*कवि सम्मेलन में 29 मार्च को शिरकत करेंगे नामी -गिरामी कवि*

हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होगा 13 वां विराट कवि सम्मेलन
हिन्दू नववर्ष की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाना उद्देश्य
सुलतानपुर।भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा 29 मार्च शनिवार को शाम 7 बजे ठठेरी बाजार,चौक में 13 वां विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा।गुरुवार को कवि सम्मेलन व हिंदू नव वर्ष उत्सव मनाने को लेकर नमक मंडी में बैठक आयोजित हुई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल के संयोजन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्री प्रकाश ने कार्यक्रम तैयारी की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने हिंदू नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया इसी दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि का सृजन, पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक, दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना,सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत् प्रारंभ, भारत सरकार का राष्ट्रीय पंचांग एवं आरएसएस के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म इसी दिन हुआ था।नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने कहा अमूऐ भारतीय समाज कैलेंडर वर्ष के अनुसार 1 जनवरी को नया वर्ष मानता है।उन्होंने कहा हिन्दू नववर्ष की सनातनी परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कवि सम्मेलन में देश के नामी गिरामी, राष्ट्रवादी कवियों एवं शायरों का जमावड़ा होगा।जिसमें कोटा से कुंवर जावेद, हापुड़ से ओज कवि अर्जुन सिसोदिया, दिल्ली से हास्य कवि प्रवीण शुक्ला,भोपाल से गीतकार अनु सपन समेत एक दर्जन कवि शिरकत करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,करुणा शंकर द्विवेदी,रामचन्द्र मिश्रा, विधायक सीताराम वर्मा,नागेन्द्र सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, विनोद कुमार पांडेय, कौशलेंद्र मिश्रा,एमपी त्रिपाठी, संजय सोमवंशी,सुनील श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल, दिनेश चौरसिया,रजनीश मिश्रा,मंगरू प्रजापति, सुजीत सिंह,दुर्गेश दूबे, मनोज चतुर्वेदी, सोहनलाल मौर्या, सचिन चोपड़ा आदि मौजूद रहे।
Mar 28 2025, 15:55