दंतेवाड़ा नक्सल एनकाउंटर : DRG की जवानों ने 25 लाख की ईनामी नक्सली रेणुका को मार गिराया

दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा-बीजापुर जिला के सरहदी नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में आज सुबह DRG के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 लाख की ईनामी DKSZC मेंबर रेणुका उर्फ बानु को मार गिराया. इनकाउंटर से लौटते समय जवानों का हौसला हाफजाई करने DIG कमलोचन कश्यप पहुंचे थे. 

DKSZCM (Dandakaranya Special Zonal Committee Member) नक्सली संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी का पद होता है, जो मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना के नक्सल ग्रस्त इलाकों में सक्रिय है.

यह स्पेशल जोनल कमेटी बड़े फैसले लेने वाली क्षमता रखती है, जो नक्सली गतिविधियों की योजना, रणनीति और संचालन की देखरेख करती है. इस कमेटी के सदस्य (DKSZCM) संगठन के अंदर महत्वपूर्ण पदों पर होते हैं, और उन्हें बड़े ऑपरेशनों की जिम्मेदारी दी जाती है.

अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी आग, उड़ गई लोगों की निंद, 10 बाइक जलकर खाक

बिलासपुर-  न्यायधानी के तोरवा क्षेत्र के वैशाली रीजेंसी अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई. घटना में 10 बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गईं. वहीं आग की चपेट में एक कार भी आई, जिसका एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी होने पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. वहीं घटना की सूचना तौर पर पुलिस में फायर ब्रिगेड को दी गई.

घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है. तेज लपटें उठती देख कॉलोनी के लोगों की नींद खुल गई. आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन स्थानीय निवासियों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी अपार्टमेंट पहुंची लेकिन तब तक कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई.

कैसे लगी आग ?

प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, क्योंकि पार्किंग क्षेत्र में लगे होल्डर से चिंगारी निकलती देखी गई थी. घटना की सूचना मिलने पर तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

हिंदू नववर्ष पर सर्व हिन्दू समाज ने निकाली झांकी, झूमे अघोरी टोली के साथ जमकर झूमे मंत्री टंकराम वर्मा…

बलौदाबाजार- चैत्र प्रतिपदा के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो गई. इस अवसर पर शहर में भव्य झांकी निकाली गई, कार्यक्रम में शामिल कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा अघोरी टोली के साथ जमकर नृत्य किया. 

हिंदू नववर्ष पर नगर के सिविल लाइन स्थित माँ षष्ठी मंदिर से सर्व हिन्दू समाज ने पारंपरिक वेषभूषा मे रैली निकाली गई तथा नवदुर्गा की वेशभूषा में बच्चियों ने झांकी की प्रस्तुति दी. इस रैली का मुख्य आकर्षण हरियाणा से आए अघोरी टोली रही, जिन्होंने बाबा भूतनाथ को लेकर आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों की वाहवाही लूटी. वहीं अघोरी टोली के करतबों को देखने हजारों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे.

नववर्ष पर टंकराम वर्मा जमकर झूमे

सर्व हिन्दू समाज व सोनचंद वर्मा फाउंडेशन द्वारा दशहरा मैदान में नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों में नववर्ष मनाने को लेकर आकर्षित प्रस्तुति दी. इन सबके बीच बलौदाबाजार विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा भी स्वयं को नहीं रोक पाये और जमकर अघोरी टोली के साथ झूमकर नगरवासियों को हिन्दू नववर्ष की बधाई शुभकामनाएँ दी.

बच्चों में हो धर्म के प्रति आस्था, संस्कार

कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि आज से सनातनी हिंदू नववर्ष का शुभारंभ हो गया है. सभी बच्चों में धर्म के प्रति आस्था हो, संस्कार हो, और हमारी संस्कृति को हम अपनाकर चले. वहीं अघोरी प्रस्तुति में स्वयं के नृत्य करने पर कहा कि वे कलाकार भी है, और यह उत्साह से हिन्दू नववर्ष का स्वागत कार्यक्रम है. जहाँ कला की बात आती है, तो वैसे ही आगे बढ़ जाते हैं.

कार्यक्रम में बड़ी हजारों की संख्या में नगरवासियों के साथ कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन, चितावर जायसवाल, सहित जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण व बलौदाबाजार सहित आसपास के नागरिक सपरिवार उपस्थित रहे.

पेंड्रा सड़क हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, CM साय ने की घोषणा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- पेंड्रा सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 ग्रमीण घायल हुए थे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 1 लाख रूपये और आंशिक रूप से घायल 4 ग्रामीणों को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं.

सीएम साय ने आधिकारिक एक्स एकाउंट पर लिखा कि उनकी संतप्त परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं. वे ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. 

बता दें कि गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के कोटमी थाना चौकी अंतर्गत पुल पार कर रही महिला से टक्कर होने के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी थी. घटना में टक्कर से महिला की मौत हुई थी. वहीं कार सवार मृतक बाबूराम चौधरी और रमिता बाई की मौत हो गई. ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर सभा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. 

अरहर दाल के नाम पर भेज दिया पशु आहार, दाल मिल संचालक को दो भाइयों ने लगाया 14 लाख का चूना…

बिलासपुर- मिल संचालक से दो कारोबारी भाइयों ने अरहर दाल दिलाने के नाम पर 14 लाख 25 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. मामले की रिपोर्ट पर सिरगिट्टी पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है. 

बिलासपुर के खपरगंज निवासी युसुफ अली भारमल की सिरगिट्टी के इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल है. कारोबार के सिलसिले में उनका परिचय महाराष्ट्र मुंबई एपीएम मार्केट स्थित एसएम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेन्द्र मिश्रा से हुआ. उसने खुद को दाल एवं दलहन का कमीशन एजेंट बताया. सुरेंद्र मिश्रा ने इस बीच प्रिया कार्पोरेशन किशोरी लाल ओमप्रकाश, त्रिवेणी इंटरप्राइजेस, लक्ष्मी एग्रो व अन्य पार्टियों से माल दिलवाया.

13 फरवरी 2024 को फिर सौदा हुआ और मिल संचालक युसुफ ने एडवांस के तौर पर 4 लाख 50 हजार रुपए भेजे. इस बीच लक्ष्मी एग्रो ने अरहर (राहर) दाल की जगह उन्हें पशु आहार भेज दिया. इस बात की शिकायत करने पर रकम वापस करने का वादा किया. इधर जानकारी मिली कि त्रिवेणी इंटरप्राइजेस व एसएम ट्रेडर्स के मालिक दोनों सगे भाई हैं और मिल संचालक युसुफ के जमा पैसे से दाल खरीदकर एसएम ट्रेडर्स को ऊंचे दामों में बेच दिया है.

मिल संचालक को न तो दाल भेजी गई और न ही उसका पैसा वापस किया. वहीं पैसा वापस मांगने पर इस परेशानी बताकर सुरेंद्र मिश्रा ने 2 लाख 25 हजार रुपए और ले लिया. कई दिनों तक घुमाए जाने पर दाल व्यवसायी को संदेह हुआ, तो उन्होंने मुंबई जाकर जांच पड़ताल की. इस दौरान एसएम ट्रेडर्स का कार्यालय बंद मिला. ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

डीजे की तेज आवाज से गिरा घर का छज्जा, 4 मासूम समेत 5 घायल…

बिलासपुर- मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवटपारा में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज आवाज और भारी बेस में डीजे बजने की वजह से एक घर का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया. वहीं मौके पर मौजूद 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, बीते दिन हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी, जो रात करीब 8:30 बजे केंवटपारा पहुंची. इसी दौरान तो डीजे की तेज आवाज की कंपन से वहां स्थित टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक गिर गया. इस दौरान शोभायात्रा देखने खड़े 4 मासूम समेत 5 लोग हादसे की चपेट में आ गए.

घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं. बताया जा रहा है, कि मकान का छज्जा पुराना और कमजोर था. डीजे की तेज आवाज से उठी कंपन के कारण वह गिर गया. फिलहाल पुलिस डीजे संचालक की तलाश में जुट गई है.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दिव्यांगों को पुलिस ने उठाया, मरीन ड्राइव से तूता धरना स्थल किया शिफ्ट

रायपुर- मरीन ड्राइव पर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे दिव्यांगजनों को पुलिस ने उठाया. प्रदेशभर से जुटे इन 60-70 दिव्यांगजनों को पुलिस ने तूता धरना स्थल शिफ्ट किया है. 

अपनी छह सूत्रीय मांगों के प्रति शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए 26 मार्च को तमाम दिव्यांग मरीन ड्राइव से जय स्तंभ चौक तक पैदल मार्च निकालने के लिए एकत्रित हुए थे. पुलिस के रोके जाने के बाद से स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. रविवार को इन दिव्यांगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया था. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव लोकेश वशिष्ठ भी शामिल हुए थे.

दिव्यांगजनों की छह सूत्रीय मांग

1. सभी जगह पर काम करने वाले फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर दिव्यांग जनों का राज्य मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता का भौतिक परीक्षण कराकर फर्जी दिव्यांग शासकीय कर्मियों को बर्खास्त किया जाए.

2. दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 5 हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाए. बीपीएल की बाध्यता को खत्म किया जाए.

3. 18 वर्ष से अधिक के अविवाहित दिव्यांग युवती को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाए.

4. दिव्यांगजन विशेष भर्ती अभियान चलाकर अति शीघ्र शासकीय पद निकलते हुए विज्ञापन जारी किया जाए.

5. शासकीय दिव्यांग कर्मियों को पदोन्नति में चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाए.

6. बेरोजगार दिव्यांगों को बिना गारंटर लोन दिलाया जाए. कोरोना के पूर्व दिए गए सभी लोन माफ किया जाए.

इंदौर, भोपाल, प्रयागराज के लिए मिलीं नई उड़ानें

रायपुर-  स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल और प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू हो गई है. ये सभी उड़ानें इंडिगो ने शुरू की है. रविवार को इंदौर रायपुर के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट से 60 यात्री रायपुर पहुंचे और 62 यात्री इंदौर के लिए रवाना हुए. यह फ्लाइट रोजाना संचालित की जाएगी. इस नई फ्लाइट के साथ प्रदेश के यात्रियों को इंदौर के लिए अब रोजाना दो उड़ानें उपलब्ध होंगी. भोपाल के लिए शुरू हुई नई उड़ान से 52 यात्री यहां आए तथा 55 यात्रियों ने भोपाल के लिए उड़ान भरी. यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जाएगी. इसी तरह प्रयागराज के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट से 45 यात्री यहां पहुंचे हैं तथा 42 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए. यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को संचालित की जाएगी.

विशाखापट्टनम के लिए फ्लाइट आज से हुई शुरू

प्रदेश के हवाई यात्रियों को सोमवार 31 मार्च से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विशाखापट्टनम के लिए नई फ्लाइट मिलेगी. इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम सेक्टर में यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित करने का शेड्यूल जारी किया है. कंपनी इस सेक्टर में 78 सीटर एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराएगी. शेड्यूल इंडिगो 6 ई 7295 रायपुर से 8.50 बजे, विशाखापट्टनम 10.20 बजे, 6 ई 7296 विशाखापट्टनम से 11 बजे, रायपुर 12.30 बजे.

मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार इंसानियत, भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक है। यह पर्व मिलजुलकर रहने, भेदभाव मिटाने और सौहार्द्र बढ़ाने का संदेश देता है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा का फूलों से किया भव्य स्वागत

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जयस्तंभ चौक, रायपुर में भगवान झूलेलाल की जयंती और चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) पर्व पर आयोजित शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। यह शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद जयस्तंभ चौक पहुंची, जहां मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल होकर समूचे सिंधी समाज को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को भगवान झूलेलाल जयंती, चेट्रीचण्ड्र पर्व, हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान झूलेलाल केवल सिंधी समाज के आराध्य नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, साहस और सेवा भाव के प्रतीक हैं। चेट्रीचण्ड्र का यह पर्व नए वर्ष की उम्मीद, विश्वास और विजय की शुरुआत है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने भगवान झूलेलाल और मां भवानी से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि नवरात्रि के साथ प्रारंभ हो रहे इस शुभ समय में हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि समाज और देश के लिए मिलकर काम करें।”

मुख्यमंत्री ने सिंधी समाज के संघर्षों, परिश्रम और उपलब्धियों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि देश के विभाजन के बाद जब सिंधी समाज को अपना सबकुछ छोड़कर नए सिरे से जीवन शुरू करना पड़ा, तब भी आपने हार नहीं मानी। आपकी कर्मठता, एकजुटता और आत्मबल ने आपको देश के हर कोने में सम्मानजनक स्थान दिलाया है।

मुख्यमंत्री ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी का विशेष रूप से स्मरण करते हुए कहा कि आडवाणी जी जैसे महान नेता सिंधी समाज की प्रेरणा हैं, जिन्होंने उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री जैसे दायित्वों को निभाकर राष्ट्रनिर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया।

उन्होंने आगे कहा कि सिंधी समाज का योगदान व्यापार, संस्कृति, शिक्षा और राष्ट्रसेवा के हर क्षेत्र में अनुकरणीय है। आपकी एकजुटता और पारिवारिक मूल्य आज भी नई पीढ़ी को रास्ता दिखाते हैं।

इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक किरण देव, पुरंदर मिश्रा, सिंधी काउंसिल के अध्यक्ष ललित जयसिंघ, श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, पार्षद अमर गिदवानी, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री सहित अनेक गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि और समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।