गृहकर में डिजिटल छूट के नाम पर जनता से धोखा : मुकेश सिंह चौहान
![]()
-- कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- नगर निगम के फैसले से जनता की जेब पर सीधा हमला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने लखनऊ नगर निगम द्वारा गृहकर में दी जा रही छूट में कटौती को लेकर भाजपा की स्थानीय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस निर्णय को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि यह जनता की जेब पर सीधा हमला है, जिससे भाजपा सरकार अपने राजनीतिक हित साधना चाहती है।
चौहान ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने भाजपा के इशारे पर कार्य करते हुए डिजिटल और नकद भुगतान पर मिलने वाली छूट में कटौती की है, जिससे लखनऊ के नागरिकों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
-- छूट में किस तरह की गई कटौती?
पार्षद चौहान ने बताया कि इस वर्ष: अप्रैल में डिजिटल भुगतान पर छूट 10 प्रतिशत और नकद पर 8 प्रतिशत थी, मई में इसे घटाकर क्रमशः 8 प्रतिशत और 6 प्रतिशत,
जबकि जून में सिर्फ 5 प्रतिशत और 4 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्षों में अप्रैल से जुलाई तक 10 प्रतिशत और अगस्त से दिसंबर तक 5 प्रतिशत की छूट दी जाती थी, जिसे अब बिना ठोस कारण के कम कर दिया गया है।
-- नगर निगम पर पारदर्शिता की अनदेखी का आरोप
मुकेश सिंह चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि बजट 2025-26 की कार्यकारिणी बैठक में इस निर्णय को भाजपा सरकार के दबाव में लिया गया और नगर निगम ने जानबूझकर प्रेस नोट में इस कटौती की जानकारी नहीं दी। उन्होंने इसे पारदर्शिता की घोर अवहेलना बताया।
-- सदन में होगा विरोध, महापौर से लगाई रोक की मांग
चौहान ने स्पष्ट किया कि कार्यकारिणी का निर्णय अंतिम नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी बजट सदन में इस जनविरोधी निर्णय का कड़ा विरोध करेगी और मांग करेगी कि पिछले वर्षों की तरह छूट को बहाल किया जाए।
मुकेश सिंह चौहान ने महापौर से मांग की है कि वह कार्यकारिणी के इस निर्णय पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी करें और जब तक बजट सदन में अंतिम निर्णय न हो, तब तक पूर्ववत छूट को लागू रखा जाए।
-----------------------
Apr 05 2025, 19:29