आजमगढ़ : ईद पर प्रशासन रहा सतर्क ,मीठी सेवइयां के साथ लोगो ने दी मुबारकवाद ,ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे के मिले गले

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के माहुल और फूलपुर नगर सहित ग्रामीण इलाको में हर्षोल्लास से ईद का पर्व मनाया गया । सोमवार की सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान प्रशासन सतर्क रहा । ईद पर्व पर फूलपुर के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे । फूलपुर मिर्च मंडी ईदगाह में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी , तहसीलदार कमल कुमार सिंह , कोतवाल सच्चिदानंद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव मौजूद रहे। कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में मौलाना शकील फराज ने नमाज अदा कराई। फूलपुर ईदगाह पर मुफ्ती अहमदुल्लाह साहब ने नमाज अदा कराई। ईदगाह के बाहर रोड पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चो ने गुब्बारा खरीदा। यहां सभी लोगो के लिए स्टाल लगाकर सेवई पिलाई गई इस दौरान लोगो ने विभिन्न प्रकार का स्वाद चखा। फूलपुर में ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि ईद का पर्व समरसता का प्रतीक है। वही माहुल नगर पंचायत में ईद पर शांति और सौहार्द पूर्वक मनाया गया । माहुल नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने ईद को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील करते हुए लोगों बधाइयां दी । वही अम्बारी ,पल्थी ,हब्बी गंज ,खांजहापुर ,बिलार मऊ, मैगना ,गोधना में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया । वही ईद पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त रहा ।अकीदत के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज। नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की ईदगाहों पर मुस्लिम बंधुओ द्वारा ईद की नमाज सोमवार को अकीदत के साथ पढ़ी गई।इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे। माहुल के पवई रोड ईदगाह पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, नगर पंचायत चेयरमैन लियाकत अली, अहरौला ब्लाक प्रमुख शकील अहमद,हाजी अकरम खान पूर्व चेयरमैन बदरे आलम और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के माहुल मंडल अध्यक्ष सलमान कुरैशी और कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब आज़मी ने अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ ईद की नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद क्षेत्र वासियों को दिया है । इसी तरह क्षेत्र के कोर्रा घाटमपुर, जागापुर, मखदुमपुर, रसूलपुर अहमद अली, मोलनापुर आदि गावों की ईदगाह पर ईद की नमाज मुस्लिम बंधुओ द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह और पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में चक्रमण करते रहे ।
आजमगढ़ : आलोक का विधि विज्ञान प्रयोगशाला में एल ए पद पर हुआ चयन ,मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : जनपद के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश ग्राम निवासी आलोक कुमार मिश्रा का चयन विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश के एल ए पद पर चयन हुआ है। आलोक कुमार मिश्र के चयन से गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके शुभचिंतको नें उन्हें उनके फुलेश स्थित पैतृक आवास पर माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी तथा मंगल भविष्य की कामना की है। वही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आलोक कुमार मिश्रा को बधाई दी है । आलोक कुमार मिश्रा नें अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता फूल मिश्रा पिता संत प्रसाद मिश्र बड़े भाई आशुतोष मिश्र तथा अपनें गुरुजनों को दिया है।वर्तमान समय में आलोक कुमार मिश्रा की तैनाती सेशन कोर्ट देवरिया में देय प्रशिक्षु पद पर है।इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तथा 6 से आठ तक की शिक्षा जौनपुर जनपद के जैगहां स्थित सुंदर साव उच्तर माध्यमिक विद्यालय में हुई इसके पश्चात इन्होनें कक्षा 9से 12तक की शिक्षा पुष्पनगर के श्री शंकर जी इंटर कालेज से हुई तत्पश्चात इन्होनें बी टेक मेक्निकल इंजीनियरिंग की परीक्षा इलाहाबाद से उत्तीर्ण करनें के बाद कई वर्षों तक मुम्बई में अनेक शिक्षण संस्थानों में शिक्षण का कार्य किया इसके बाद इनका चयन देवरिया जनपद में सेशन कोर्ट में देय प्रशिक्षु के पद पर हुआ और इसके बाद इन्होनें विधि विज्ञान प्रयोगशाला में एल ए के पद पर भर्ती हेतु आवेदन किया तथा जिसमें इनका चयन एफ एस एल एल ए पद पर चयन हुआ है।इनके चयन पर योगी आदित्य नाथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नें लखनऊ स्थित लोक भवन में विधि विज्ञान प्रयोगशाला में एल ए पद पर चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ती पत्र देते समय उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ के आलोक कुमार मिश्रा का चयन एल ए पद पर होना गर्व की बात है पहले आजमगढ़ का पता बतानें पर जनपद से बाहर लोगों को होटलों तथा धर्मशालाओं में रुम नहीं मिलता था। आज आजमगढ़ के युवक का चयन एफ एल ए मेंएल ए पद पर हुआ है जो गर्व की बात है।बधाई देनें वालों में आदित्य मिश्र, चंद्रकांत राजभर एडवोकेट,धैर्य मिश्र उर्फ अपूर्व मिश्र , जितेंद्र राजभर बीडीसी, आराध्या मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ : ईद पर प्रशासन रहा सतर्क ,मीठी सेवइयां के साथ लोगो ने ईद की दी मुबारकवाद
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के माहुल और फूलपुर नगर सहित ग्रामीण इलाको में हर्षोल्लास से ईद का पर्व मनाया गया । सोमवार की सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान प्रशासन सतर्क रहा । ईद पर्व पर फूलपुर के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे । फूलपुर मिर्च मंडी ईदगाह में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी , तहसीलदार कमल कुमार सिंह , कोतवाल सच्चिदानंद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव मौजूद रहे। कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में मौलाना शकील फराज ने नमाज अदा कराई। फूलपुर ईदगाह पर मुफ्ती अहमदुल्लाह साहब ने नमाज अदा कराई। ईदगाह के बाहर रोड पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चो ने गुब्बारा खरीदा। यहां सभी लोगो के लिए स्टाल लगाकर सेवई पिलाई गई इस दौरान लोगो ने विभिन्न प्रकार का स्वाद चखा। फूलपुर में ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि ईद का पर्व समरसता का प्रतीक है। वही माहुल नगर पंचायत में ईद पर शांति और सौहार्द पूर्वक मनाया गया । माहुल नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने ईद को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील करते हुए लोगों बधाइयां दी । वही अम्बारी ,पल्थी ,हब्बी गंज ,खांजहापुर ,बिलार मऊ, मैगना ,गोधना में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया । वही ईद पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त रहा ।
आजमगढ़ : अभिषेक उपाध्याय बने सुभासपा युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ,बधाई देने वालों का लगा तांता
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के कन्दरा गाँव निवासी अभिषेक उपाध्याय को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिससे उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। अभिषेक उपाध्याय पेशे से इंजीनियर है वे छात्र जीवन से ही समाज सेवा में सक्रिय रहे।इन्होंने जिले के अहरौला क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे। जिले के पश्चिमी इलाको के अलावा पड़ोसी जनपद अंबेडकर नगर जौनपुर और सुल्तानपुर में भी काफी लोकप्रिय है। सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर द्वारा जारी लिस्ट में अभिषेक उपाध्याय को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। जैसे ही ये सूचना उनके गाँव और क्षेत्र के लोगों को हुई खुशी की लहर व्याप्त हो गई।उन्हें बधाई देने के लिए लोग फोन की घंटियां बजाने लगे।
आजमगढ़ : राजकीय आईटीआई में टैबलेट का हुआ वितरण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के पलिया में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अम्बारी में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के भाजपा मंडल अध्यक्ष मैगना विद्या नंदन भारती और विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह चौहान , भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी सूरज अग्रहरी के द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार के 15 टैबलेट मिले थे । जिसमें 13 टैबलेट का वितरण किया गया है ।
आजमगढ़ : आग के तांडव से दर्जन भर परिवार की गृहस्थी जलकर हुई खाक ,मौके पर पहुचे एसडीएम एवं तहसीलदार ,आग बुझने के बाद पहुँचा दमकल

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के ओरिल के बलुआ गांव में गुरुवार की शाम 7 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी । आग लगने से लगभग एक दर्जन घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी । सूचना मिलने पर एसडीएम फूलपुर और तहसीलदार मौके पर पहुच गए । अग्निशमन दल आग बुझ जाने के बाद पहुचकर अपना कोरम पूरा किया । अहरौला ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ओरिल के बलुआ में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से शाम लगभग 7 बजे आग लग गयी। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आग को काबू करने में लगे रहे। लेकिन आग ने दर्जन भर घरों को अपनी आगोश में ले लिया। गांव के मिठाई, रविन्द्र, महेंद्र पारस रामफेर, हरिराम आदि लोगों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। देर रात तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे। सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी तहसीलदार फूलपुर कमल कुमार सिंह के साथ ही मौके पर पहुँच गए। फूलपुर तहसील में अग्निशमन केंद्र ने होने के कारण क्षेत्र में लगने वाली आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। गुरुवार की शाम ओरिल में लगी आग से ग्रामीणों के साथ भी यही हुआ। ग्रामीण आग बुझाने में लगे रहे और अपने आशियाने को जलते हुए देखते रहे। अपनी जलती हुई गृहस्थी को देख हर तरफ चीत्कार मची हुई थी। लेकिन बुढ़नपुर तहसील और मार्टीनगंज तहसील से अग्नि शमन दल आग बुझने के बाद पहुँचा जो लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा कि फूलपुर तहसील सबसे पुरानी तहसील है लेकिन आज तक इस तहसील अग्निशमन केंद्र की स्थापना नही हो पायी । जबकि इसके पहले अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के लिए लोग कई बार मांग कर चुके हैं । बिगत वर्ष अग्नि शमन केंद्र की स्थापना के लिए फूलपुर तहसील के पलिया गांव के पास जमीन भी चिन्हित की गई थी । ओरिल गांव के प्रधान राम अवतार यादव का कहना है कि उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी आग की सूचना मिलते ही तहसीलदार कमल कुमार सिंह के साथ पहुच गए थे । और उन्होंने सभी को तत्काल वस्त्र और अनाज मुहैया कराने का आदेश दिया है । साथ मे लेखपाल से क्षति आकलन के साथ ही सभी को चिन्हित करते हुए आवास भी देने के लिए दिशा निर्देशित किया है ।
आजमगढ़ : रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ स्पीड ट्रायल ,एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव रास्ते की मांग को लेकर डीआरएम को सौपा ज्ञापन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे स्टेशन से फरिहा तक रेलवे का दोहरीकरण और विद्युतीकरण हो जाने पर स्पीड ट्रायल किया गया । इस दौरान खोरासन रोड रेलवे स्टेशन और दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और फूलपुर देहात के लिए 400मीटर रास्ता एवं दीदारगंज रेलवे क्रासिंग से आलमपुर तक 750 मीटर रास्ते की मरम्मत का मांग पत्र डीआरएम को सौपा गया । खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी रेलवे के अधिकारियों के द्वारा किया गया । विद्युतीकरण और रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर निरीक्षण पर सर्व प्रथम रेलवे अधिकारियों के द्वारा ट्राली से रेल पथ का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके बाद सीआरएस प्रणजीव सक्सेना और डीआरएम बिनीत श्रीवास्तव की मौजूदगी में खोरासन से फ़रिहा तक ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया । इसके बाद रेलवे के अधिकारियों के द्वारा खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया । रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर पेयजल और साफ सफाई के बारे बिशेष ध्यान देने का दिशा निर्देश दिया । अम्बारी स्थित दीदारगंज रेलवे क्रासिंग 62 सी से आलमपुर तक 720 मीटर तक बने रास्ते का सुदृढ़ीकरण एवं दीदारगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सम्बंध में भाजपा अनुसूचित युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रेम सागर के द्वारा मांगपत्र डीआरएम को दिया गया । उन्होंने कहा कि दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी दिनों से की जा रही है ,जो ध्यान देने योग्य है ।वही खोरासन रोड रेलवे क्रासिंग 56 सी से 400 मीटर तक रास्ते की मांग के अलावा खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर गंगा ताप्ती और उत्सर्ग एक्प्रेस ट्रेन डाउन के ठहराव के लिए समाजसेवी गोबिन्द यादव ने मांग पत्र डीआरएम को दिया है ।
आजमगढ़ :पुलिस चौकी और फूलपुर में अग्निशमन केंद्र के लिए एमएलसी को सौपा ज्ञापन
सिद्धेश्वर पंडित
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के मैगना क्षेत्र के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरी ने शुक्रवार को एमएलसी रामसूरत राजभर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने पवई थाना के ओरिल या गोधना बाजार में पुलिस चौकी और फूलपुर तहसील में अग्निशमन केन्द्र स्थापित कराने की मांग किया। एमएलसी रामसूरत राजभर के मक्खापुर आवास पर जन सुनवाई के दौरान अपने साथियों के साथ पहुंचकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरज अग्रहरी ने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि ओरिल ग्रामसभा की आबादी लगभग 20 से 25 हजार है और यह पवई थाना क्षेत्र का गांव है। यहां से पवई थाने की दूरी 15 किलोमीटर है और किसी भी घटना या दुर्घटना होने के उपरांत पुलिस यहां समय से नहीं पहुंच पाती।ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि ओरिल या गोधना बाजार  में पुलिस चौकी की स्थापना जनसुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।    वही फूलपुर सबसे पुरानी तहसील है ,लेकिन आज तक फूलपुर तहसील में अग्निशमन केन्द्र स्थापित नही हो पाया है ,जबकि फूलपुर तहसील को विभाजित करके बुढ़नपुर और मार्टीनगंज को तहसील बनाने के साथ ही वहाँ पर अग्निशमन केंद्र स्थापित कर दिया गया । लेकिन यहां पर अग्निशमन केंद्र अभी तक स्थापित नही हो पाया है । आग के तांडव मचाने के बाद दमकल पहुँचता है । जिससे लोगो की काफी क्षति होती है । ज्ञापन पाने के उपरांत एमएलसी रामसूरत राजभर ने जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल से फोन से इस संबंध में वार्ता कर भरोसा दिलाया कि वे जिलाधिकारी से मिल कर ओरिल या गोधना में पुलिस चौकी के अलावा फूलपुर में अग्निशमन केंद्र की स्थापना जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेंगे। इसके पहले भी ओरिल में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने हेतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के फूलपुर अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण चिराग जैन से मिल कर मांग कर चुका है।
आजमगढ़ :  5सौ जर्जर रोड का उठाया मुद्दा ,तो दशों विधानसभा के लिए रोड हुए पास  ,सबसे अधिक 100 रोड हुए अतरौलिया में हुए मंजूर : राम सूरत राजभर
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के मक्खापुर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान एमएलसी राम सूरत राजभर ने कहा कि जिले की दशों विधानसभा में लगभग 5 सौ जर्जर सड़को के लिए लिखा पढ़ी किया था । जिसमे अतरौलिया विधानसभा 100 सड़क पास हो गए हैं । इसी तरह से अन्य सभी विधानसभा के रोड भी कमोवेश मंजूर हुए हैं । मक्खापुर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान एमएलसी राम सूरत राजभर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में हाइवे बन गए ,क्राइम कंट्रोल हो गया । जहाँ तक जर्जर सड़को की बात रही , जिले के दशों विधान सभा में लगभग 5 सौ सड़को को सुदृढ़ बनाने के लिए लिखा पढ़ी किया हैं ,जिसमे कमोवेश सभी रोड मंजूर हो गए हैं । अतरौलिया विधानसभा में 116 रोड में से 100 रोड पास हो गए है । जो रोड जर्जर अवस्था मे है उसे भी पास कराया जाएगा ।
आजमगढ़ : तहसील परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन की गिनायी गयी उपलब्धियां, विपक्षी बांध रहे झूठ का पुलिंदा : जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन को लेकर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनायी गयी । इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी के अलावा घरौंधी एवं वरासत की नकल सौपीं गयी । लालगंज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षियों के द्वारा झूठ का पुलिंदा बनाया जाता है । प्रदेश सरकार के द्वारा तीन दिवसीय सेवा सुरक्षा और सुशासन के ग्रोथ इंजन को जन जन तक पहुचाने के लिए फूलपुर तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने किया । सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ,उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी एवं तहसीलदार कमल कुमार सिंह के द्वारा किया गया । इसके बाद तहसील सभागार में गोष्ठी आयोजित किया गया । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि 2017 के पहले एक ऐसा भी समय था जब विकास के नाम पर गरीबो का शोषण होता था ।जनता असुरक्षित थी ।लेकिन जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है ,तब से गरीबो का शोषण ,महिलाओं का उत्पीड़न बन्द हो गया है । क्राइम कंट्रोल है ,और डबल इंजन की सरकार में विकास के ग्रोथ की गति बहुत तेजी से बढ़ गया है । लोग सुरक्षित है । अब आजमगढ़ का नाम बदनाम नही है । अब आजमगढ़ का लोग बड़े ही सम्मान के साथ लोग नाम लेते हैं । इसके बाद घरौंदी ,वरासत आदि की नकल का वितरण जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ,उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार कमल कुमार सिंह के किया गया । संचालन कृष्ण कुमार यादव एवं जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल ने किया । इस अवसर नायब तहसीलदार राजाराम , करुणेश सिंह ,सोनू गिरी , विशाल सिंह , डॉ अशेष पाण्डेय , राजेश पाण्डेय ,प्रकाश यादव , मण्डल अध्यक्ष रत्नेश बिन्द ,श्रीलाल यादव ,गुलजार शेख ,दुर्गेश सिंह ,प्रेम सागर ,सूरज अग्रहरि आदि रहे ।