वक्फ संशोधन बिल पर चिराग ने अपनी पार्टी का स्टैंड किया साफ, जानकर मुसलमानो को लग सकता है झटका
डेस्क : वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश की सियासत गर्म है। विपक्ष जहां इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए मुसलमानों के साथ नाइंसाफी बता रही है। वही सत्ता पक्ष के घटक दलों मे भी विवाद है।
इसी बीच लोजपा (रामविलास) ने इसको लेकर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट कर दिया है। पार्टी सुप्रीम और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुद बताया है कि वक्फ बिल पर उनकी पार्टी का क्या स्टैंड है।
उन्होंने वक्फ बिल को लेकर मचे घमासान पर मुसमानों को दो टूक में जवाब दे दिया है।
चिराग पासवान ने कहा है कि वक्फ बिल पर हमलोगों का स्टैंड शुरू से स्पष्ट रहा है कि यह बिल कम से कम एक कमेटी में जाना चाहिए। मुझे इस बात की खुशी है कि जिस तरीके से जेपीसी में इसको भेजा गया। हमलोग चाहते थे कि कम से कम एक स्टेक होल्डर जो इससे जुड़ा हुआ है उसको अपनी बातों को रखने का मौका मिलना चाहिए। जेपीसी में हर पार्टी का प्रतिनिधित्व होता है और हर पार्टी के सांसद कमेटी में मौजूद होते हैं। हमारी पार्टी के भी सांसद अरुण भारती उस कमेटी के सदस्य थे।
चिराग ने कहा कि जेपीसी कमेटी के समक्ष वक्फ से जुड़े हर एक स्टेक होल्डर ने अपनी बातों को रखा। मुसलमानों में भी कई ऐसे मुस्लिम हैं जिन्होंने बिलसे जुड़े सभी बिंदुओं पर अपना समर्थन देने का काम किया है। हमलोगों ने शुरू से स्पष्ट कर रखा था कि कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी लोजपा(रामविलास) उसका समर्थन करेगी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पार्लियामेंट में इस बिल के ऊपर चर्चा होगी। लोकसभा में अगर पार्टी की तरफ से कुछ बातों को रखने की जरुरत होगी तो रखा जाएगा।
Mar 30 2025, 13:15