बक्फ संशोधन बिल पर झामुमो ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर साधा निशाना
झारखंड में बक्फ बोर्ड की एक इंच की भी संपत्ति पीएम और उनके करीबी हाथों में नहीं जाने देंगे - JMM
रांची : लोकसभा में बुधवार देर रात वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पारित हो गया है। इस विधेयक पर पूरे दिन बहस चलती रही। विपक्षी दलों ने इस दौरान सदन में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। आज वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया गया। बता दें कि राज्यसभा में बिल को लेकर चर्चा चल रही है।
राज्यसभा में विपक्ष के सांसद विरोध कर रहे हैं वही झारखंड में कांग्रेस के साथ अब झारखंड मुक्ति मोर्चा भी इस विधायक को लेकर विरोध प्रकट कर रही है। आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश की जनता रोजगार, मंहगाई पर सवाल कर रही है तो केंद्र सरकार इसे भटकने के उद्देश्य से इस बिल को पेश कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका के सामने हमारे नेता नतमस्तक होकर आए हैं और उससे ध्यान भटकाने के लिए बक्फ बिल है। हमने लोकसभा में भी विरोध किया,राज्यसभा में भी विरोध करेगें।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि यह जमीन से जुड़ा मामला है इसलिए केंद्र सरकार को राज्य से विचार करना चाहिए था। राज्य की सहमति के बैगर कोई कानून लागू नहीं होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी के लहजे से कहा कि झारखंड में बक्फ बोर्ड की एक इंच की भी संपत्ति पीएम और उनके करीबी के हाथों में नहीं जाने देंगे। देश में आपसी सौहार्द बना रहे, इसे बिगाड़ने का प्रयास न करे।देश में नाइंसाफी किसी के साथ न हो।
Apr 03 2025, 21:04