भदोही में 9.65 करोड़ से संस्कृत काॅलेज की बदलेगी तस्वीर,100 बेड का छात्रावास और कई क्लास रुप का कराया जाएगा निर्माण
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जर्जर एवं बदहाल श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय ज्ञानपुर की जल्द ही तस्वीर बदलेगी। इसके पुर्ननिर्माण के लिए शासन ने 9.65 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है। जीआईसी के समीप सौ बेड का छात्रावास और महाविद्यालय परिसर में कक्षाओं का निर्माण कराया जाएगा। कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया गया है। नए सत्र से इसके निर्माण की कवायद शुरू हो जाएगी। सूबे में संस्कृत राजकीय महाविद्यालय सिर्फ दो हैं। इसमें एक चंदौली और दूसरा भदोही में स्थित है।
करीब सात दशक पूर्व पुलिस लाइन के समीप श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की गई। इसमें कई जिले के विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते, लेकिन जैसे-जैसे वित्तविहीन और वित्तपोषित विद्यालय खुले इसमें छात्रों की संख्या कम हो गई। पूर्ववर्ती सरकारों की तरफ से ध्यान न देने से संस्कृत महाविद्यालय की हालत जीर्णशीर्ण हो गई। सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो संस्कृत विद्यालयों की दशा सुधारनी शुरू हुई। माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों को जहां विविध संसाधनों के जरिए सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है।
वहीं राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के निर्माण को लेकर भी गंभीरता दिखाई है। श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने के प्रयास में सौ बेड के छात्रावास के निर्माण के साथ ही कक्षाओं के निर्माण की योजना बनाई गई है। राजकीय महाविद्यालय में कक्षा नौ से लेकर शास्त्री तक की कक्षा में 52 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। छात्रावास के साथ कक्षाओं का निर्माण हो जाने से जहां उन्हें आवासीय सुविधा हासिल होगी तो शिक्षण कार्य करने में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
श्री काशिराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के पुर्ननिर्माण के लिए 9.65 करोड़ स्वीकृत हुआ है। निर्माण कार्य का जिम्मा कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को दिया गया है। नए सत्र से इसकी निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अंशुमान, डीआईओएस भदोही
Apr 04 2025, 16:44