प्राथमिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है "हमारा आंगन हमारे बच्चे " कार्यक्रम : जिला विद्यालय निरीक्षक
![]()
अमेठी। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी द्वारा विभा मैरिज लान गौरीगंज में जिला स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया । जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडे ने मुख्य अतिथि का बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मान किया । हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास क्षेत्र से चयनित बाल वाटिका तथा कक्षा एक और दो के निपुण बच्चों, नोडल शिक्षक , शिक्षण संकुल, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री को भी सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह छोटे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा । उन्होंने शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो और अभिभावकों से आवाहन किया कि वह बच्चों की समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करें । नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में कार्य करते हुए उत्तम परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी जी ने कहा कि हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य छोटे बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ना और उनकी बैद्धिक क्षमता का विकास करना है एसआरजी राकेश मिश्र ने कहा हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत गतिविधि आधारित शिक्षा से बच्चों की जिज्ञासा और रुचि बढ़ रही है । खेल-खेल में सीखने की इस पद्धति से बच्चे जल्दी और आसानी से सीख पा रहे हैं । जिससे उनके सोचने समझने की क्षमता विकसित हो रही है । कार्यक्रम में निपुण बच्चे जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें स्टेशनरी बैग और 500 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
Apr 03 2025, 10:51