जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
![]()
देवरिया 26 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की दिसंबर 2024 की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि, देवरिया सदर, नवीन सिंह उपस्थित रहे।
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी अमित गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक अरुणेश कुमार, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री राम सिंह, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सूरज शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए.के. वैश्य सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला बैंक समन्वयक मौजूद रहे।बैठक में जनपद की ऋण-जमा अनुपात एवं वार्षिक ऋण योजना की बैंकवार समीक्षा की गई।
दिसंबर 2024 की समाप्त तिमाही तक जनपद ने वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य ₹5,41,069.90 लाख के सापेक्ष ₹3,70,557.11 लाख की उपलब्धि प्राप्त की, जो कुल लक्ष्य का 68.49% है। कृषि क्षेत्र की उपलब्धि 40.19% एवं कुल प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की उपलब्धि 47.09% रही, जिसे संतोषजनक माना गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस उपलब्धि को और बेहतर करने के निर्देश दिए।बैठक में यह भी सामने आया कि दिसंबर 2024 तिमाही में जनपद का ऋण-जमा अनुपात 42.49% था, जो राज्य के औसत लक्ष्य 59% से कम है। जनपद के लगभग सभी प्रमुख बैंकों का ऋण-जमा अनुपात 40% से कम रहा, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि वे कृषि, उद्योग एवं अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाकर जनपद के ऋण-जमा अनुपात को राज्य के औसत स्तर तक लाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लक्ष्यों से अधिक उपलब्धि एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को CCL ऋण वितरण में देवरिया की राज्य स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सराहना की। विशेष रूप से बड़ौदा यूपी बैंक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उपलब्धियों की प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त, बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं माटी कला योजना के अंतर्गत ऋण पत्रावलियों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी शासकीय योजनाओं के 100% लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी ने जनपद का ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने हेतु मॉनिटरेबल एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए और संबंधित डाटा अग्रणी जिला प्रबंधक को भेजने को कहा। साथ ही, क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया गया। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2025-26 की संभाव्य लिंक योजना (PLP) पुस्तक का विमोचन मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पाण्डेय द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि, देवरिया सदर, नवीन सिंह ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं को अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाने हेतु बैंकों को आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी सभी किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक के अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक अरुणेश कुमार ने विधायक प्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी को आश्वस्त किया कि सभी बैंक लक्ष्यों को पूरा करने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। तत्पश्चात, उन्होंने सभी गणमान्य अधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया।
Mar 30 2025, 19:28