आस्था का पर्व सरहुल बाहा राजकीय महोत्सव में ठोल मजीरों पर थिड़के विधायक
पूर्णिया हांसदा, मुंशीबाड़ी बनवासी कल्याण आश्रम परिसर में प्रकृति प्रेम और आस्था का पर्व सरहुल बाहा राजकीय महोत्सव पर आदिवासी पाहन ने सरना माता एवं प्रकृति की पूजा मुंशीबाड़ी मंदिर में की | सरना माता की पूजा एवं भव्य नगर शोभा यात्रा में विधायक विजय खेमका कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए | भव्य नगर शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में अपने पारंपरिक परिधान में शामिल आदिवासी भाई बहनों के साथ पूरे समाज की भागीदारी रही । सरहुल पर्व में विभिन्न स्थानों से आए हजारों आदिवासी महिला पुरुष पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए थे । जहाँ पुरुष ढोल, नगाड़ा, नाल, झाल सहित कई वाद्य यंत्रों को बजाते हुए शोभा यात्रा में थे वहीँ आदिवासी बहनें अपनी पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति करते हुए शोभा यात्रा में चल रही थी | बनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्त्ता काफी संख्या में सरहुल शोभा यात्रा में शामिल थे | शोभा यात्रा में विधायक विजय खेमका आदिवासी नेता बिरसा तिर्की, लक्ष्मी भाऊ उरांव, मरहंग उरांव, परमेश्वर मुर्मू, जितेन्द्र उरांव, डॉ० हरिनंदन राय, हरिलाल उरांव वार्ड पार्षद, मेरिस्टीला टोप्पो, अनिल उरांव, लखेंद्र कुमार साह, निरंजन उरांव, आनंद लाकडा, विकास सोरेन तथा सरहुल पूजा समिति के सदस्य सहित हजारों आदिवासी महिला पुरुष नृत्य गान करते हुए यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरहुल बाहा पर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलना पूर्णिया एवं आदिवासी समाज के लिए प्रसन्नता का विषय है । विधायक ने कहा सरहुल बाहा महोत्सव आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के प्रति आस्था का प्रतिक है | मुझे पूरा विश्वास है कि यह महोत्सव हमारी संस्कृति और परम्पराओं की जड़ों को और अधिक सुदृढ़ करेगा | विधायक श्री खेमका ने सरहुल पूजा पर आदिवासी भाईयों बहनों को शुभकामनायें दी |
प्राकृतिक पर्व सरहुल बाहा पूजा में शामिल हुई भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता, कहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकृति पूजा

पूर्णिया. प्राकृतिक पर्व सरहुल बाहा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सरहुल पूजा स्थल शहर के राजेन्द्र बाल उद्यान और हांसदा पूजा स्थल में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता शामिल हुई. इस दौरान नृत्य कर रही आदिवासी महिलाओं के साथ जम कर नृत्य करते दिखे. मौके पर जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस त्योहार में प्रकृति की पूजा की जाती है. पूरा घर परिवार और समाज प्रकृति की तरह हरा-भरा और खुशहाल रहे इसी कामना के साथ उत्साह पूर्वक सरहुल पर्व मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि सरहुल पूजा महज एक त्योहार ही नहीं बल्कि प्रकृति से जुड़ाव का एक प्रतीक है, इसलिए इस पर्व को प्राकृतिक पर्व के तौर पर जाना जाता है. सरहुल पर्व पर हमें प्रण लेना चाहिए कि हमारे आदिवासी परंपरा और संस्कृति को सदैव जीवित रखेंगे. केंद्र व राज्य सरकार आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. खासकर आदिवासी युवा कैसे आगे बढ़ें, इस पर सरकार एक विजन के तहत कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि यहां हम प्रकृति को संरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं. हमारा संकल्प पूरा हो, इस दिशा में हमें सदैव प्रयास करते रहना चाहिए. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने सरहुल बाहा पूजा की शुभकामना देते हुए प्रकृति को संरक्षित रखने की अपील की.
एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने झोंकी ताकत

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में आहूत है. जिसकी तैयारी में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता जुटी हुई है. श्रीमती गुप्ता शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित कर रही है. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए घटक दल के भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम व रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत शीर्ष नेता शामिल होंगे. वहीं भाजपा जिला मंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के आदेशानुसार एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में वे पिछले कई दिनों से लगी हुई है. उन्होंने बताया कि शहर से लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को सम्मेलन में आने के लिए आग्रह पूर्वक आमंत्रित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव हम जीतेंगे और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के जरिये एनडीए कार्यकर्ताओं की एकजुटता मिल का पत्थर साबित होगा.
पूर्णिया में तकनीकी शिक्षण संस्थान IIT खोलने की सदर विधायक विजय खेमका ने उठाई मांग
बिहार विधानसभा के चलते बजट सत्र में विधायक विजय खेमका ने शून्यकाल के माध्यम से कहा कि पूर्णिया सीमांचल क्षेत्र में पानीफल सिंघाड़ा की खेती बहुतायत में होती है । परंतु इसे अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं मिली है । मखाना की तरह सिंघाड़ा को भी जी आई टैग दिलाने की मांग सदन में विधायक ने की । ध्यानाकर्षण द्वारा राज्य भर के राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद द्वितीय एपीसी एवं तृतीय एमएसीपी का लाभ दिलाने हेतु सरकार का ध्यान सदन में आकृष्ट कराया । विधायक ने पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत तकनीकी शिक्षण संस्थान IIT खोलने तथा राज्य के सरपंच एवं न्यायमित्र को न्यायालय संचालन प्रावधान में संशोधन करते हुए आवश्यकता अनुसार संसाधन उपलब्ध करवाने का आग्रह माननीय मंत्री से किया । विधायक श्री खेमका ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड में बेलौरी सोनौली रोड से मझुआ होकर मिडिल स्कूल महादलित टोला तक तथा गौरीशंकर के घर से पुस्तकालय भवन भटगामा हटिया तक के पथ का पक्कीकरण करने का निवेदन एवं याचिका दिया । विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है तथा विकास संबंधी विषयों को सदन में समक्षता से रखा भी जा रहा है ।
सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात कर बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र को बंद करने के फैसले पर उठाए सवाल

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय को कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थानांतरित करने के फैसले पर गंभीर आपत्ति जताई। सांसद ने इस निर्णय को बिहार के किसानों के साथ खुला अन्याय बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की। क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय की स्थापना 4 मई 1997 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य पूर्वी भारत के लिए उन्नत मक्का संकर विकसित करना और किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ना था। इस संस्थान ने बिहार, कोसी-सीमांचल, मिथिलांचल सहित पूरे पूर्वी भारत में मक्का उत्पादन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन, अब इस संस्थान को कर्नाटक के शिवमोग्गा स्थानांतरित करने की योजना बनाई जा रही है। सांसद पप्पू यादव ने इस निर्णय को बिहार के किसानों के साथ भेदभावपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "यह फैसला बिहार के किसानों के साथ खुला अन्याय है। इस संस्थान ने पूर्वी भारत के किसानों को मक्का उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसे बंद करना या स्थानांतरित करना किसानों के साथ धोखा है।" सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा, "हमने मंत्री जी से आग्रह किया है कि इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान एवं बीज उत्पादन केंद्र, बेगूसराय पूर्ववत कार्यरत रहे।" पप्पू यादव ने कहा कि वह बिहार के किसानों के हित में इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा, "यह संस्थान न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। इसे बंद करना किसानों के साथ धोखा है। हम इस फैसले के खिलाफ लड़ते रहेंगे।" सांसद पप्पू यादव ने बेगूसराय के मक्का अनुसंधान केंद्र को बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
500 ग्राम स्मेक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस ने अन्तर्राजिय ड्रग्स माफिया गिरोह का सफल उद्वेदन किया है । जिसमें तीन व्यक्ति की गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब बंगाल के कालियाचक से पूर्णिया में ब्राउन शुगर और स्मेक की डिलीवरी के लिए आ रहा था । गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल लेकर सभी तस्कर भागने लगे । तभी खादेर कर गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए सभी तस्करों की तार पश्चिम बंगाल के कालियाचक से जुड़ी हुई है जो पूर्णिया में सप्लाई करता था । इस गिरफ्तारी में 14000 रुपये 515 ग्राम स्मेक एक बाइक के साथ-साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए काम चल रहा है ।
पंचायत सरकार भवन स्थल को लेकर सुगवा महानंदपुर पंचायत के जनता और जनप्रतिनिधियों ने जताया विरोध

बायसी अनुमंडल के सुगवा महानंद पुर पंचायत की जनता पंचायत सरकार भवन के स्थल को लेकर आंदोलन कर रही है। इनका कहना है कि सरकार ने पंचायत सरकार भवन के लिए जो स्थल का चयन किया है वह महानंदा बेसिन के जद में आता है । लिहाजा बनते ही इसके टूटने की संभावना है । साथ ही साल के छह महीने पानी से घिरा रहता है । इस बाबत वरीय अधिकारियो से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से पत्राचार किया गया है । सुगबा महानंद पुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर राशिद ने बताया कि अगर सरकार और अधिकारी यहां की जनता की बात नही मानती है तो पूर्णिया का चक्का जाम कर देंगे । एक तरफ पंचायत सरकार भवन का निर्माण कर लोगो को सुविधा पहुँचा चाहती है तो दूसरी तरफ पंचायत सरकार भवन के लिए जगह का चुनाव ऐसे जगह कर रही है तो कही से सही नही है ।वही स्थानीय लोगो ने भी सरकार के फैसले को गलत बताया और पंचायत सरकार भवन दूसरे जगह नही बनने तक आन्दोल कि धमकी तक दे डाली ।
सदर विधायक ने बाटे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र,कहा सुशासन में युवाओं को मिल रहा है नौकरी और रोजगार
पूर्णिया रंगभूमि स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तृतीय चरण के तहत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपवंधिक नियुक्ति पत्र राज्य स्तर पर वितरण के साथ साथ मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वितरण समारोह में विधायक विजय खेमका ने अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दिया | जिला शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किये जा रहे स्टालों पर जाकर विधायक अध्यापकों से मिले तथा उन्हें सरकारी नौकरी पाने की बधाई दी | इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी की एनडीए सरकार में बिहार में नौकरी की बहार है | एनडीए सरकार में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी युवा महिला नौजवानों के बीच पचास लाख सरकारी एवं उद्योग सृजित नौकरी देने के लिए संकल्पित है । विधायक ने कहा आज गाँधी मैदान पटना से मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने 51 हजार अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया है तथा जिला पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में पूर्णिया जिला में 2160 नियुक्ति पत्र अध्यापकों को वितरित किया गया | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर बिहार बनाने तथा सबका साथ सबका विकास एवं न्याय के साथ सुशासन की सरकार के लिए संकल्पित है |
भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित झुग्गी झोपड़ी की महिला व बच्चों के साथ खेली होली
पूर्णिया. एक तरफ होली पर सभी लोग उत्साह उमंग से एक दूसरे को रंग लगाते हैं. वहीं दूसरी तरह एक तबका ऐसा भी है जो इन खुशियों से दूर रह जाता है. गरीब तबके के लोग ज्यादातर त्योहार उत्साह और उमंग के साथ नहीं मना पाते है. ऐसे में रविवार को को भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित झुग्गी झोपड़ी की महिला व बच्चों के साथ होली खेली. इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता ने लड़कियों के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चों के चेहरे पर अबीर गुलाल लगाया. वहीं महिलाओं ने भी भाजपा नेत्री को अबीर गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. भाजपा नेत्री ने मिठाई भी खिलाई. दरअसल भाजपा नेत्री ने डॉक्टर दिलीप जायसवाल के दूसरे बार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खुशी पर झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिलाओं व बच्चियों के साथ होली खेली. मौके पर भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पार्टी के पुनः प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल के निर्वाचित होने की खुशी में झुग्गी झोपड़ी में रह रही महिलाओं के साथ होली खेले हैं. उन्होंने बताया की जो व्यक्ति त्योहार गरीबी के कारण उत्साह और उमंग से नही मना पाता. त्योहार मनाने की असली खुशी इन्ही झुग्गी झोपड़ी की महिलाओं व बच्चियों के बीच है. इन महिलाओं के साथ होली खेल कर अच्छा लगा और दिल को तसल्ली मिली है. हर साल इन महिलाओं के साथ होली खेलूंगी. वहीं मौजूद महिलाओं ने भाजपा नेत्री श्रीमती गुप्ता की तारीफ के साथ काफी सराहा है.
डॉ संजीव कुमार के होली मिलन समारोह में सियासत का लगा ठुमका, जम कर थिड़के लोग

भाजपा नेता डॉ संजीव कुमार ने होली मिलन समारोह कर दिया भाईचारा का संदेश होली मिलन समारोह में थिड़कते नजर आए सभी फोटो पूर्णिया। भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार ने पूरे पूर्णिया सदर विधायक सभा क्षेत्र के लोगों के साथ होली मिलन समारोह मनायी।इस होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे होली के गाने सुन कर कोई अपने आपको रोक नहीं पाया। यहां तक सभी को होली रंगों में डुबे देखें कर डॉ संजीव कुमार अपने आपको रोक नहीं पायें और अपने क्षेत्रों के लोगों के साथ थिरकते नजर आयें। इस होली सीए राजीव कुमार भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह भाजपा निवर्तमान अध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, भाजपा नेत्री नुतन गुप्ता,बिना सुद , विजय कुमार श्रीवास्तव अंजली श्रीवास्तव डॉ अनुराधा सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। होली मिलन समारोह पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के सुमन दास व उनके सहयोगी द्वारा फुलों का माला पहनाकर डॉ संजीव कुमार व डॉ अनुराधा सिन्हा को होली मिलन का बधाई दी। डॉ संजीव कुमार के होली मिलन कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों के साथ साथ संघ विचार परिवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी पहुंचे। डॉ संजीव कुमार के द्वारा आयोजित होली मिलन में अनुशासन की झलक भी देखने को मिली। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि होली मिलन आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए किया हूं। डॉ संजीव कुमार ने सभी को गुलाल लगा कर होली की आग्रीम बधाई दी। इस अवसर पर जदयू के राकेश कुमार, भाजपा के दिलीप कुमार दीपक, अरुणाभ भास्कर उर्फ़ गौतम वर्मा, राजीव रंजन, अरुण कुमार पुलक, जदयू के राजेश कुमार राय, भाजपा के राजीव राय सिविल सोसायटी के अरविंद कुमार सिंह,अनुज कुमार चांद , अरविन्द कुमार झा ,गुफ्तेश, वैदिक पाठक, डॉ सनोज कुमार यादव, रंजन वर्मा,, लालगंज पंचायत से चंदन दास, रंजन घोष, शिल्पी दास ,दीवानगंज से उदय कुमार, आशुतोष उर्फ़ पिन्टू , रानीपत्रा से अभय कुमार, आदि उपस्थित थे।