आरपी इंटरनेशनल अकादमी के अध्यक्ष के सी यादव ने मासूमों को तिलक लगाकर नए सत्र का किया शुभारंभ
![]()
संतकबीरनगर । ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना और नए शैक्षणिक सत्र में अपने कैरियर को बुलंदी के शिखर पर पहुंचाने के नौनिहालों के संकल्प के साथ ही मंगलवार को महुली स्थित आरपी इंटरनेशनल एकेडमी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शिक्षण कार्य का आगाज हुआ। आरपी ग्रुप के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव 'केसी' और प्रिंसिपल राजकुमार ने सभी छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को नए लक्ष्य का संकल्प दिलाया। नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन स्कूल पहुंचे नौनिहालों का गेट पर ही चंदन तिलक और पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ।
नौनिहालों को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव ने कहा कि बीते शैक्षणिक सत्र में टीचर्स और नौनिहालों ने अपने संयुक्त परिश्रम की बदौलत बेहतर परिणाम हासिल किया। अब नए सत्र में खुद को स्वफलता की बुलंदी पर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा।आज से ही अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होकर इस प्रतिस्पर्धी युग में सफलता का आयाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी नौनिहालों को प्रत्येक दिन अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर सफलता की बुलंदी पर पहुंचने के जज्बे के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ अभिभावकों को भी संस्थान के इस संकल्प में साथ खड़े रहने की सलाह दिया। श्री यादव ने विद्यालय परिवार को नए सत्र के प्रारंभ की बधाई देते हुए बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।
प्रिंसिपल राजकुमार ने कहा कि गुणवत्ता परक और अनुशासित शिक्षा के लिए संस्थान में संसाधन और माहौल की कोई कमी नहीं है। उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने विद्यार्थी को परिश्रम और अनुशासन की भट्ठी में तपा कर कुंदन बनाने वाला ही सफल और योग्य शिक्षक कहलाता है। उन्होंने प्रबंधतंत्र को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अपने योग्य टीचर्स की मदद से नौनिहालों की प्रतिभा को निखार कर इस सत्र में अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जायेगा। संस्थान के इस संकल्प को मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अभिभावकों से भी समुचित योगदान की अपेक्षा किया।
इससे पहले चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव और प्रिंसिपल राजकुमार के साथ ही सभी टीचर्स ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की आराधना करके संस्थान के संस्थापक स्व राम प्यारे यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। आरपी ग्रुप के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव के नेतृत्व में टीचर्स ने एकेडमी परिवार के नए सदस्यों को गुलाब भेंट करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान उप प्रधानाचार्य आरके मेनन, विद्याचरण यादव, कमल नारायन द्विवेदी, अजय गुप्ता, रमन यादव, जी.एस. यादव, रेनू यादव, विनीता, तसनीम, एंजल, जिम्मी, श्रेया, श्रद्धा, लक्ष्मी, नव्या यादव, रामजी मिश्र, श्याम चंद चौधरी, केपी सिंह, प्रवेश मोहन प्रजापति, श्रवण कुमार,अक्षय कुमार, अमन शर्मा,रत्नेश शर्मा, सत्येन्द्र यादव,विनोद चौधरी, राम मगन, घुरहु सहित सभी टीचर्स और अभिभावक मौजूद रहे।
Apr 02 2025, 10:05