ई-रिक्शा और ऑटो के जरिये आज से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे
हाजीपुर
जिले के गैर सरकारी स्कूलों में चलने वाले ऑटो, ई-रिक्शा को एक अप्रैल से पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
विभाग ने बच्चों के लिए ऑटो को बताया असुरक्षित वाहन
विभाग ने बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल ले जाने और आने के लिए टेंपो का उपयोग करना पूरी तरीके से गलत बताया है। विभाग के द्वारा यह बताया गया कि टेंपो से बच्चों को ले जाने और ले आने के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए इस पर पूरी तरीके से बैन किया जाएगा। विभाग का कहना है कि टेम्पू चारों ओर से खुला रहता है। बच्चें गिर भी सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षित उपकरण नहीं है। किसी समय हादसा होने के बाद गंभीर परिणाम निकल सकते हैं। इसको लेकर टेंपो और ई-रिक्शा को पूरी तरीके से बैन किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई कारण विभाग ने गिनाए हैं।
परिवहन विभाग ने जिले के सभी गैर सरकारी स्कूलों से मांगी वाहनों की सूची
बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से स्कूलों में टेम्पू का उपयोग किया जाता है।दूसरी ओर विभाग से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला परिवहन विभाग ने जिले में स्कूलों की सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्कूलों का सर्वे भी कराया जाएगा कि स्कूलों में किन-किन प्रकार के वाहन चल रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर क्या-क्या साधन और संसाधन वाहन में मौजूद हैं। जिले के कई स्कूलों में टेंपो और ई-रिक्शा बच्चों ढोने का काम किया जा रहा है। विभाग ने स्कूल में उपयोग करने के लिए टेंपो को पूरी तरीके से असुरक्षित बताया है।
टैक्स बाकी है तो सर्वक्षमा योजना में हों शामिल
परिवहन विभाग ने स्कूलों में संचालित होने वाले बसों की सूची तैयारी करने को लेकर स्कूलों से संपर्क साधा है। विभाग के अनुसार जिन जिन स्कूलों के वाहनों का टैक्स बाकी है। उनके लिए सर्वक्षमा योजना चलाया जा रहा है। सर्वक्षमा योजना में कई वाहन मालिकों ने अपने वाहन का टैक्स भी भरा है। लेकिन कई स्कूल के तरफ से अब तक टैक्स नहीं जमा किया गया है। इसको लेकर परिवहन विभाग स्कूल संचालक को नोटिस करेगा और कार्रवाई करते हुए बस को जप्त करने का काम करेगा।
![]()
Apr 02 2025, 13:21