दुमका : ए एन कॉलेज के पास से 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त, 15 दिनों में 16 गिरफ्तार
दुमका : झारखण्ड के दुमका में सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दुमका जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ए0 एन0 कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन मकान में मंगलवार को साइबर ठगी की योजना बनाते वक्त इन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 12 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 12 हजार रूपये नगद सहित अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में से अधिकांश पढ़े लिखे युवा है। पुलिस ने फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा फर्जी कस्टमर केयर और फर्जी एपीके फ़ाइल बनाकर साइबर ठगी की जाती थी। पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि इन अपराधियों द्वारा अब तक कितने लोगों से ठगी की गयी है।
कहा कि मंगलवार को कॉलेज के पास निर्माणाधीन मकान में इन अपराधियों द्वारा गैंग बनाकर साइबर ठगी की योजना बनाये जाने की सूचना पुलिस को मिली। मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सैय्यद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर सभी साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया।
बता दें कि बीते 15 दिनों में पुलिस ने दुमका जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से अब तक करीब 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि नंदन सिंह, रविशंकर, रौशन कुमार एवं निरंजन कुमार, सअनि बबन प्रसाद सिंह एवं विनीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 03 2025, 18:54