हिंदू युवा वाहिनी संघ संत कबीर नगर जन चेतना सभा में राष्ट्रीय अध्यक्षा का हुआ भव्य स्वागत
दिलीप उपाध्याय
खलीलाबाद - संत कबीर नगर
हिन्दू वाहिनी संघ परिवार जिला संत कबीर नगर के नेतृत्व में जन चेतना सभा का आयोजन दिनांक 23/03/2025 को पंचायत भवन ग्राम कुरियापार बेलहसा में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता हिन्दू वाहिनी संघ के जिला अध्यक्ष हिन्दू चन्द्रकेश द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हिन्दू वाहिनी संघ परिवार की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा बड़ी बहन हिन्दू राखी एवं विशिष्ट अतिथियों में गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव मुख्य प्रकोष्ठ भैया हिन्दू राजेश , प्रदेश उपाध्यक्ष भैया हिन्दू शैलेश , भैया हिन्दू अनिल , प्रदेश कार्यालय प्रभारी उत्तर प्रदेश भैया हिन्दू गौरव , प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भैया हिन्दू अभिषेक, भैया हिन्दू अरविन्द एवं जनपद चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर, गोंडा के जिला अध्यक्ष भाइयों के साथ उनके जिले की टीम भी उपस्थित रहे।
साथ ही हिन्दू वाहिनी संघ परिवार जिला संत कबीर नगर के पदाधिकारी भाई हिन्दू धर्मेन्द्र , अरुण कुमार, रवि , अजय , राकेश , बृजनन्दन , महेन्द्र ,अनुराग , संदीप , अरुण तिवारी , अशोक , राम सुभग , भैया दिनेश चौबे , रामहीत , लक्ष्मण , अमरेन्द्र ,भावेश , जय राम , सिद्धांत उपाध्याय एवं समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे साथ ही स्थानीय वरिष्ठजनों में हृदय प्रकाश पाठक, राम अजोर पाठक , गया पाठक , सर्वजीत पाठक , राम प्रकाश पाठक , जय राम चौधरी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दिनांक 23 मार्च 2025 को जिला मुख्यालय खलीलाबाद मोती चौराहे से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों को लेकर जिला अध्यक्ष हिन्दू वाहिनी संघ भैया हिन्दू चन्द्रकेश के नेतृत्व में 10 चार पहिया एवं लगभग 50 दो पहिया वाहन के साथ भगवामय रैली में जन चेतना सभा में पहुँचे जहाँ पर सभी लोग अतिथियों के सम्मान में नारा लगाकर सभी अतिथियों को सभा स्थल पर लाया गया।
इसी क्रम में बड़ी बहन द्वारा सर्व प्रथम प्रभू श्री राम जी का पूजन, अर्चन एवं वंदन करते हुए दीपक जलाकर पुष्प अर्पित किया गया एवं सभा शुरू होने के पहले समस्त अतिथियों का एवं समस्त उपस्थित सदस्यों, पदाधिकारियों का एवं उपस्थित सभी लोगों का सम्मान किया गया और उसके बाद बड़ी बहन से अनुमति लेते हुए सभा का कुशल संचालन जिलाध्यक्ष भैया चन्द्रकेश द्वारा किया गया। सभा में सभी हिन्दू भाइयों को एक साथ मिलकर रहने के लिए, जात पात को दूर करने, सभी के द्वारा पेड़ को लगाने, पूरे भारत में गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए, हिन्दू धर्म के गरीब एवं लाचार जो भी हों, उनका सहयोग किया जाए, गरीब कन्याओं के शादी में जो हो सके, अपने संगठन के माध्यम से किया जाए, सनातनी भाइयों को जागरूक किया जाए, सनातनी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
सभी अतिथियों ,पदाधिकारियों और वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध अभिभावकों द्वारा हमारे सभी सनातनी भाइयों को प्रोत्साहित किया गया और अंत में मुख्य अतिथि बड़ी बहन द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों, पदाधिकारियों और समस्त सनातनी भाइयों को अपने अपने अन्दर हिन्दुत्व जगाने एवं संगठन के 16 बिन्दुओं पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इसके बाद बड़ी दीदी से अनुमति प्राप्त करते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभा का समापन किया गया और समस्त सम्मानित अतिथियों एवं सभा में उपस्थित सभी भाइयों एवं बहनों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।

Mar 28 2025, 10:31