माल ढुलाई में देशभर में लगातार तीसरी बार धनबाद रेल मंडल का पहला स्थान…
वर्ष 2024-25 में मार्च तक में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की आय अर्जित की है.
झा.डेस्क
धनबाद:धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मार्च तक में करीब 27 हजार करोड़ रुपये की आय अर्जित की है. इसमें सबसे अधिक कोयला ढुलाई होती है. आधुनिक उपकरणों और समय में उपलब्ध करायी जा रही रैक के कारण लोडिंग में धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर कायम है. यह पहली बार हो रहा है ऐसा नहीं है. 2022-23 से धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर बनी हुई है.
तीन साल से पहले स्थान पर काबिज है धनबाद मंडल
वित्तीय वर्ष 2022-23 में 171.29 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. जो एक वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल के किसी मंडल द्वारा की गई सर्वाधिक माल ढुलाई थी. बिलासपुर रेल मंडल ने 157.33 मिलियन टन हासिल कर दूसरा और खुर्दा रेल मंडल ने 155. 33 मिलियन टन हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया था. इसके बाद 2023-24 में 188.61 मिलियन टन माल ढुलाई कर दूसरी बार भी धनबाद रेल मंडल पहले स्थान पर था. वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में धनबाद मंडल द्वारा 158.70 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई थी, जो बिलासपुर मंडल द्वारा 159.55 मिलियन टन के बाद भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे अधिक माल लदान मंडल था. 2020-21 में भी धनबाद रेल मंडल ने भी 133.60 मिलियन टन का लक्ष्य हासिल किया था.
ये है लोडिंग प्वाइंट
झरिया एरिया में पाथरडीह, सिंदरी मार्शलिंग, कुसुंडा, कतरास, फुसरो, जरंगडीह, हजारीबाग टाउन, कत्कांशांडी और दुगदा, बरकाकाना एरिया में चैनपुर, पतरातु, रे, खलारी, टोरी-शिवपुर, मैकलुस्कीगंज, रीचुघुटा, गढ़वा रोड, राजहरा, बरका और भुरकुंडा, चौपन एरिया में कृष्णशीला, सिंगरौली, मेरालग्राम, बिल्ली, सिलाई बनवा, रेणुकुट और शक्ति नगर समेत अन्य है.
इन जगहों से होती है कोयला की लोडिंग
झरिया क्षेत्र मुख्य रूप से बीसीसीएल, सीसीएल, एनटीपीसी और आईआईएससीओ (चासनाला) को सेवा प्रदान करता है. करणपुरा क्षेत्र (बरकाकाना) और शिवपुर-टोरी क्षेत्र मुख्य रूप से सीसीएल और टिस्को को वेस्ट बोकारो को सेवा प्रदान करता है. सिंगरौली क्षेत्र (चोपन) मुख्य रूप से एनसीएल का कार्य करता है. गुड्स शेड से कोयला लोडिंग दुग्दा, बेरमो, बानादाग, बरकाकाना, कुजू, भुरकुंडा, कटकमसांडी, तोरी, कृष्णशिला, सिंगरौली, महदिया और सिंदरी मार्शलिंग है.
अन्य खनिजों व सामानों की लोडिंग और संबंधित स्टेशन
मेरालग्राम से बॉक्साइटभवनाथपुर से डोलोमाइट/चूना पत्थर
एसीसी-सिंदरी और पीडीएलएस/सलाईबनवा से सीमेंटवीएसटीपी, एचएसीजी, रिहंद
, कृष्णशिला और पिपराडीह से फ्लाई ऐश
हिंडाल्को (रेनुकुट) से लाल मिट्टीगरवारोड और रेनुकूट से कास्टिक सोडा (आदित्य बिड़ला केमिकल इंडिया लिमिटेड)
बिल्ली से पत्थर के चिप्स और गिट्टीसलाईबनवा से क्लिंकर
जेएसपीएल, पतरातू से स्टीलगढ़वा रोड और राजहुरा से बालू
Apr 03 2025, 09:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k