चिली के राष्ट्रपति ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, बोले-जियोपॉलिटिक्स में सबसे अहम खिलाड़ी
![]()
#chile_president_gabriel_boric_font_praised_pm_modi
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस बीच भारत दौरे पर आए चिली के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें जियोपॉलिटिक्स में एक ‘महत्वपूर्ण खिलाड़ी’ बताया।राष्ट्रपति बोरिक ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के हर नेता से बात कर सकते हैं।
भारत के भू-राजनीतिक रुख पर बोलते हुए चिली के राष्ट्रपति ने कहा, भारत विश्व में शांति के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी की आजकल एक अजीब स्थिति है कि वे दुनिया के हर नेता व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर सकते हैं। वे यूरोपीय संघ, ब्रिक्स या ईरान और ब्रिक्स में लैटिन अमेरिकी नेताओं समेत सभी से संपर्क कर सकते हैं, उन्हें अहम सुझाव दे सकते हैं। यह कुछ ऐसा है, जो अब कोई अन्य नेता नहीं कर सकता। आप आजकल भू-राजनीतिक माहौल में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।
चिली के राष्ट्रपति बोरिक 1 से 5 अप्रैल तक भारत के पहले दौरे पर हैं। बोरिक ने भारत में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार भी व्यक्त किया और कहा, मैं पहली बार राजकीय यात्रा पर आया हूं, मैं यहां मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, पिछले 16 वर्षों से चिली से कोई भी यहां नहीं आया है, और इन 16 वर्षों में भारत बहुत बदल गया है। उन्होंने कहा चिली भारत के साथ अपने संबंधों पर काम करना चाहता है। हमने कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।
पीएम मोदी के न्योते पर वह भारत आए बोरिक की यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करना है। मंगलवार को दोनों नेताओं में मीटिंग हुई। इसमें व्यापार, रक्षा, महत्वपूर्ण खनिज और स्वास्थ्य पर बातचीत हुई।
पीएम मोदी ने लैटिन अमेरिका को भारत का एक महत्वपूर्ण मित्र और साझेदार बताया। पीएम मोदी ने एक बयान में कहा था, भारत और चिली भले ही विश्व मानचित्र के अलग-अलग छोर पर हों, हमारे बीच विशाल महासागर हों, लेकिन प्रकृति ने हमें अनोखी समानताओं से जोड़ा है।
Apr 02 2025, 14:33