गौरी देवी हास्पिटल संचालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

मेजा, प्रयागरा : जक्षेत्र में एक ऐसा हॉस्पिटल जो लगातार किसी न किसी कारनामे से सुर्खियों में बना रहता है, चाहे वह स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को गाली देना, पत्रकारों पर रौब झाड़ना, या लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना इसके लिए आम बात हो गई है। बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा उस पर मेहरबान बना हुआ है। सूत्रों की माने तो पैसे के दम पर स्वास्थ्य अधिकारी पुलिस महकमा उसके बस में जिसके चलते वह लोगों पर रौब झाड़ता फिरता है और सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही एक मामला रविवार को मेजारोड स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल में देखने को मिला। मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर निवासी रमेश सोनकर पुत्र दुखीराम के साथ दर्जन भर महिलाओं ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी उषा देवी के बच्चेदानी का आपरेशन कराने के लिए गौरी देवी अस्पताल में दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को भर्ती कराया था। उसी दिन उषा देवी का आपरेशन वहाँ के चिकित्सक एन के मण्डल (बंगाली) द्वारा किया दिया गया। एक नवंबर 2024 को उषा देवी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। उसी समय से उषा देवी का इलाज व दवा गौरी देवी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लगातार किया जाता रहा है। लेकिन उषा देवी को कोई भी आराम नहीं पहुंचा। पत्नी को आराम न मिलने पर दिनांक 27 मार्च 2025 को प्रयागराज स्थित चन्द्रा स्कैन प्राइवेट लिमिटेड में अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि उषा देवी के बच्चेदानी में इन्फेक्शन होने की वजह से फोड़ा हो गया है। 28 मार्च 2025 को पीड़ित पत्नी उषा देवी के इलाज में लापरवाही की शिकायत करने गौरी देवी अस्पताल में पहुंचा तो एन के मण्डल (बंगाली) व अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी दी गई। कहा गया कि यहाँ से भाग जाओ वरना हाथ पैर तुड़वा देंगे हम लोगों का सीएमओ के साथ-साथ कानून भी कुछ नहीं कर सकता। पीड़ित अपनी पत्नी उषा को अक्षय अस्पताल प्रयागराज में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहाँ पर उषा देवी की हालत गम्भीर बनी हुई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस तहरीर लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

डॉ रामजी प्रजापति संगठन के नए प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बनाए गए

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ -विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज मंडल के तत्वाधान में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन स्वागत ढाबा जारी बाजार में कार्यालय पर धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह पटेल केंद्रीय संयुक्त सचिव यमुना चव्हाड , प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र संजय राय तथा सम्मानित अतिथियों द्वारा दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसी बीच उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी बड़ा फेरबदल करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम जी प्रजापति को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाशंकर प्रजापति तथा केंद्रीय संयुक्त सचिव यमुना चव्हाड तथा अन्य प्रदेश संगठन के पदाधिकारीयों से विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामजी प्रजापति को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के प्रति निष्ठा तथा संगठन को आगे ले जाने के लिए डॉक्टर राम जी प्रजापति के कार्य अत्यंत ही सराहनीय हैं। संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री मिश्र ने कहा कि संगठन की प्रत्येक पदाधिकारी को अपने पत्रकारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और कम से कम उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का प्रयास करना चाहिए यही संगठन का धर्म है l उन्होंने सभी पत्रकारों से आवाहन किया कि अपनी मर्यादाओं में रहते हुए एवं अपनी गरिमा का ध्यान रखते हुए कार्य करना चाहिए जिससे पत्रकारिता की छवि ना बिगड़े बावजूद इसके हम पत्रकारों के मान स्वाभिमान एवं उनके सम्मान हेतु हमेशा दृढ़ संकल्पित रहेंगे हमारे पत्रकारों पर हम किसी भी प्रकार से आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता की बात कही तथा पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह दी। मुख्य अतिथि एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह पटेल ने भी पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की तथा उन्होंने आश्वासन दिया की संगठन के पत्रकारों के हित में जो भी होगा हम उसको करेंगे हम सदैव आपके साथ खड़े रहेंगे। मुख्य अतिथि रामकृष्ण सिंह पटेल ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा का प्रयागराज की धरती पर स्वागत एवं अभिनंदन भी किया तथा प्रयागराज में आने के लिए उनको धन्यवाद भी दिया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर प्रजापति ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आइडियल पत्रकार संगठन को हम भारत का सबसे मजबूत संगठन बनाएंगे जो सिर्फ और सिर्फ पत्रकारों की हितों की रक्षा करेगा उनके स्वाभिमान तथा उनके सामने आने वाली हर समस्याओं को निराकरण करने का प्रयास भी करेगा उन्होंने महाराष्ट्र से चलकर आए हुए वरिष्ठ पदाधिकारीयों का स्वागत किया। संस्था को मजबूती एवं गति प्रदान करने के लिए पत्रकार अंकित तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र संजय राय द्वारा संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए विधिवत पत्रकारों के हितों पर चर्चा की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि संगठन पूरे भारतवर्ष के 15 प्रदेशों में कार्य कर रहा है जो अन्य प्रदेशों में भी विस्तार कर रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भारतीय किसान यूनियन भानू राष्ट्रीय महासचिव डॉ 0 वी0के0 सिंह भारतीय किसान यूनियन भानू किसान प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह ने भी पत्रकारों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि हमारा किसान यूनियन भी आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा l पत्रकार देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है और इस चौथे स्तंभ के सुरक्षा हेतु संगठन को हमेशा तत्पर रहना चाहिए l वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक प्रमोद बाबू झा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्था के सभी पदाधिकारीयों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त करने का संगठन मंच का माध्यम भी बना तेज तर्रार पत्रकार अंकित तिवारी, मंडल अध्यक्ष प्रयागराज एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार लवलेश मिश्रा सहित कई पत्रकारों ने संगठन हित को प्राथमिकता देते हुए सभी सदस्यों को अनुशासन में रहने की सलाह दी गई तथा सभी को एकजुट होकर तथा मिलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामजी प्रजापति द्वारा सभी अतिथियों एवं आए हुए सभी पत्रकार साथियों एवं समाजसेवियों का अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के गले में फूल माला तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया तथा उन्हें संगठन के सभी सदस्यों द्वारा बधाई दी गई तथा अग्रिम कार्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई। यह कार्यक्रम जारी में एक निजी होटल के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख पदाधिकारीयों के साथ वीरेंद्र तिवारी, संगठन मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह,जय शंकर भास्कर , राजेश कुमार सिंह पटेल सुधांशु सिंह,दीपेश सिंह, अंजित कुशवाहा,डा राम कैलाश ,राम बहादुर ,मिठाई लाल सूरज,शशिकांत,सुधीर,संदीप कुशवाहा ,नरेंद्र मिश्रा,रोहन लाल , पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री राम सखा सिंह पटेल मिर्जापुर जिला अध्यक्ष ने किया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी आयोजकों का एवं मुख्य संचालक तथा सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए आभार भी व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, याचिकाकर्ताओं को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

- कोर्ट ने 2021 की बुलडोजर कार्रवाई को अवैध करार देते हुए मंगलवार को सुनाया फैसला

- एससी ने माना, नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर मकान गिराना गलत था और अवैध भी

प्रयागराज। 2021 में प्रयागराज में हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया। कोर्ट ने प्रयागराज डेवलपमेंट ऑथोरिटी को आदेश दिया कि वह पांच याचिकाकर्ताओं को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दे। कोर्ट ने यह भी कहा कि मुआवजा छह सप्ताह के भीतर दिया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई को अवैध और गलत ठहराते हुए कहा कि नोटिस मिलने के महज 24 घंटे के भीतर मकान गिराना संविधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन है। कोर्ट ने इसे एक गंभीर मामले के रूप में लिया और मुआवजे का आदेश दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

यह मामला उस समय की बुलडोजर कार्रवाई से जुड़ा है, जब राज्य सरकार ने पांच व्यक्तियों की जमीन को गैंगस्टर अतीक अहमद की संपत्ति मान लिया था, जिसके कारण एक वकील, एक प्रोफेसर और तीन अन्य लोगों के घरों को गिरा दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश के साथ यह भी कहा है कि यह मुआवजा इसलिए जरूरी है ताकि भविष्य में सरकारें बिना उचित प्रक्रिया के लोगों के मकान गिराने से बचें। जजों ने हाल ही में सामने आए एक वीडियो का भी हवाला दिया, जिसमें गिरती हुई झोपड़ी से एक बच्ची अपनी किताबें लेकर भाग रही थी। जजों ने इस दृश्य को "हमारी अंतरात्मा को झकझोरने वाला" बताते हुए कहा कि "राइट टू शेल्टर" और "उचित प्रक्रिया" के सिद्धांत का उल्लंघन करना बिल्कुल गलत है।

गौरतलब है कि 23 मार्च को अम्बेडकर नगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। इसी दौरान एक बच्ची बुलडोजर की तरफ दौड़ती हुई नजर आ रही है। जिसमें दिखाया गया था कि एक बच्ची झोपड़ी के पास से अपनी किताबें लेकर बाहर भाग रही थी। इस दृश्य ने पूरे देश को गहरे तरीके से प्रभावित किया।

-- सपा प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस फैसले को स्वागत योग्य बताया और कहा, "सच तो यह है कि घर केवल पैसे से नहीं बनता और न ही उसके टूटने का दर्द पैसों से भरा जा सकता है। परिवारों के लिए घर एक भावना का प्रतीक होता है, और उसके टूटने पर जो भावनाएं आहत होती हैं, उनका मुआवजा किसी भी तरीके से पूरा नहीं किया जा सकता।"

शंकरगढ़ में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के हौसले बुलंद ,कर रहे अवैध प्लाटिंग

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़(प्रयागराज) शंकरगढ़ में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का हौसला पिछले कुछ महीनों से बुलंद है । इनके द्वारा शंकरगढ़ में सरकारी जमीन नदी नाले वह कब्रिस्तान की जमीनों में अवैध प्लाटिंग की जा रही है । इतना ही नहीं माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ,क्षेत्रीय लोगों को गुमराह कर के उनसे मोटी रकम भी वसूल रहे हैं । आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा एंटी भू माफिया टीम का गठन किया गया है, और सरकार की जमीन पर कब्जा कर रहे भू - माफियाओं के लिए धर पकड़ कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है । लेकिन क्या सच में इन भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई हो रही है । सरकार लगातार गांव समाज व तालाब की जमीन से कब्जा हटवाए जाने का ढिंढोरा पीट रही है ।

शंकरगढ़ नगर पंचायत सहित जोरवट व लखनपुर ग्राम सभा के सरकारी व कब्रिस्तान की जमीनों में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे प्रयागराज शहर से आकर शंकरगढ़ नगर पंचायत सहित सेन नगर , रानीगंज , पगुवार ,मवैयापहलवान ,हिनौती पांडे ,बिहारिया , गाढ़ा कटरा ,कपसोअतरी ,कपारी आदि कई जगहों में हो रहे अवैध प्लाटिंग में सटी सरकारी नदी, नाला , ग्राम सभा व कब्रिस्तान की जमीनों को भी प्लाटिंग करने से नही छोड़ रहे हैं ,जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सुशील सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री से शिकायत की । लेकिन फिर भी सरकारी जमीन में कब्जा करने वाले माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के हौसले आज भी बुलंद हैं ।

ऐसे लगाते हैं चूना विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सुशील सिंह पटेल ने बताया कि शंकरगढ़ में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर किसानों की जमीन लेकर प्लाटिंग कर रहे हैं । दरअसल किसानों से जमीन की खरीदारी नहीं करते बल्कि सीधे कच्चे कागजों के सहारे जमीन लेकर सीधे खरीदार को बेच देते हैं । यानी बड़ी स्टांप की चोरी , सब कुछ जानते हुए भी तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने आंखें मूंदे बैठे हैं । कई वर्षों से चल रहे इस गड़बड़ झाले पर तहसीलदार गणेश प्रसाद व नायब तहसीलदार राकेश यादव की चुप्पी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दी है ।

कला शिक्षण में अभ्यास,समर्पण तथा रुचि का महत्वपूर्ण स्थान - राजेंद्र प्रताप

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में दो दिवसीय कला क्राफ्ट सांस्कृतिक महोत्सव का का समापन प्राचार्य एवं शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम संयोजक निधि मिश्रा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर निर्णायक सदस्य राष्ट्रीय आर्टिस्ट इरशाद अहमद शेरवानी इंटर कॉलेज तथा पवन कुमार ने जनपद प्रयागराज के समस्त विकासखंड से प्रतिभाग किए परिषदीय शिक्षकों तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा स्वनिर्मित कला क्राफ्ट का अवलोकन किया जिसमें विकासखंड बहादुरपुर की सहायक अध्यापिका रूपा कुमारी को प्रथम स्थान ,ब्लाक बहरिया की सहायक अध्यापक राजेंद्र कुमार को द्वीतीय स्थान विकास खण्ड बहरिया की सहायक अध्यापिका श्वेता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सोराव विकासखंड की सहायक अध्यापिका नेहा पटेल तथा विकास खण्ड कौरिहार द्वितीय की सहायक अध्यापिका ममता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

रंगोली निर्माण का पुरस्कार विकासखंड चाका की सहायक अध्यापिका रेनू जायसवाल की टीम को प्राप्त हुआ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज के प्रशिक्षु नीलेश यादव को प्रथम स्थान,आलोक रंजन को द्वितीय स्थान तथा राखी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।वहीं अतिका फरहीन व स्वाती देव को सांत्वना पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु डीएलएड बैच 24 के प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया। डायट प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शिक्षण में कला का विशेष योगदान है। यदि आप सभी सतत ,अभ्यास एवं समर्पण के साथ विद्यार्थियों के साथ मिलकर कला क्राफ्ट का निर्माण करेंगे तो शिक्षण अधिगम प्रक्रिया रुचिकर प्रभावी एवं रचनात्मक होगी तथा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना हेतु सार्थक होगी।कार्यक्रम का संयोजन डायट प्रवक्ता (कला) निधि मिश्रा के संयोजन में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप ने किया। कार्यक्रम में डॉ प्रसून सिंह,अखिलेश सिंह सहित समस्त प्रवक्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

विगत सरकारों मे ग़रीबों को इलाज के लिए खेत-मकान बेचकर इलाज कराना पड़ता था : दिलीप चतुर्वेदी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। यमुनापार के भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल के निर्देश पर 1433 बूथों पर जन सम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं संग नारीबारी शक्ति केंद्र के सुरवल चंदेल, नारीबारी बूथों पर व्यापारियों, किसानों दुकानदारों से सम्पर्क करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए एतिहासिक कार्यों को बताते हुए कहा एक समय ग़रीब इलाज के लिए घर-खेत बेचकर इलाज कराता था,आज सरकार पांच लाख तक ईलाज मुफ्त करा रही, पक्के मकान, शौचालय,राशन,गैस, स्वास्थ्य, चिकित्सा, सुरक्षा और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर व्यापार कर समृध्दि का माहौल बना भयमुक्त समाज का निर्माण किया है। इसलिए सभी का आशीर्वाद भाजपा को पुनः मिलना चाहिए।

प्रथम चरण में यमुनापार के 20 मंडलों मंडलों के 1433 बूथों पर 28, 29 व 30 मार्च को जनसम्पर्क का अभियान कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों द्धारा चलाया जाएगा। जन सम्पर्क अभियान में जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, दिवाकर त्रिपाठी, प्रदीप मिश्र, विकास चन्द्र शुक्ल बबलू, सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी,लाला केसरवानी, अनिल चतुर्वेदी,इन्द्रसेन सिंह,बल्लू, यादव चायवाले आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामिण उपस्थित रहें।

रत्योरा,कोरांव,प्रयागराज। में जय भीम शोभायात्रा की प्रथम तैयारी बैठक रत्योरा में संपन्न हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कोरांव क्षेत्र में सामाजिक संगठनों और बहुजन समाज द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के पूर्व दिवस 13 अप्रैल को भव्य "जयभीम शोभायात्रा" निकली जाएगी जिसकी तैयारी बैठक हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जयभीम शोभायात्रा संस्थापक दिनेश चौधरी ने कहा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती हमारे बहुजन समाज के लिए राष्ट्रीय पर्व है,बाबा साहब ने बहुजन महापुरुषों के आंदोलन और अपने त्याग तथा संघर्ष से जो हमें अधिकार और सम्मान संविधान के माध्यम से दिया है उनका हम जीवन भर यह कर्ज नहीं चुका पाएंगे। बाबा साहब के सम्मान में हम शोभायात्रा का आयोजन कर बहुजन समाज में एकजुटता और सामाजिक चेतना को विकसित करना चाहते हैं ।

बैठक को संबोधित करते हुए जय भीम शोभायात्रा के पूर्व अध्यक्ष पत्रकार अमरेंद्र वर्मा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हमारे जीवन भाग्यविधाता हैं उनकी जयंती पर शोभायात्रा को निकाल कर बाबा साहब के विचारों को हम जन जन तक पहुंचाएंगे।

जय भीम शोभायात्रा के नवनियुक्त अध्यक्ष डा कमलेश गौतम ने कहा कि बहुजन समाज को बाबा साहब के सम्मान और कोरांव क्षेत्र की आम अवांम के दिलों में बाबा साहब बस्ते हैं उन्होंने क्षेत्र के बहुजन समाज से 13 अप्रैल को होने वाले जयभीम शोभायात्रा में बड़ी संख्या शामिल होने का निवेदन किया। बैठक संचालन जय भीम शोभायात्रा के आयोजक अमित जैसल ने किया और बैठक में शामिल कमेटी के सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज बैठक में मुख्य रूप से श्रीनाथ गुप्ता बौद्ध,सूर्यलाल कुशवाहा, प्रकाश सिंह पटेल,कृपा शंकर पटेल, डा सत्येंद्र पाल,पत्रकार बृजलाल चौधरी,विक्रम कोल,निर्मला कुशवाहा,राजकुमार गुप्ता,मनीष जाटव,रमेश चौधरी,अजय दीपांकर,कमलेश कुशवाहा,रमेश कुशवाहा,सूर्यपाल गौतम,अजय चौधरी,लक्ष्मीकांत कन्नौजिया,शिवम् राव,आनंद जाटव,त्रियुगी प्रसाद,प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

सत्य एवं न्याय पथ गमन ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है- जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। सत्य एवं न्याय पथ गमन ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवनियुक्त यमुनापार प्रयागराज के भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ल से उनके निज निवास चांड़ी-चटकहना नैनी प्रयागराज में माल्यार्पण कर हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं नवनियुक्त यमुनापार प्रयागराज भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शुक्ल के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं रिश्तेदारिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो बिना श्री शुक्ल से मिले आगे नहीं बढ़ते एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं। आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय पथ गमन ही मनुष्य का वास्तविक जीवन है क्योंकि मनुष्य को यह मानव तन इसीलिए प्राप्त हुआ है कि वह सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा से आत्मसाथ कर इस प्राप्त मानव जीवन को सफल बना सके।इस संसार में मनुष्य के अतिरिक्त सत्य एवं न्याय के बारे में कोई भी अन्य प्राणी तनिक भी नही जानता है।इससे साफ स्पष्ट है कि ईश्वर ने मनुष्य को यह मानव तन इसलिए प्रदान किया है कि वह सत्य एवं न्याय का आत्मसाथ कर अपने मानव जीवन को परिपूर्ण करते हुए मोक्ष को प्राप्त हो सके।जिला मंत्री ने आगे कहा कि नवनियुक्त यमुनापार प्रयागराज भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शुक्ल निहायत ही ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुणों से परिलक्षित हैं और आज इसी के बदौलत इस गरिमामयी पद पर ईश्वर की कृपा से पदस्थ होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि श्री शुक्ल से उनका रिश्तेदारिक सम्बन्ध है और यमुनापार प्रयागराज भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर सुशोभित होने पर जिला मंत्री को अत्यन्त ही प्रसन्नता प्राप्त हुई और जिला मंत्री ने यह भी कहा कि श्री शुक्ल इस पद के दायित्व को बखूबी से निभा सकेंगे क्योंकि उन्हें संगठन चलाने का काफी अनुभव है।अन्ततः जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति ही मनुष्य के आत्मिक आभूषण हैं,क्रूरता,नफरत,घृणा एवं वैमनस्यता ही मानव जीवन के खर-दूषण हैं।इस साहित्यिक परिचर्चा एवं बधाई तथा शुभकामना प्रदान करने के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे।

सत्य का पताका सदा से ही इस संसार में लहरा रहा है और लहराता ही रहेगा: राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। सत्य का पताका सदा से ही इस संसार में लहरा रहा है और लहराता ही रहेगा यह अभिव्यक्ति संगठन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा से मेजा रोड प्रयागराज के रॉयल इनफील्डस बुलेट एजेंसी के ठीक सामने कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार श्री विश्वकर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री एवं श्री विश्वकर्मा जब भी एक दूसरे के एरिया से गुजरते हैं तो दोनों ही सम्भ्रान्त जन बिना एक-दूसरे से मिले बगैर आगे नही बढ़ते।गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार श्री विश्वकर्मा एक विशिष्ट कार्य से मेजा रोड प्रयागराज की तरफ पधारे हुए थे उसी दरमियान दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता हुई।

आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य का पताका सदा से ही इस संसार में लहरा रहा है और लहराता ही रहेगा क्योंकि सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर की जो मर्जी होगी वही इस संसार में घटित होता रहेगा।जब ईश्वर सत्य है और वही इस समूचे ब्रह्माण्ड का अधिष्ठाता है तो फिर भला इस संसार में असत्य का पताका कभी भी नही फहरा सकेगा युग चाहे जो भी आते व जाते रहें।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य सदा ही न्याय स्तम्भ के मूल शिखर पर जगमगाता रहता है,दया,प्रेम,परोपकार सहित सहानुभूति के इत्र से सदा महमहाता रहता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला मंत्री ने बहुत ही सुन्दर एवं इस संसार के बारे में एकदम सत्यात्मक वचनों का वर्णन किया है।वास्तव में जब तक यह धरती रहेगी यहाँ सत्य का ही पताका लहराता रहेगा। इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ गुड मॉर्निंग न्यूज़ सह-सम्पादक एवं तेज तर्रार पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षाविद शैलेन्द्र कुमार शर्मा,बृजेश तिवारी एवं मुकेश वर्मा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

दर्दनाक सड़क हादसा, अस्पताल में काम करने वाली महिला की मौत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। पूरामुफ्ती के आर डी मेमोरियल अस्पताल में काम करने वाली महिला, आराधना सरोज (पत्नी राजेश कुमार) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उसी अस्पताल के ठीक सामने हुआ। आराधना सरोज, जो कि एक ANM थीं, अपने पति और बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आराधना सरोज के दो बेटे हैं, एक 7 साल का और दूसरा 5 साल का। उनका परिवार इस समय गहरे शोक में है। आराधना सरोज का घर माइका गुलामीपुर में था, जबकि उनके पति राजेश कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं।यह हादसा उस समय हुआ जब आराधना अस्पताल के पास से गुजर रही थीं और बाइक ने उन्हें लापरवाही से टक्कर मार दी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। और स्थानीय लोग हादसे के कारणों की जांच की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बाइक सवार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।