आजमगढ़: ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में हुआ शैक्षिक संगोष्ठी एवं एआरपी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
निजामाबाद ( आजमगढ़) । ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर (तहबरपुर) में शैक्षिक संगोष्ठी एवं एमआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में पांच एमआरपी को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में कार्यरत एआरपी सुबेदार यादव, स्वामीनाथ यादव, संतोष कुमार राय, राज कुमार व रणधीर यादव का कार्यकाल 31मार्च को समाप्त हो रहा है। एआरपी का कार्यकाल समाप्त होने पर शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में शैक्षिक संगोष्ठी एवं एआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एआरपीओ का माला अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने एआरपी के कार्यों की सराहना की। एआरपी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षको द्वारा बच्चों को निपुण बनाये जाने में जो सहयोग मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता। शैक्षिक संगोष्ठी को खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव,डायट मेंटर अनुराग यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। कहा कि नया शैक्षिक सत्र शुरू हो रहा है। हमारे सामने कड़ी चुनौतियां हैं। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करें। जो सरकारी संस्थाओं के प्रति भ्रांतियां हैं उसे दूर करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्वदेश्वर उपाध्याय व संचालन दिनेश पाल किया। कार्यक्रम में राजभवन,उदय प्रताप राय,रुद्रनाथ चौवे, रमाकांत , विरेंद्र यादव,ममता राय, निरंजन प्रजापति, रमाकांत यादव आदि ,लाल जी यादव , निखिल उपाध्याय, महानंद राय शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवेश कुमार राय, दयाराम यादव, दिनेश कुमार यादव, अशोक यादव, दिनेश कुमार यादव,रामू निषाद, अवनीश कुमार पाण्डेय, दिनेश मौर्य,रामू निषाद, हनुमान गुप्ता, सुभाष यादव,चंदन, राहुल यादव, दिग्विजय राय, रुद्र प्रताप भारतीय,राम चंदर यादव, श्री नाथ यादव, संदीप राय, संजय मौर्य, सुर्य भान चौहान,श्रीमती गीता यादव, विंदुमती यादव, सिंपल सिंह,शिखा राय,परम शीला, सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
आजमगढ़: क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मिला मोबाइल, चेहरे खिले
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया गया। मोबाइल पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सरकार के मंशानुसार क्षेत्र के क्रांति महिला महाविद्यालय बैरमपुर में छात्राओं को मोबाइल का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। मोबाइल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर के अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को मोबाइल का वितरण किया गया। मोबाइल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर के अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में नौजवान बेरोजगार छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने ने कहा कि सरकार बालिकाओं के सुरक्षा मान सम्मान को लेकर बेहद गंभीर है। जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसका निर्वहन ईमानदारी से करें। सच्ची लगन कठिन परिश्रम सफलता की कुंजी है।वे ईमानदारी से इतनी पढ़ाई करे कि उनका इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाय।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अरुण कुमार राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंमकार नाथ पाण्डेय, कृष्ण मोहन उपाध्याय,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अनूप सिंह, रिक्की राय, शिवांस राय, राजेश राय ,शिवांस सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहीं। अंत में विद्यालय के प्रबन्धक अरुण कुमार राय ने आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के राजकुमार यादव अध्यक्ष व संजय सिंह चुनें गये मंत्री
निजामाबाद (आजमगढ़) । ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर (तहबरपुर) के सभागार में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल ( पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर के तत्वावधान में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों चुनाव एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह व जिला कोषाध्यक्ष सुजई यादव रहे। मुख्य अतिथियों का माला अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ब्लाक ईकाई के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें सर्व श्री राजकुमार यादव अध्यक्ष, संजय सिंह मंत्री, सुभाष यादव, सुर्य प्रकाश यादव उपाध्यक्ष, राजेश कुमार कोषाध्यक्ष, ईश्वर चंद्र गौतम, विजेन्द्र श्रीवास्तव, रणधीर यादव आय व्यय निरीक्षक, रामचंद्र प्रवक्ता, हरिहर प्रसाद यादव लेखाकार एवं संत प्रसाद यादव संरक्षक चुने गए। बतौर मुख्य अतिथि संघ के जिला अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है। उनके मान सम्मान पर आंच नहीं आने दिया जायेगा। उन्होंने ने अपने हक और अधिकार के लिए एक जुट होकर लड़ने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता नर्वदेश्वर उपाध्याय व संचालन विजेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर रणधीर यादव, स्वामीनाथ यादव, सुबेदार यादव, दिनेश पाल, रुद्रानाथ चौबे,संत प्रसाद यादव, संजय सिंह,सधीन विश्वकर्मा, उमाकांत राय , राजेश यादव, विष्णुदेव राय,प्रेमशंकर जैसवार, देवेश राय,अंशवार यादव,चवन चतुर्वेदी ,दिनेश पाल, संदीप राय , कमला कांत, देवेश राय , शिवशंकर राय,सूर्य प्रकाश यादव , शिवानन्द मिश्र , अशोक कुमार सिंह , सुभाष यादव , हरिहर यादव, आदि मौजूद रहे। फोटो
आजमगढ़:एमआरपी सम्मान समारोह एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी 28 मार्च को
एमआरपी सम्मान समारोह एवं शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी 28 मार्च को
निजामाबाद (आजमगढ़) । शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर के सभागार में 28 मार्च को दिन में दो बजे से शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं एमआरपी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में सुबेदार यादव, स्वामी नाथ यादव, संतोष कुमार राय, रणधीर यादव, राज कुमार यादव ने एमआरपी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।जो 31मार्च को इस पद की जिम्मेदारी से मुक्त हो रहें हैं। आयोजक ने ब्लाक के सम्मत शिक्षक , शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं कर्मियों से सम्मान समारोह में भाग लेने की अपील किया है।
आजमगढ़: शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के परिषदीय विद्यालय पुरा अचानक के बच्चों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण, बच्चों ने उठाया लुत्फ
निजामाबाद ( आजमगढ़)। जनपद के शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय पूरा अचानक के बच्चों  को अज़ा वाटर पार्क आजमगढ़, बाबा भवरनाथ मंदिर और चन्द्रमा ऋषि आश्रम का भ्रमण कराया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  गौरीशंकर यादव  ने हरी झंडी दिखाकर टूर के लिए बच्चों को रवाना किया। वाटर पार्क बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों के लिए एक स्वप्निल अनुभव रहा और बच्चों ने खूब मस्ती की। भवरनाथ मंदिर में बच्चों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और अंत में चन्द्रमा ऋषि आश्रम में दर्शन करने के बाद बच्चे एकसाथ मिलकर भोजन किया ।जो एक पिकनिक के जैसा था। इसके बाद सभी बच्चे शाम 4 बजे तक अपने अपने घर पहुँच गए।भ्रमण में प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र यादव, मनोज सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजय पाण्डेय, अवधेश यादव, हरेंद्र यादव और श्रीकांत सिंह शिक्षक साथ रहें।  
आजमगढ़: खिरिया बाग में मनाई गई भगतसिंह सुखदेव व राजगुरु का शहादत दिवस
निजामाबाद (आजमगढ़) । कप्तानगंज के खिरिया बाग में जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में एयरपोर्ट विस्तारिकरण के खिलाफ 890वें दिन भी धरना जारी रहा ।इस दौरान शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के साथ क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश की शहादत दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व जनसभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष उपाध्याय और संचालन रामनयन यादव ने किया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अमर शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए *भगत सिंह ने दी आवाज, बदलो-बदलो देश समाज;अमर शहीदों का पैगाम -जारी रखना है संग्राम; जाति-धर्म के झगड़े छोड़ो,सही लड़ाई से नाता जोड़ो आदि नारे लगाए गए। वक्ताओं ने कहा कि हमारे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत सबसे खास है, क्योंकि इनलोगों ने ब्रिटिश विरोधी भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष को नयी दिशा दी थी। भगत सिंह के अथक प्रयास में तो जुझारू संघर्ष को जनांदोलन में बदलने और आजादी के संघर्ष को समाजवाद की मंजिल तक पहुंचाने का प्रयास शामिल है। लेकिन आज दुखद है कि शहादत के इस गौरवशाली अतीत को धार्मिक संकीर्णता का शिकार बनाया जा रहा है।इतिहास को बदलने का सुनियोजित प्रयास हो रहा है, अबतक स्वतंत्रता आंदोलन के स्थापित नायकों को हटाकर उनकी जगह विनायक दामोदर सावरकर को स्वतंत्रता संघर्ष के नायक के रूप में स्थापित करने का प्रयास जारी है जबकि सच्चाई है कि 1907-11 की छोटी अवधि को छोड़कर उन्होंने अपना सारा जीवन अंग्रेज शासकों से माफी मांगकर जेल से बाहर निकलने और उनकी सेवा करने के उद्देश्य से हिन्दू मुस्लिम वैमनस्य पैदा करने में लगाया था। इतिहास को तोड़ने मरोड़ने के पीछे आरएसएस- भाजपा के वर्तमान शासकों के मकसद बिल्कुल साफ हैं कि धर्मनिरपेक्ष भारत को हिन्दू राष्ट्र में बदलना, हिंदुत्ववादी फासीवाद की स्थापना, और साम्राज्यवाद (खासकर अमेरिका) और देशी पूंजीपतियों की सेवा करना। वक्ताओं ने कुर्बानी को याद दिलाते हुए बताया कि भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने 08 अप्रैल, 1929 को केंद्रीय असेंबली में बम क्यों फेंका था? निर्विवाद है कि उनका उद्देश्य किसी को मारना नहीं था, वे तो सिर्फ बहरों को सुनाने के लिए धमाका करना चाहते थे, क्योंकि तत्कालीन अंग्रेज सरकार जन भावना के विपरीत पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल जबरन असेंबली में पास करवाकर लागू करना चाहती थी।ये दोनों कानून देश की आम जनता और मजदूर वर्ग के खिलाफ थे। आज इतिहास फिर अपने को दोहरा रहा है। भाजपा सरकार अंग्रेजों के पदचिह्नों का अनुसरण कर रही है। मजदूरों के ट्रेड यूनियन अधिकारों में कटौती कर चार लेबर कोड थोपने की तैयारी चल रही है। "देश की प्रगति के लिए" मजदूरों को 70-90 घंटे प्रति सप्ताह काम करना चाहिए, जैसे पूंजीवादी फतवे जारी हो रहे हैं। जबकि सच्चाई है कि करोड़ों युवाओं को नौकरी और रोजगार के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। ऐसे में बेरोजगारी दूर करने का रास्ता प्रति दिन 6 घंटों का कार्य दिवस और सप्ताह में दो दिन विश्राम हो सकता है।जाहिर है, सारे देश ने देखा कि राज्यसभा में तीन कृषि कानून कैसे पास किये गये थे और देश के किसानों को इन्हें रद्द करवाने के लिए दिल्ली बॉर्डर पर तेरह महीनों तक कैसा संघर्ष करना पड़ा था। लगभग 750 किसान शहीद हो गये।फिर भी, उनकी समस्याओं का हल नहीं निकल पाया है. जनविरोधी कानूनों को पास कराने के लिए दिसम्बर 2023 में लोकसभा से विपक्ष के 146 सांसद निलंबित कर दिये गये थे ।यह तो संसदीय जनतंत्र पर बदनुमा दाग है। जम्मू और कश्मीर से लेकर मणिपुर तक के लोगों की आकांक्षाओं की हत्या की गयी है।धार्मिक अल्पसंख्यकों पर निर्मम दमन जारी है। उत्तरप्रदेश के संभल में कई निरपराध नौजवानों की हत्या कर दी गई। योगी-सरकार की ने 14 मार्च '25(जुम्मावार) को होली की आड़ में मुसलमानों के मस्जिद जाने पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया गया ।दूसरी ओर मोदी सरकार द्वारा जनसंख्या के आधार पर संसदीय क्षेत्रों के पुनर्गठन डिलिमिटेशन के जरिए दक्षिण भारतीय राज्यों की सीटों को घटाकर और उत्तर भारत की सीटों को बढ़ाकर अपनी सत्ता मजबूत करना चाहती है। इस प्रकार अपने क्षुद्र स्वार्थ के लिए भाजपा व आरएसएस देश के संघात्मक ढांचे और एकता-अखंडता की बुनियाद पर करारा प्रहार करने की तैयारी में जुट गये है। अमरीका की ट्रम्प सरकार के दबाव में आयात शुल्क में बढ़ोतरी से लेकर उंची कीमत पर अनावश्यक वस्तुओं की खरीद और अवैध आप्रवासियों को हथकड़ी-बेड़ी लगाकर भेजा जाना प्रधानमंत्री मोदी को मंजूर है। याद कीजिये, भारत के अलावा किसी अन्य देश का ऐसा अपमान देखने को नहीं मिला है। यही है आरएसएस ब्रांड की देशभक्ति, जनता में विद्वेष और फूट का प्रचार और अपने आका अमेरिका के आगे नतमस्तक. दरअसल, यह उनके साम्राज्यवादपरस्त चरित्र को ही उजागर करता है। ऐसी विकट स्थिति में स्वतंत्रता आंदोलन के इन शहीदों की वैचारिक विरासत घुप्प अँधेरे में प्रकाश की किरण की भूमिका निभा सकता है। ये युवा शहीद बहुत कम समय तक राजनीतिक क्षितिज पर मौजूद रहे, लेकिन उतने ही समय में अपनी अमिट छाप छोड़ दी। 'समाजवाद' को अपने संगठन का लक्ष्य घोषित करने और उसके नीति निर्धारण में भगत सिंह की भूमिका अग्रणी थी उन्होंने जातीय भेदभाव , साम्प्रदायिक वैमनस्य, अंधविश्वास को जमकर वैचारिक चुनौती दी थी। स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को किसी जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा और राज्य के संकीर्ण दायरे में नहीं समेटा जा सकता जिसकी कोशिश आजकल हो रही है। अपने कृतित्व से वे देश के सपूत बन गये थे और आज हमारे मार्गदर्शक हैं. इसलिए वर्तमान दौर में हमारे लिए जरूरी है कि 23 मार्च को हम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करें और एक बार फिर नयी गुलामी व तानाशाही थोपने के शासकों के मंसूबों का कारगर ढंग से विरोध करें। कार्यक्रम में फूलमती, नीलम, किस्मती,रम्भा, ओमप्रकाश भारतीय,दुखहरन सत्यार्थी, रामकुमार यादव, राजेश आज़ाद,बरकत अली, नरोत्तम यादव,मंतोष,राजू,शैलेश,रामाश्रय यादव, रामजतन चौहान, सूबेदार यादव, का.रामाज्ञा यादव,तेज बहादुर, दान बहादुर मौर्या, हरिहर,निर्मल प्रधान, अशोक गौड़, रामशब्द निषाद,नकछेद राय, अभिषेक पाण्डेय, श्रीराम आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़। विशेष सचिव ने बड़सरा खालसा गांव का किया निरीक्षण, पोखरें की जमीन को कराया मुक्त

निजामाबाद ( आजमगढ़)। भड़सरा खालसा गांव व राजस्व गांव नवली में ताल की जमीन को विशेष सचिव ने जल संरक्षण हेतु खुदवाने का निर्देश दिया। जनपद के निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले भड़सड़ा खालसा गांव और नवली गांव में गुरुवार को विशेष सचिव राजस्व विभाग प्रेम प्रकाश सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने ग्राम पंचायत भरसड़ा खालसा और राजस्व गांव नवली में 25 एकड़ ताल कि जमीन को खाली कराकर जल संरक्षण हेतु पोखरा खुदवाना तथा 8 एकड़ पोखरा और भीटा कि जमीन को अवमुक्त कराकर अमृत सरोवर बनाएं जाने का निर्देश दिया। भरसड़ा खालसा गांव में आठ एकड़ पोखरा के भीटा कि जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है। जिसके कारण अमृत सरोवर नही बन पा रहा है। विशेष सचिव 18 मार्च को ही लखनऊ से आजमगढ़ में आकर सर्किट हाउस में रुके हुए थे। गुरुवार को सुबह इन गांवों में होने वाले अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया है। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों कि भीड़ लगी हुई थी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद डॉक्टर अतुल गुप्ता तसीलदार निजामाबाद, खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुर मनोज शर्मा थाना प्रभारी कप्तानगंज आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: अहरौला के केदारपुर गांव के राजभर बस्ती के आग पीड़ितों से मिले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर
निजामाबाद (आजमगढ़) । गुरुवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अहरौला के केदारपुर गांव की राजभर बस्ती के आग पीड़ितों से मुलाकात कर उनके दुःख दर्द का हाल जाना। बड़ी संख्या में लोग सुबह से मंत्री का इंतजार करते रहे थे । मंत्री जी का निर्धारित कार्यक्रम 11:45 दोपहर में था। लेकिन निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे देर से कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर पीड़ितों के बीच पहुंचे । इस दौरान उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर पंकज कुमार दीक्षित, तहसीलदार अरूण वर्मा, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार,एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह मौजूद रहे। मंत्री आग लगी के शिकार पीड़ित के घरों को देखा और पीड़ित परिवारों से बात कर संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपेक्षिक सहयोग के बारे में निर्देश दिया । पीड़ितों में गुल्लू,सुभाष, अरविंद ,रामग्रीस, सुनील, इन्द्रमणि,शिवदास,श्रीराम,रामजनम, धर्मेन्द्र, प्रवीण राजभर कुल 11 लोग शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार से आवास आदि आवंटन की जानकारी ली। बीडीओ आलोक कुमार ने मंत्री को बताया कि ग्यारह लोग सूची में शामिल है। जिसमें से छह लोगों को पहले ही आवास मिल चुका है। बचे लोगों को भी आवास देने की दिशा में कार्रवाई चल रही है। मंत्री ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार 11 लोगों का नाम सूची में है। नेताओं के माध्यम से कुल चौदह पीड़ितों का नाम दिया गया है ।मंत्री ने तहसीलदार अरूण वर्मा से चौदहों पीड़ितों को एक माह के राशन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।वहीं पार्टी फंड से चौदहों लोगों को तत्काल राहत के लिए आर्थिक सहायता भी दिया ।ग्रामीणों ने मंत्री से अधिकारियों के सीयूजी नंबर न उठने की शिकायत की ।फायर ब्रिगेड भी घंटों तक नहीं पहुंची कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा सुविधाएं मिलने में थोड़ा विलंब हो सकता है लेकिन मिलेगी। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि पदेन अधिकारी सीयूजी नंबर उठाये न उठने पर संबंधित नंबर पर संपर्क जरूर करें जरूरत मंदों व फरीयादीयों की शिकायत पर तत्काल अमल हो अधिकारी तत्काल शिकायतों का संज्ञान ले हर संभव फरीयादीयों को न्याय मिले सरकार की प्राथमिकता है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी हरिराम निषाद पुत्र बीफन की अज्ञात लोगों द्वारा रिहायशी मंडई बीते मंगलवार को भोर में जला दिया गया जिंससे 50 हजार से ज्यादा का नुकसान हुआ पीड़ित ने बताया कि 112 व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया थाने पर तहरीर दी लेकिन लेखपाल के रिपोर्टर लगाने का हवाला दिया गया है। लेखपाल आजकल पर टाल रहे हैं।
आजमगढ़: सरायमीर पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान
   सरायमीर पुलिस ने गन के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया चालान 
निजामाबाद (आजमगढ़) ।सरायमीर पुलिस ने नोनारी बाजार में फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्त  गन व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
सरायमीर थाने के कौरागहनी गांव निवासी  साजिद खाँ पुत्र नियाज अहमद को  मुकदमेंबाजी की पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 4 फरवरी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए, हत्या करने की नियत से आवेदक को विपक्षी ओवैदुल्लाह,एनामुलहक अपने पिता के ललकारने पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से जान मारने के नियत से फायर किया था। आवेदक की शिकायत पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।
   प्र0नि0 यादवेन्द्र पाण्डेय  हमराह पुलिस बल के साथ मुकदमा  से सम्बन्धित को नोनारी के पास गिरफ्तार कर लिया। तालाशी के दौरान ओबैदुल्लाह उ के पास से तलाशी के दौरान एक  लाइसेन्सी DBBL गन व दो  जिन्दा कारतूस 12 बोर व दो  खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।

आजमगढ़: जनपद न्यायाधीश ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण
निजामाबाद ( आजमगढ़ ) ।जनपद न्यायाधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों संघ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जनपद न्यायाधीश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान जेल परिसर, कैदियों के बैरेक, भोजनालय, कैंटीन, सीसीटीवी, चिकित्सालय इत्यादि का निरीक्षण किया ।