रामनवमी आज : मंदिरों में आधी रात से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चारो ओर जय श्रीराम जय हनुमान के जयकारे की गूंज
डेस्क : आज 6 अप्रैल रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बीते शनिवार की आधि रात दो बजे राजधानी पटना के महावीर मंदिर के कपाट खोल दिए गए। जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। शाम पांच बजे से ही कतार में लगे श्रद्धालुओं ने गर्भ गृह में विराजमान हनुमान जी के दोनों विग्रहों के दर्शन किए।
![]()
इससे पूर्व हनुमान जी के विग्रहों और रामदरबार की जागरण आरती हुई। पंक्तिवद्ध भक्तों ने अपने आराध्य को प्रसाद व फूल अर्पित किए। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी के दो विग्रहों वाले महावीर मंदिर का नजारा देखने लायक था।
वहीं आज रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से रामनवमी का जुलूस दोपहर बाद निकलेगा, जो डाकबंगला होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगा। दुर्गापूजा समितियों की ओर से भी जुलूस का आयोजन किया गया है। नेहरू पथ, अशोक राजपथ, गांधी मैदान, दीघा- गांधी मैदान रोड, कंकड़बाग से जुलूस अधिक आने की संभावना है। डाकबंगला चौराहे पर 14 वरीय मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मुख्य मंच बनाया गया है, जहां गीत-संगीत का कार्यक्रम होना है।
Apr 06 2025, 09:50