महिलाओं की सुरक्षा को दें प्राथमिकता : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बुधवार को माता ललिता देवी मंदिर का दौरा कर दर्शन-पूजन किया और मंदिर परिसर की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका मिश्रिख को सख्त निर्देश दिए कि परिसर की स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर प्रांगण में सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने  नगर पालिका को सख्त निर्देश दिए कि नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए और मंदिर परिसर में कहीं भी गंदगी नजर न आए।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंदिर परिसर में स्थापित सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी कैमरे सुचारू रूप से काम करें। उन्होंने निर्देश दिया कि मॉनिटरिंग सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाया जाए और संदेहास्पद गतिविधियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने मंदिर परिसर में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालु महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में निरंतर गश्त लगाई जाए और सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक कदम उठाए जाएं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि मंदिर परिसर के आसपास किसी भी तरह की गंदगी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका मिश्रिख से कहा कि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने स्थानीय दुकानदारों और ठेले वालों को भी निर्देश दिए कि वे सफाई का विशेष ध्यान रखें और मंदिर के पास किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाएं।

जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच की जाए और उनकी कार्यप्रणाली को सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी मिश्रित शैलेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने जिलाधिकारी को मंदिर की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी और सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मंदिर की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

जिलाधिकारी के इस निरीक्षण से श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे मंदिर की व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार होगा। स्थानीय लोगों ने भी जिलाधिकारी से आग्रह किया कि मंदिर परिसर में पीने के पानी की व्यवस्था और बैठने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विस्तार किया जाए।

इस निरीक्षण के बाद मंदिर परिसर में सुधारात्मक कदम उठाए जाने की उम्मीद बढ़ गई है। प्रशासन की सख्ती से अब मंदिर की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल सकता है।

नैमिषारण्य तीर्थ विकस के लिए प्रमुख सचिव ने दिए अहम निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह, नैमिषारण्य में संपन्न हुई, जिसमें पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान नैमिषारण्य के प्रमुख स्थलों जैसे ललिता देवी मंदिर, चक्रतीर्थ और कॉरिडोर के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कल्ली चौराहे से नैमिषारण्य तक आने वाले मुख्य मार्ग के सुधार और विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने कार्यों की गति बढ़ाने और उन्हें तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही गोमती नदी के राजघाट से रुद्रावर्त तक नौका संचालन को बढ़ावा देने और जलमार्ग को सुगम बनाने की योजनाओं पर विचार किया गया। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हेलीपैड मार्ग के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। भूमि संबंधी मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिग्रहीत भूमि का मुआवजे का भुगतान मानक के अनुसार समय सीमा में कराया जाए। भविष्य में नैमिषारण्य आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क, जलमार्ग और हवाई मार्ग को आपस में जोड़ने की योजना पर बल दिया गया। इसके अलावा, तीर्थ क्षेत्र में स्वच्छता, बिजली, पानी और विश्राम स्थलों जैसी आधुनिक सुविधाओं के विस्तार पर भी चर्चा हुई।

इस बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपनिदेशक पर्यटन कल्याण सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। सभी अधिकारियों ने नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित आध्यात्मिक स्थल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाएं मिल सकें और क्षेत्र का धार्मिक एवं पर्यटन महत्व और अधिक बढ़ सके।तत्पश्चात प्रमुख सचिव ने नैमिषारण्य में हैलीपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं संबंधित को निर्देशित किया कि हैलीपेड के अन्दर एवं बाहर निर्देश तालिका लगायी जाये, जिससे आने जाने वाले लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुये कहा कि हैलीपेड के परिसर में कम ऊंचाई वाले पेड़ पौधे ही लगाये जायें। उन्होंने कहा कि मेन रोड पर पेड़ पौधे लगाये जाये और जो पेड़ पौधे पहले से लगे हुये हैं, उनको बचाये रखने हेतु विशेष उपाय किये जायें।

उन्होंने प्रस्तावित वेदारण्य और वेद विज्ञान केन्द्र का भी निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को दिये। डोरमेट्री के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने संबंधित को निर्देशित किया कि डोरमेट्री के चारो ओर पेड़ पौधे लगाये जायें। साथ ही संबंधित को निर्देशित किया कि नक्शे के अनुसार ही कार्य किये जायें तथा जो कार्य नक्शे के विपरीत हैं उन्हें हटवाते हुये नक्शे के अनुसार ही बनवाया जाये। ध्रुव तालाब का निरीक्षण करते हुये निर्देशित किया कि तालाब की साफ-सफाई निरन्तर की जाये तथा तालाब के अन्दर कमल के पौध लगाये जायें।

तालाब के आस-पास खाली स्थान पर आवलें जैसे फलदार वृक्ष लगाये जायें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि ध्रुव तालाब के परिसर में यात्रियों के बैठनें हेतु समुचित व्यवस्था की जाये और जो भी नाले खुले हुये हैं उन्हें ढका जाये। ध्रुव तालाब के बाहर खाली पड़ी जगह को पार्किंग में बलदने हेतु निर्देशित किया। राजघाट के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने काराये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुये सत्संग भवन को भी देखते हुये उसमें लगे हुये उपकरणों की कम्पनियों के बारे में जानकारी लिया।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

तहसील समीक्षा योजना बैठक का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तहसील समीक्षा योजना बैठक का किया गया आयोजन, बैठक में विद्यार्थी परिषद को और अधिक मजबूत बनाने और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़ने की बनाई गई रणनीति। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तहसील समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में जिले के जिला संगठन मंत्री ऋषभ कात्यान ने प्रतिभाग किया। तहसील समीक्षा योजना बैठक में आगामी कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई व पदाधिकारीयों को दायित्व सौंप गए। बैठक में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित नाग, तहसील संयोजक विकास मौर्य, शाहपुर नगर इकाई के नगर अध्यक्ष राजकुमार गौतम, लहरपुर के नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, तहसील के कार्यकर्ता विकास शर्मा, अरुण कुमार, शिवम वर्मा, राज शुक्ला, आमोद अवस्थी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक का सम्मान एवं विदाई समारोह का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में बुधवार को शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक का सम्मान एवं विदाई समारोह का किया गया आयोजन, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने की। इस मौके पर हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी आलोक वर्मा आजाद सहित भारी संख्या में ग्रामीण व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जुबेर वारिस ने किया।इस मौके पर विगत 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने वाले संकुल शिक्षक अनवर अली को उनकी शैक्षिक गतिविधियों और महत्व पूर्ण योजनाओं एवं राष्ट्रीय अभियानो में सराहनीय कार्य करने के लिए अंगवस्त्र भेंटकर, फूल माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विधालय प्रबंधन समिति के गुलाली ने उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, अपने कार्यक्षेत्र में सम्मान जनक स्थान प्राप्त करना कोई विशेष उपलब्धि नहीं है, बल्कि उस पर लम्बे समय तक बने रहना बड़ी चुनौती होती है,शिक्षक अनवर अली ने अपने कार्य और व्यवहार से शिक्षक समाज में जो पहचान बनाई है वह कम लोगों को नसीब होती है।हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप ने कहा कि शिक्षक बच्चों को सिर्फ पढ़ना-लिखना ही नहीं सिखाता बल्कि बेहतर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,शिक्षक अनवर अली ने शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों और योजनाऔं को जन जन तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है।

शिक्षक नेता आलोक वर्मा आजाद ने शिक्षक अनवर अली द्वारा साक्षरता अभियान को उत्तर प्रदेश में विशेष पहचान दिलाने में उनके द्वारा किए गए प्रयासों की चर्चा की। इस मौके पर शिक्षक रामचन्द्र वर्मा, ममता वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, मोहम्मद आमिर दीपक कुमार पटेल, अखिलेश कुमार राजेश कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के इंचार्ज हेडमास्टर सरोज कुमार वर्मा ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकों और अभिभावकों ने सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक अनवर अली कों उनकी शैक्षिक सेवाओं को लेकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

नवरात्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर हाई-लेवल बैठक हुई, जिसमें सख्त निर्देश दिए गए कि नवरात्र के दौरान जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। डीएम ने जिले के सभी उपजिलाधिकारी और सभी क्षेत्राधिकारियों को आदेश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।

अपराधियों पर कड़ी नजर, ड्रोन से निगरानी

जनपद के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर कोई पूर्व अपराधी या अराजक तत्व गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले व उपद्रवियों पर सीधी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है। भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को सीधे कानूनी शिकंजे में लिया जाएगा। साइबर सेल को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है, और यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

सड़कों पर उतरेगी फोर्स, हर इलाके में गश्त

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने स्पष्ट किया कि जिले में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कस्बों में लगातार गश्त बढ़ाई जाएगी और उपद्रवियों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस ने अशांति फैलाने वालों की सूची तैयार कर ली है, और इन पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी।

कहीं भी अनावश्यक भीड़ नहीं, हर गतिविधि पर नजर

जिलाधिकारी ने साफ कहा कि अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। धार्मिक स्थलों और बाजारों में भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व प्रशासन हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखेगा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

सख्त चेतावनी: गड़बड़ी की तो सीधा एक्शन

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे कोई भी हों। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जिले में किसी भी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक घायल

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी। वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जबकि घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया में इलाज चल रहा है। युवकों के घर वालों को सूचना दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके के सीतापुर-गोला मार्ग पर पारा मोड़ के निकट मंगलवार की भोर उत्तराखंड के चम्पावत जिले में स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने जा रहे तीन श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक घायल हुए श्रद्धालु का इलाज सीएचसी ऐलिया में चल रहा है। पुलिस को तलाशी के दौरान मिले पहचान पत्र के आधार पर मृतकों कि शिनाख्त आशीष (28) पुत्र अवधनाथ निवासी दतौली थाना जहांगीराबाद जिला बाराबंकी, गौरव (28) पुत्र राकेश निवासी मकरंदपुर थाना जैतीपुर शाहजहांपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल अभिषेक पुत्र रामगोपाल निवासी तिवारीपुर तिलोकापुर थाना जहांगीराबाद बाराबंकी का इलाज चल रहा है। अभिषेक ने बताया कि किराये की गाड़ी लेकर माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें मेरे दोस्त आशीष व गाड़ी चालक गौरव की मौके पर ही मौत हो गयी है। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

नगर मंडल अध्यक्ष विनीत जायसवाल एवं जिला प्रतिनिधि पद हेतु विमला मौर्य को निर्वाचित घोषित किये जाने हर्ष

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडे की संस्तुति पर नागेंद्र गुप्ता जिला चुनाव अधिकारी ने विधानसभा 148 लहरपुर के नगर मंडल अध्यक्ष विनीत जायसवाल एवं जिला प्रतिनिधि पद हेतु विमला मौर्य को निर्वाचित घोषित किए जाने पर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े अबीर गुलाल उड़ा कर जमकर होली खेली और फूलों से लादकर नगर अध्यक्ष विनीत जायसवाल का भव्य स्वागत किया।

ज्ञातव्य है कि विनीत जायसवाल भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष थे जिन्हें भाजपा का नगर मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया है,उनके नगर मंडल अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आवास मोहल्ला टांडा सालार में जाकर उन्हें बधाइयां दी और मुंह मीठा कराया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाया और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जय श्री राम के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया । इस मौके पर प्रमुख रूप से देवेश अवस्थी, राजेंद्र यादव, पंकज यादव, मुन्ना लाल द्विवेदी, राहुल द्विवेदी, उमंग मेहरोत्रा, भगवानदीन केवट, नीरज द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, आलोक जायसवाल, सूरज जायसवाल, सूर्यांश सैनी अभिषेक गुप्ता, मनीष नाग, मयंक टंडन, अमित पाठक, रामे बाजपेई, श्री नारायण मेहरोत्रा, वीरेंद्र पुरी, आलोक द्विवेदी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

*एस आर पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड का वितरण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के शिक्षण संस्थान एस आर पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने रिपोर्ट कार्ड वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि परीक्षा में सफलता आपकी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने इस मौके पर सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं से और अधिक लगन से विद्या अध्ययन की अपील की।

परीक्षा फल वितरण के विशिष्ट अतिथि पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद व डॉ आर एस मिश्रा ने सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया, परीक्षा फल पाकर बच्चों व अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की सचिव रानी रमा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद मिश्रा ने विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा से अभिभावकों को अवगत कराया और आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वीरेंद्र कपूर, श्री नारायण मेहरोत्रा, हरगोविंद पुरी, हरीश रस्तोगी, उमाशंकर, संतोष कश्यप मोइन खान सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष के द्वारा रोजा इफ्तार का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के चिक्की टोला में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष के द्वारा रोजा इफ्तार का किया गया आयोजन। जिसमें भारी संख्या में रोजदारों ने हिस्सा लिया, रोजा इफ्तार में प्रमुख रूप से सपा विधायक अनिल वर्मा ने प्रतिभाग कर सभी को पवित्र माह रमजान और आने वाली ईद की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर मौजूद कारी इरशाद कहा कि, रोजदारो को इफ्तार कराना शबाब का काम है उन्होंने बताया कि, रोजा इफ्तार के दौरान रोजदारों द्वारा की जाने वाली दुआओं को अल्लाह जरूर कबूल करता है।

इस मौके पर सभी रोजदारों ने दुनिया और मुल्क में अमन शांति खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, इस तरह के आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द और एकता बढ़ती है और सभी समुदायों के बीच प्रेम व सद्भाव बढ़ता है और समाज में एकजुटता आती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कौशलेंद्र सिंह जाबिर खान सुएब खां, डॉ इस्माइल, अनीस अहमद, मंसूर अंसारी, लल्लन खां, रिजवान, दिलशाद बेग, बबलू अंसारी, अतुल वर्मा, भगीरथ मौर्य, राधेश्याम वर्मा, वारिस खां, इकलाख, जाबिर खां सहित भारी संख्या में रोजदार उपस्थित थे।

नवागन्तुक अधीक्षक ने ग्रहण किया कार्यभार

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। खैराबाद सीएचसी में नवागन्तुक अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर अधीक्षक का वहां पर तैनात चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

ज्ञात हो कि पूर्व में यहां तैंनात अधीक्षक डॉ आरएस यादव का संबद्धीकरण एनएचएम लखनऊ में कर दिया गया था। जिसके बाद से यहां अधीक्षक का पद रिक्त चल रहा था। इस पद के निर्वहन की जिम्मेदारी कार्यवाहक अधीक्षक डॉ अनिल पंकज को दी गयी थी। सीएमओ डॉ सुरेश कुमार ने अधीक्षक के पद पर यहां डॉ राहिल फरीद को तैनात किया है। डॉ राहिल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गुरुवार को डॉ राहिल का डॉ अनिल पंकज व बीपीएम अनुज तिवारी सहित सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।