25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, चोरी की बाइक व तमंचा बरामद
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाशअलीम उर्फ नन्हका को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में भदोही पुलिस टीम ने इस आपरेशन को अंजाम दिया। अलीम कुख्यात गिरोह का सदस्य था, जो मोबाइल और वाहन चोरी की घटनाओं में सक्रिय था। कुछ दिन पहले जाहिदपुर मार्ग पर एक राहगीर से मोबाइल लूट की वारदात हुई थी।
पुलिस ने इस समय में पहले ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास से चार मोबाइल, एक चोरी की अपाचे बाइक और अवैध तमंचा मिला था लेकिन, गिरोह का मुख्य सदस्य अलीम उर्फ नन्हका फरार था। उसे पकड़ने के लिए एसपी ने 25 हजार का इनामी घोषित किया था। आखिरकार पुलिस को मुखबिर से उसकी मौजूदगी की सूचना मिली और टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में अलीम ने बताया कि हरिस,अतीक अहमद, मकसूद और अर्श अली के साथ मिलकर वारदात करता था। गिरोह चोरी की बाइक का इस्तेमाल छिनैती में करता और कुछ गाड़ियों को बेच देता था। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई,जो उसके दाहिने पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब पुलिस पूरे गैंग के नेटवर्क को खंगाल रही है। एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Apr 03 2025, 16:58