Bhopal : महिला दिवस पर तकनीक और नवाचार का संगम, जानें कब होगा आयोजन
Bhopal : महिला दिवस पर तकनीक और नवाचार का संगम, जानें कब होगा आयोजन
अमित सेन
भोपाल। राजधानी भोपाल एक नए डिजिटल परिवर्तन का साक्षी बनने वाला है, जहां तकनीक और नवाचार का संगम होगा एमपावर वर्डप्रेस।
भोपाल 2025 वर्डप्रेस और टेक समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बनने जा रहा है, जो विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण को केंद्र में रखेगा। इस साल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित होगा।
कार्यक्रम 9 मार्च को भोपाल के ऑरेंज स्ट्रीट होटल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जिसमें तकनीकी विशेषज्ञ, वर्डप्रेस पेशेवर, डिजिटल उद्यमी और उभरते हुए डेवलपर्स एक साथ आएंगे। यह मंच उन महिलाओं को प्रेरित करने का कार्य करेगा, जो करियर ब्रेक के बाद दोबारा अपनी राह तलाश रही हैं, छोटे व्यवसाय मालिक जो डिजिटल युग में आगे बढ़ना चाहते हैं, और वे सभी जो वर्डप्रेस के विशाल अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं।
होंगे कई सेशन:
प्रतिभागियों के लिए एक समृद्ध अनुभव भरा होगा। दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में तकनीकी वर्कशॉप, विशेषज्ञ पैनल चर्चा, और एक विशेष योगदान सत्र शामिल होगा। जहां प्रतिभागी वर्डप्रेस के ओपन-सोर्स इकोसिस्टम में सक्रिय रूप से भागीदारी कर सकते हैं। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित महिला वक्ताओं की उपस्थिति होगी, जो उद्योग में अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगी और प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को न केवल तकनीकी ज्ञान और नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे, बल्कि आयोजन के दौरान विशेष गुडीज़ और स्वादिष्ट लंच का भी आनंद मिलेगा। आयोजकों का मानना है कि इस तरह के इवेंट टेक इंडस्ट्री में समावेशिता को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को पहचान देने का एक सशक्त माध्यम हैं।
सभी के लिए खुला मंच :
एमपावर WP भोपाल 2025 उन सभी के लिए खुला है, जो डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं और वर्डप्रेस के असीमित संभावनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं। इस पहल का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है, जिससे एक मजबूत और समावेशी समुदाय का निर्माण हो सके।
क्या होगा खास :
महिला सशक्तिकरण के लिए होगा आयोजन।
9 मार्च को अहम पहल।
वर्डप्रेस और टेक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं के लिए वर्कशॉप।
प्रतिष्ठित महिला वक्ता साझा करेंगी तकनीकी ज्ञान और नेटवर्किंग के गुर।
प्रतिभागियों के लिए विशेष गिफ्ट्स और लंच की व्यवस्था।
भोपाल के कस्तूरबा नगर में स्थित ऑरेंज स्ट्रीट होटल में आयोजन।




Mar 28 2025, 16:31
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित बच्चों से मुलाकात की और एक-एक बेड पर जाकर सभी का हालचाल जाना।
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k