*सपा नेता का बीजेपी पर जोरदार हमला, बोले- भाजपा सरकार लोगों को धार्मिक आधार पर बांचने का काम कर रही*

संजीव सिंह

बलिया- आमजन की समस्याओं के समाधान में विफल भाजपा सरकार लोगों को बरगलाने और धार्मिक आधार पर समाज को बांटने के लिए कभी बाबर कभी गजनी, कभी सम्भल तो कभी राणा संगा पर बहस छेड़ रही है। विकास, रोजगार, महंगाई, गिरते रुपए और रोज खराब होती कानून व्यवस्था पर कोई चर्चा नहीं कर रही। प्रदेश में प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं और बीजेपी सरकार के मुखिया कह रहे हैं कि सभी अपराधी प्रदेश छोड़ दिए हैं या स्वर्ग सिधार गए हैं। तो प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर ये हत्याएं कौन कर रहा है ? भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। प्रदेश की सभी सरकारी महकमे सहित चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी है। सरकार औरंगजेब में उलझी है। ये बातें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ने शनिवार को प्रेस को जारी अपने बयान में कही।

कान्हजी ने कहा कि जब समुद्र मंथन हुआ तो अमृत और विष दोनों निकला और जब रामायण की चर्चा होती हैं तो मर्यादा पुरूषोतम राम,लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न ,माता सीता की चर्चा होती है वहीं मारीच, मेघनाथ और दशानन को छोड़ कर रामायण नहीं पढ़ी जाती उसी तरह इतिहास में जब बाबर की चर्चा करेंगे तो राणा संगा से कैसे बचेंगे। जब महारानी लक्ष्मी बाई की चर्चा करेंगे तो ग्वालियर राजघराने की चर्चा होगी ही। जब मुगलों की चर्चा होगी तो मान सिंह का नाम आएगा ही इसको मुद्दा बनाने से देश विकाश नहीं करेगा। बल्कि मुद्दा आमजन के बेहतरी का उठना चाहिए।सपा प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी मुख्य मुद्दे से लोगों को बरगलाने में माहिर है। देश का युवा रोजगार पर चर्चा चाहता है। किसान एमएसपी पर, मध्यम वर्ग महंगाई पर, महिला अपने अधिकार और सुरक्षा पर चर्चा चाहती और सरकार धार्मिक उन्माद पर चर्चा कर रही है। जो देश और प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।

कान्हजी कहा कि इस देश को सजाने और संवारने में भारत में रहने वाले सभी लोगों ने योगदान दिया है। चाहे वह किसी जाति धर्म के हों। आजादी की लड़ाई में सभी धर्म के लोगों ने बलिदान दिया है। हमारे देश का संविधान सबको धार्मिक आजादी की बात कहता है। लेकिन आज उसी संविधान का शपथ लेने वाले लोग धार्मिक आधार पर विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। जो देश और समाज के हित में नहीं है। ऐसी परिस्थिति में देश के बौद्धिक वर्ग के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि गलत के खिलाफ मुखर हों और फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूत करें।

शिक्षामित्र के होनहार बेटे का ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन


संजीव सिंह

बलिया। बलिया के दो होनहार ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन हुआ है। जिसमें लोगों में हर्ष है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

क्षेत्र के उभरते हुए युवा क्रिकेटर प्रतीक सिंह चौहान(लक्की)पुत्र कंपोजिट विद्यालय परशुरामपुर के शिक्षामित्र सुनील सिंह चौहान व अमितेश यादव पुत्र जयंत यादव का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर के लिए हुआ है। प्रतीक सिंह ग्राम पंचायत परशुरामपुर व अमितेश यादव ग्राम पंचायत परसिया रुपपुर गांव के निवासी हैं। दोनो वर्तमान में इंडियन क्रिकेट अकादमी नगरा से अपना प्रशिक्षण कोच अब्दुल्लाह शाह के नेतृत्व में कर रहे थे। दो युवाओं का कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में चयन होने से कोच अब्दुल्लाह शाह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्रिकेटर प्रतीक सिंह ने बताया कि हमारे इस कामयाबी के पीछे मेरे बाबा ग्राम प्रधान नंदलाल चौहान के साथ साथ पापा शिक्षामित्र सुनील कुमार चौहान का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है ।जो मुझे हर समय प्रोत्साहित किया करते हैं। मै यह मुकाम अपने गार्जियन लोगो के साथ साथ अपने गुरु अब्दुल्ला शाह का हमारे ऊपर हमेशा आशीर्वाद रहा है

जनक चौहान चौहान,रामसलिक चौहान,जितेंद्र चौहान,देवेंद्र चौहान,लल्लन शर्मा ,संजीव सिंह,रामप्रसाद वर्मा,राधेश्याम वर्मा,के साथ साथ गांव के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

बीजेपी जिला महामंत्री के आवास पर उनके पिता घनश्याम शुक्ला का निधन

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का आगमन नगरा जिला महामंत्री बलिया आलोक शुक्ला जी के आवास पर उनके पिता घनश्याम शुक्ला के निधन की खबर सुनकर श्रद्धाजंली देने पहुँचे। गुरुवार को अपराह्न के समय राज्यमंत्री ने उनके आवास पर पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित किए और संवेदना व्यक्त किए।

इस मौके पर साथ मे गोरखपुर क्षेत्रीय युवा मोर्चा मंत्री मयंक शेखर, जिला संयोजक, आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, राजेश राजभर, प्रिंस गुप्ता, चंदू शुक्ला, अविनाश शुक्ला, कृष्णा गुप्ता, मनमोहन सिंह, बड़े अंसारी, सेराज अहमद, गुडडू पांडेय, दीपक ठाकुर आदि रहे।

श्री विष्णु महायज्ञ के लिए निकला कलश यात्रा

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। क्षेत्र के गौवापार अधीनपुरा गांव में मंगलवार को नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ के लिए भव्य  कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ परिसर से निकलकर मालीपुर, जमुआंव तिरनई ख़िजिरपुर फरसाटार चौकियां

आदि गांवों का भ्रमण करते हुए सरयू के पवन तट पर पहुंचा।

कलश को सरयू के पावन जल से यज्ञ स्थल पर प्रतिस्थापित किया गया। पित वस्त्र पहने सकड़ों महिला बच्चों ने कलश यात्रा में भाग लिया।कलश यात्रा गाजे बाजे एवं हाथी घोड़े से सुसज्जित रही। समस्त अनुष्ठान अयोध्या धाम से पधारे आचार्य पंडित अभिषेक कुमार वैदिक विधि विधान से संपन्न कराया। प्रधान अशोक चौरसिया, विशाल कुमार रघुवंश पटेल, हंसनाथ उदयभान, राजकुमार, सुनील आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

बाइक और स्कॉर्पियो की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) गड़वार मार्ग के ताखा पुलिस चौकी के समीप सोमवार की दोपहर बाइक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हादसे के बाद ग्रामीण समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों के साथ सड़क पर शव को रखकर ढाई घंटे तक सड़क जाम कर दी। बताया जाता है कि पकड़ी थाना के गढ़मलपुर सहुलाई निवासी मनोज राजभर (29) और गड़वार थाना क्षेत्र के हथौड़ी निवासी अविनाश राजभर (25) किसी काम से बाइक द्वारा बलिया की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ताखा के समीप के पहुंचे तभी सामने से आ रही स्कार्पियो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मनोज राजभर तथा अविनाश राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को घायल अवस्था मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछईपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने मनोज राजभर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अविनाश राजभर की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इधर दुर्घटना से गुस्साये मृत मनोज के परिजन व ग्रामीण शव को लेकर ताखा चट्टी के समीप ढाई घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

NPS/UPS तथा निजीकरण के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा ने सांसद बलिया सनातन पाण्डेय को सौपा ज्ञापन

संजीव सिंह बलिया। NMOPS केंद्रीय नेतृत्व विजय कुमार बंधु जी के निर्देशानुसार अटेवा पेंशन बचावो मंच बलिया के तत्वावधान एवं जिला संयोजक समीर कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री राकेश कुमार मौर्य के संयुक्त नेतृत्व में जनपद के सैकड़ो शिक्षकों कर्मचारियों ने नई पेंशन व्यवस्था(NPS)/ यूनिफाइड पेंशन व्यवस्था(UPS) को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए माननीय सांसद बलिया सनातन पाण्डेय को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन लेने के उपरांत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति हेतु प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखने का आश्वासन दिया और कहा कि उनकी पार्टी सदैव समस्त वर्गों के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती रही है। उन्होंने सदन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को पार्टी फोरम और संसद में जोरदार तरीके से उठाने का आश्वासन भी दिया।

इस ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटेवा जिला कोषाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला प्रवक्ता विनय राय, जिला संगठनमंत्री मलय पांडेय(अध्यक्ष DPA) द्वय जिला मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर शर्मा, जिला मंत्री गणेश सिंह, राजीव गुप्ता जिला कार्यकारिणी सदस्य, राजेश पाण्डेय अध्यक्ष रा. क. महासंघ, अवनीश उपाध्याय महामंत्री जिला श्रमिक समन्वयक समिति, सत्येंद्र सिंह अध्यक्ष पशुपालन विभाग, डॉ सुशील तिवारी अध्यक्ष विकास भवन संघ, श्री प्रशांत सिंह महामंत्री विकास भवन संघ, अजय सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, राजेश सिंह जिला संयोजक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजेश तिवारी महामंत्री पी डब्लू डी, श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष एल ए संघ, धनंजय चौबे अध्यक्ष एक्स-रे टेक्नीशियन, योगेन्द्र नाथ पांडे अध्यक्ष रा. क. सं. परिषद, प्रमोद सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, चंद्रशेखर यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पंचायती राज्य सफाई कर्मचारी संघ, रंजय कुमार कार्यकारी अध्यक्ष रा. क. महासंघ, राजकुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष एकजुट, आरती यादव मंत्री प्रयोगशाला संघ, अभिषेक राय पूर्व अध्यक्ष अटेवा बलिया, बीरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गड़वार, क्रांतिदेव सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नवानगर, मदन यादव ब्लॉक मंत्री नवानगर, राकेश सिंह अध्यक्ष ब्लॉक नगरा, मुकेश गुप्ता अध्यक्ष पंदह, अंकुर द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानगंज, विनय कुमार विशेन ब्लॉक अध्यक्ष चिलकहर, ओम प्रकाश सिंह ब्लॉक मंत्री रेवती, संजय खरवार बालक कोषाध्यक्ष बांसडीह, हरेंद्र कुमार ब्लॉक उपाध्यक्ष बांसडीह, रामप्रवेश चौधरी सक्रिय सदस्य पंदह, मनोज यादव, रोहित कुमार, राहुल कुमार, पिंकू उपाध्याय RSM, विक्रम यादव अध्यक्ष सफाई कर्मी, रमेश सिंह एकजुट, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, बृजेश सिंह, प्रभात राय, दीपक सिंह, विनोद दुबे, मदन जी, रजनीश राय, भरत जी, उर्वशी सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक कर्मचारियों ने पूरे जोर-शोर से भाग लिया।

बजरंग दल का बलिया विभाग संयोजक बनाए गए दीपक गुप्ता

संजीव सिंह बलिया।नगरा के निवासी दीपक गुप्ता को विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल का बलिया विभाग संयोजक बनाए गए दीपक गुप्ता :विहिप के पूर्व रसड़ा जिला कार्याध्यक्ष पर संगठन आलाकमान ने जताया भरोसा

विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कुशीनगर में हुई प्रांत योजना बैठक में दीपक गुप्ता को बलिया विभाग संयोजक का दायित्व सौंपा गया।

विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे जी एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र , गोरक्ष प्रान्त मंत्री नागेंद्र सिंह ने उन्हे नया दायित्व सौपते हुए संगठन के मजबूती एवं बलिया,रसड़ा,मऊ विस्तार का निर्देश दिया। साथ ही कार्यक्रम में 21जिलों के पदाधिकारीगण एवं प्रान्त और विभाग से प्रान्त संगठन मंत्री राजेश प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे , प्रान्त संयोजक दुर्गेश , रसड़ा जिला अध्यक्ष राजू सिंह, जिला संयोजक प्रतीक राय , बिपिन गुप्ता , सत्येंद्र यादव , अभिषेक वर्मा अरुण सिंह एवं हजारों पदाधिकारी मौजूद रहे।

*शॉर्ट सर्किट से साड़ी और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में लगी भीषण आग*

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया- स्थानीय नगर पंचायत के मुमताज साड़ी हाउस व आफताब रेडीमेड की दुकान में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिससे उसमें रखें दोनों दुकानो के लगभग डेढ़ करोड़ के समान जलकर खाक हो गए. घटना के बाद दुकानदार सदमे में हो गये हैं. सूचना पाकर उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा व थानाध्यक्ष कौशल पाठक मौके वारदात में पहुंचकर क्षति का जायजा लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग पकड़ ली. दुकान से निकलते धुएं की लपेट देख आसपास के लोग व दुकानदार एकदम सहम गये. तत्काल उन्होंने दुकान स्वामियों को इसकी खबर करने के साथ ही फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर दुकान स्वामी व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और घंटो प्रयास के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया. तब तक उसमें रखे मुमताज साड़ी हाउस के दुकान का सारा सामान (कपड़े) व आफताब रेडीमेड की दुकान में लगे रेडीमेड के सभी कपड़े जलकर खाक हो गए.

दुकान मालिक की माने तो लगभग दोनों दुकानों का डेढ़ करोड़ रुपए की क्षति हुई है. बताया जाता है कि होली व रमजान के त्यौहार को देखते हुए इन दुकानदारों ने अपने दुकानों में जल्द ही कपड़ों का स्टॉक लगाया था. आग की विकरालता इस प्रकार थी कि पूरे अगल-बगल के दुकानदार अपने-अपने दुकान को खाली करने में लग गए. घटना से नगरा बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा.

*दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया- पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक थाना नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता।

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 397/2024 धारा 78,351(3),64 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र प्रभुनाथ हरिजन निवासी रेकुआनसीरपुर थाना नगरा जिला बलिया को मुखबीर की सूचना पर गड़वार मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0- 397/2024 धारा 78,351(3),64 बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त है, जिसको गिरफ्तारी का बोध कराते हुये समय करीब 11.40 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस द्वारा चालान मा0 न्यायालय किया गया।

*बलिया भाजपा जिला महामंत्री को पितृ शोक*

ओमप्रकाश वर्मा

बलिया- भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला के पिता घनश्याम शुक्ला का शुक्रवार को देर शाम हृदय गति रुकने से हो गया। वे 80 वर्ष के थे। निधन की खबर मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर फैल गयी जो जहां रहे वहीं से उनके घर पहुंच कर परिवार के लोगों के बीच शोक संवेदना व्यक्त करते सांत्वना देते रहे।

शनिवार को उनका अन्तिम संस्कार माल्देपुर घाट बलिया में सम्पन्न हुआ। बड़े पुत्र डा.संजय शुक्ला ने मुखाग्नि दी। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता पूर्व विधायक गोरख पासवान, छट्ठू राम, साम्भवी पीठ के स्वामी आनंद स्वरुप महाराज जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, अच्छेलाल यादव, मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, पंचम गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण प्रजापति देवा भाई, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, जिला आईटी सेल संयोजक जयप्रकाश जायसवाल, रामजी भाई, शशि चौरसिया, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, काशीनाथ जायसवाल टेका भाई, चेयरमैन बलिया मिठाई लाल गुप्ता, अखिलेश यादव, राजीव मोहन यादव, इरफान, फतेह सिंह, दीपू पाठक, शिव प्रसाद राम, डा. शशि प्रकाश कुशवाहा आदि सहित क्षेत्र के समाजसेवी व राजनैतिक दलों के नेता कार्यकर्ता रहे।