गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

रायपुर- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे 4 अप्रैल की शाम राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. इस दौरान वे राज्य के प्रमुख नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 5 अप्रैल को गृहमंत्री शाह बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे बस्तर पंडुम महोत्‍सव के समापन कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे. यहां वे मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे. इसके अलावा एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशन कमांडरों के साथ संवाद भी करेंगे. जानिए अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल क्या है.

जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को शाम 07:25 बजे नई दिल्ली से BSE विमान से प्रस्थान करेंगे. और 09:30 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सड़क मार्ग से रवाना होकर 09:50 बजे होटल मेफेयर रायपुर पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे. 05 अप्रैल को 10:30 बजे होटल मेफेयर से रवाना होकर 10:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और BSF विमान से 10:50 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. गृहमंत्री शाह 11:35 बजे मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर पहुंचेंगे. 11:40 बजे जगदलपुर से BSF हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 12:10 बजे हेलिपैड पुलिस लाइन, कार्ती, दंतेवाड़ा पहुंचेंगे.

अमित शाह 12:15 बजे सड़क मार्ग से 12:20 बजे दन्तेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे, जहां 12:20 बजे से 12:45 बजे तक दर्शन एवं पूजन करेंगे. 12:45 बजे दन्तेश्वरी मंदिर से प्रस्थान कर 12:50 बजे सर्किट हाउस दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां 12:50 बजे से 01:20 बजे का समय दोपहर का भोजन के लिए आरक्षित रहेगा. 01:25 बजे सड़क मार्ग से हाई स्कूल ग्राउंड दंतेवाडा पहुंचेंगे, जहां 01:30 बजे से 02:50 बजे तक बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. यहां से 02:50 बजे प्रस्थान कर 03:00 बजे पुलिस लाइन कार्ली दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां 3 से साढ़े तीन बजे तक एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशन कमांडरों के साथ संवाद करेंगे.गृहमंत्री शाह 03:35 बजे पुलिस लाइन, कार्ती, दंतेवाड़ा से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 03:37 बजे हेलिपैड पुलिस लाइन कार्ती दंतेवाड़ा पहुंचेगे, जहां BSF हेलिकॉप्टर से 03:40 बजे प्रस्थान कर 04:10 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 5 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 05:20 बजे होटल मेफेयर, रायपुर पहुंचेंगे. यहां 05:20 बजे से 07:20 बजे तक विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद 07:50 बजे BSE विमान से रायपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना होंगे.

सतनामी समाज के युवक की पिटाई पर भीम आर्मी ने किया थाने का घेराव, इधर आरक्षक हुआ लाइन अटैच

रायपुर- सतनामी समाज के युवक की पुलिसकर्मी द्वारा की गई पिटाई के विरोध में भीम आर्मी ने पंडरी थाना का घेराव किया. इस बीच रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने घटना में शामिल आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.

होली त्योहार के दौरान सतनामी समाज के युवक की पुलिसकर्मी द्वारा की गई पिटाई के विरोध में बड़ी संख्या में लोग पंडरी थाना के सामने जुटे थे. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. विरोध-प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए पुलिस बल के साथ मौके पर एडिशनल एसपी सिटी और ग्रामीण के साथ डीएसपी और टीआई तैनात थे.

आरक्षक को किया लाइन अटैच

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कार्रवाई करते हुए पंडरी थाना में पदस्थ आरक्षक मनीष साहू को रायपुर रक्षित केंद्र में संबद्ध कर दिया है.

राज्य सरकार ने विभागों के लिए बजट किया जारी, वित्त विभाग ने जारी किया निर्देश, जानिये कब-कब कितना होगा बजट खर्च

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विभागों के बीच बजट का आवंटन जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट आवंटन का आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिया है। वित्त सचिव मुकेश बंसल की तरफ से सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक पहले छमाही में विभाग बजट का सिर्फ 40 फीसदी ही खर्च कर पायेंगे, जबकि दूसरे छमाही में 60 प्रतिशत बजट खर्च होगा। प्रथम तिमाही में 25 प्रतिशत और दूसरे तिमाही में 15 प्रतिशत का व्यय होगा। तृतीय तिमाही में 25 प्रतिशत और चौथे तिमाही में 35 प्रतिशत खर्च होगा।

भारतीय वन सेवा के पांच अधिकारियों को मिली पदोन्नति, बने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, देखिए सूची…

रायपुर- राज्य शासन ने पांच अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भारतीय वन सेवा) को प्रधान मुख्य वन संरक्षक के तौर पर पदोन्नत किया है. पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में कौशलेन्द्र कुमार, आलोक कटियार, अरुण कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्रा और प्रेम कुमार शामिल हैं. पदोन्नति आदेश वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव डीआर चन्द्रवंशी की ओर से जारी किया गया है.

देखिए सूची –

पुलिस रिमांड में आरोपी की मौत का मामला : थाना प्रभारी सन्नी दुबे लाइन अटैच, परिजनों के आरोप के बाद SP ने लिया एक्शन

धमतरी-  छत्तीसगढ़ में धमतरी पुलिस की रिमांड में हुई आरोपी की मौत के मामले में थाना प्रभारी सन्नी दुबे पर निलंबन की गाज गिरी है. एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस ने करोड़ों की ठगी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था. मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर हंगामा करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे.

बता दें कि राजनांदगांव के भंवरमरा का निवासी दुर्गेश कठोलिया के खिलाफ अर्जुनी थाना में धोखधड़ी की शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि दुर्गेश ने किसानों से उंचे दामों पर धान खरीदी का झांसा दिया और पैसे नहीं लौटाए. जब किसानों ने अपना पैसा मांगा तो युवक मोबाइल बंद कर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित किसानों ने दुर्गेश के खिलाफ अर्जुनी थाने में 7 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

परिजनों ने लगाए थे मारपीट के आरोप

घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सांकल से जमकर पिटाई की, जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है. वहीं मृतक के परिजनों के आरोप पर एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सारे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग उपलब्ध है. जिसे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा..

अस्पताल निर्माण के 35 करोड़ के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप, विधायक मंडावी ने जांच के लिए सीएम साय को लिखा पत्र

रायपुर- विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के जिला अस्पताल निर्माण के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पत्र लिखकर प्रदेश स्तरीय जांच समिति बनाकर मामले की जांच की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि करीब 35 करोड़ से अधिक के निर्माण का सिंगल टेंडर दल्ली राजहरा की फर्म को दिया गया है.

विधायक इंद्रशाह ने कहा है कि मोहल्ला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में प्रस्तावित 200 बिस्तर जिला अस्पताल के निर्माण टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है. करीब 35 करोड़ के अस्पताल निर्माण के लिए सीजीएमएससी के माध्यम से टेंडर आमंत्रित किए गए. इसमें तीन कंपनियों ने हिस्सा लिया. इनमें रायपुर की रामराजा मिनरल्स, वीर प्रोजेक्ट कंपनी के अलावा दल्ली राजहरा की नाकोड़ा कंस्ट्रक्शन थे. दो कंपनियों को टेक्निकल त्रुटि के चलते अपात्र कर दिया गया और फिर नाकोड़ा कंस्ट्रक्शन को टेंडर दे दिया गया.

कांग्रेस विधायक इंदर शाह मंडावी ने कहा, CGMSC के एसी अखिलेश तिवारी ने नियम कानून को तोड़ मरोड़कर अपने चहेते को टेंडर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंगल टेंडर मंजूर नहीं किया जा सकता है. बावजूद टेंडर दे दिया गया. उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.

‘माता के किरपा छाए सांय-सांय’, सीएम साय ने नवरात्रि की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए साझा किया जसगीत…

रायपुर- नवरात्रि पर देश-प्रदेश में माता के भक्तों का श्रद्धाभाव देखते ही बन रहा है. माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक उमड़ी पड़ी है. जगह-जगह जसगीत सुनाई पड़ रहा है. इन सबके बीच एक नया जसगीत ‘माता के किरपा छाए सांय-सांय’ अलग ही उत्साह और उमंग पैदा कर रहा है, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है.

‘माता के किरपा छाए सांय-सांय’ जसगीत के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवरात्रि की प्रदेशवासियों को हृदय से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘छत्तीसगढ़ मा सुराज ह भाए, तोरे ममता मा समाए, समाए हो मईया, माता के किरपा छाए हो मां’. दुर्गा मईया के आसीरवाद ले हमर सरकार ह जनता के समृद्धि अउ खुशहाली बर नवा-नवा उदीम करत हे. हमर छत्तीसगढ़ ह विकास के रद्दा म आघू बढ़त हे. संगवारी हो, सुनव हमर सरकार के काम के ऊपर बने ए पचरा जसगीत ल… जय माता दी!


ट्रांसपोर्टर पर हमले की पूर्व डिप्टी CM सिंहदेव ने की निंदा: कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील

सरगुजा- अंबिकापुर में ट्रांसपोर्टर संजय सिंह पर हुए हमले के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने से बचने की भी अपील की है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक्स पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा, “विगत दिनों अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास एक बस ट्रांसपोर्टर के साथ हुई मारपीट की घटना स्वस्थ समाज के लिए अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सड़क दुर्घटना से व्यथित होकर कुछ लोग इतनी बर्बरता से मारपीट पर उतर आए।”

सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो इस घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं, जो बेहद व्यथित करने वाला है। यह घटना पूरी तरह निंदनीय है। हम पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि दोषियों के खिलाफ शीघ्रतम सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।

साथ ही, सभी नागरिकों से अपील है कि वे सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे को किसी और दिशा में मोड़ना उचित नहीं होगा, और ऐसा करने से हम सभी को रोकना चाहिए। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करे, ताकि शहर की शांति एवं आपसी भाईचारे पर कोई आंच न आए।

पूर्व मंत्री भगत ने भी कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

टीएस सिंहदेव के अलावा पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके समय की कानून व्यवस्था और आज की स्थिति में जमीन-आसमान का अंतर है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अब हालात ज्यादा खराब हो गए हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार एक सड़क दुर्घटना के बाद वसीम कुरैशी नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बुरी तरह पिटाई की थी। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और आरोपियों के खिलाफ मॉबलिंचिंग की धारा जोड़ने की मांग की। हिंदू समाज के लोग इस हमले को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल, CM साय ने प्रदेशवासियों की दी बड़ी राहत…

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज से पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं. साय सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम में कटौती की है. नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट सत्र में पेट्रोल के दाम 1 रुपए/लीटर सस्ता करने की घोषणा की गई थी, जो 1 अप्रैल से लागू हो चुकी है.

बता दें, सोमवार रात 12 बजे के बाद से प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप में अब नए दरों पर पेट्रोल मिलना शुरू हो चुका है. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.42 रुपए प्रति लीटर थी, जो अब घटकर 99.42 हो गई है. यह कटौती प्रदेशवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद हुई है. पेट्रोल की कीमत घटने से राज्य के आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. 

पेट्रोल और डीजल सस्ता होने से ट्रैक्टर, पंप सेट और अन्य कृषि यंत्रों की लागत घटेगी, जिससे किसानों का मुनाफा बढ़ेगा. इसके अलावा, चावल मिल, गन्ना फैक्ट्री और अन्य कृषि आधारित उद्योगों के लिए परिवहन और उत्पादन खर्च कम होगा, जिससे आवश्यक वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं.

वहीं राज्य सरकार-को राजस्व का घाटा होगा. वहीं, वाणिज्यक कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोग बढ़ने से राजस्व-नुकसान की भरपाई जाएगी.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के महिला थाना चौक (मधुसूदन दास चौक) में उत्कल दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने उत्कल समाज और ओडिशा वासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री साय ने ओडिशा राज्य स्थापना दिवस (उत्कल दिवस) पर प्रदेश सहित देशभर में रह रहे उत्कल समाज के सभी बंधुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल ओडिशा के गठन का उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष, आत्मगौरव और सांस्कृतिक एकता की प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग निवास करते हैं, जो प्रदेश की सामाजिक समरसता और विविधता को सशक्त बनाते हैं।बैरिस्टर मधुसूदन दास के योगदान को किया नमन

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बैरिस्टर मधुसूदन दास जैसे दूरदर्शी और समर्पित व्यक्तित्व के संघर्षों के कारण ही 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच सदियों से सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ को चढ़ने वाला भोग का चावल आज भी छत्तीसगढ़ से जाता है। विशेष रूप से देवभोग क्षेत्र का चावल, जो प्रभु के प्रसाद के रूप में उपयोग होता है, दोनों राज्यों के धार्मिक जुड़ाव का प्रतीक है।

महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना

मुख्यमंत्री श्री साय ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद हमेशा छत्तीसगढ़ पर बना रहेगा।

इस अवसर पर विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, संजय श्रीवास्तव, उत्कल समाज के सदस्य एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।