर बैठे थे। घटना के सात दिनों के अंदर अखिलेश को गिरफ्तार किया गया तो उसी ने इन दोनों शूटरों का नाम बताया था। इसके बाद छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।