उरीमारी में टीपीसी उग्रवादियों का तांडव, हाईवा और पेलोडर में लगाई आग – एक आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 19 मार्च 2025 को हजारीबाग जिले के उरीमारी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में उग्रवादियों ने बड़ा तांडव मचाया। अज्ञात अपराधकर्मियों ने एक पेलोडर मशीन में आग लगा दी, जबकि दूसरे को भी जलाने का प्रयास किया गया। घटना के बाद टीपीसी यानी तृतीय प्रस्तुति कमिटी का एक पर्चा घटनास्थल से बरामद हुआ जिसमें लिखा था कि जबतक ट्रांसपोर्ट मालिक संगठन से मैनेज नहीं करेंगे, तब तक सभी अपने काम को बंद रखें।
![]()
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उरीमारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में 27 मार्च 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि देवगढ़ पुलिया के नीचे बालू घाट के पास टीपीसी के कुछ सदस्य ट्रैक्टर से अवैध वसूली कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए थाना प्रभारी उरीमारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहां से एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजन गंझू, उम्र लगभग 35 वर्ष, पिता सुरज गंझू, ग्राम बुंडू, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि वह अपने फुफेरे भाई दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के साथ मिलकर 19 मार्च की घटना में शामिल था। उसने बताया कि 5-6 अन्य टीपीसी सदस्य भी इस हमले में शामिल थे।
राजन गंझू ने बताया कि 19 मार्च की रात करीब 9 बजे ग्राम देवगढ़ में सभी ने बैठक कर योजना बनाई कि न्यू बिरसा प्रोजेक्ट में गोलीबारी और आगजनी करनी है। दिवाकर गंझू ने पेट्रोल की बोतल, तीन पिस्तौल और एक कट्टा उपलब्ध कराया। ये लोग पल्सर मोटरसाइकिल (JH01BS 7398) से घटनास्थल पहुंचे और कोयला डिपो में जाकर करीब 4-5 राउंड फायरिंग की। इसके बाद हाईवा का शीशा तोड़ा और पेलोडर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल से पल्सर मोटरसाइकिल, हरे रंग की पेट्रोल की बोतल, प्लास्टिक का झोला और 8100 रुपये नकद बरामद किए हैं।
इस छापामारी दल में उरीमारी ओपी के थाना प्रभारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Mar 31 2025, 16:35