प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर त्रि-दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन जिला पंचायत परिसर में हुए विविध आयोजन

-विश्वनाथ प्रतापसिंह सिंह
प्रयागराज : माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जिला पंचायत परिसर में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति’’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रि-दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये 32 स्टॉलों में प्रत्येक का अवलोकन किया और सम्बंधित विभाग के अधिकारी से उनके विभाग की योजनाओं, कार्यों के बारे में से जानकारी प्राप्त की और सभी विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन से निश्चित रूप से अधिक से अधिक लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी और पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी हो सकेंगे।
जिला पंचायत परिसर मेें वन विभाग, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा विभाग, खादी विभाग, उद्योग विभाग, पीओ नेडा, पुलिस विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, पीओ डूडा, पर्यटन विभाग, नमामि गंगे, लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों को मिलाकर कुल 32 स्टॉल लगाये गये है।
इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर पहुंचकर दो बच्चों को अन्न-प्रासन कराया तथा चार गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। प्रोबेशन विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर महिलाओं व बच्चों से सम्बंधित सामाजिक सुरक्षा योजना एवं कानूनों के बारे में जानकारी ली। दिव्यांगजन विभाग की ओर से लाभार्थिंयों को ट्राईसाइकिल, एम0आर0किट, स्मार्ट केन एवं ब्रेल किट भी वितरित किए। उन्होंने जिला पंचायत सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के लाभार्थिंयों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 3 लाभार्थिंयों को आवास का स्वीकृति पत्र व 3 लाभार्थी को चाभी प्रदान की। माननीय उपमुख्यमंत्री जी के द्वारा यूपीएसआरएलएम विभाग के रिवाल्विंग फंड, कम्युनिटी इंवेस्टमेंट फंड, बैंक लिकेज के तहत एक-एक लाभार्थी को डेमो चेक का वितरण किया एवं उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ऋण लेकर रोजगार सृजन के क्रम में मण्डल स्तरीय प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त ईकाईयों को क्रमशः पुरस्कार स्वरूप 15000, 12,000 एवं 10,000 की धनराशि का डेमो चेक वितरित किया। इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री जी के द्वारा तीन लोगो को फैमिली आईडी, पांच लोगो को ओडीओपी टूल किट का भी वितरण किया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु परियोजना निदेशक-श्री अशोक कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी-श्री भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक-श्री पी0एन0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सर्वजीत सिंह, डीसी मनरेगा-श्री गुलाब चंद्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतोष कुमार, सहायक श्रमायुक्त डॉ0 संजय कुमार लाल, अधिशाषी अभियंता प्राप्ति खण्ड-श्री पी0के राय, जिला सेवायोजन अधिकारी श्री चंद्रकांत सिंह, जिला मिशन प्रबंधक-श्री अमित शुक्ला, श्री डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी-प्रवक्ता इण्टर कालेज कुल 11 अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार 8 वर्षों में गांव, गरीबों, किसानों, श्रमिकों, युवाओं, महिलाओं एवं सभी वर्ग के लोगो के लिए समर्पित भाव से सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ बिना किसी भेद-भाव के निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन व सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसे लेकर हमारी सरकार हमेशा सजग रहती है और इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त, दंगा मुक्त, भय मुक्त प्रदेश बन पाया है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार बनी, तब हमने गुजरात में हुए कार्यों व विकास की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कार्य प्रारम्भ किया। हमारी सरकार के पूर्व उत्तर प्रदेश की गिनती असुरक्षित प्रदेश में होती थी, यहां पर गुण्डा माफिया सक्रिय रहते थे, महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थी, परंतु हमारी सरकार आने के बाद मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में गुण्डा माफिया, नकल माफिया, भू माफिया सहित सभी प्रकार के माफियाओं का भय समाप्त हुआ और प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के सुशासन के मंत्र, गरीब कल्याण के संकल्प, समृद्धि के विजन, अन्त्योदय के संकल्प के साथ प्रगति और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के लक्ष्य के साथ लगातार जारी प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश कायाकल्प के केन्द्र के रूप में देश में स्थापित हुआ और देश का ग्रोथ इंजन, डेवलपमेंट हब बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज आज प्रदेश में संचालित कई योजनाओं में नम्बर वन है। प्रयागराज विकास के क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अभी हाल में ही यहां पर अलौकिक महाकुम्भ का दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजन सम्पन्न हुआ है, जिसके फलस्वरूप प्रयागराज प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने कीर्तिमान की गाथा गा रहा है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बहुत से विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है, आप सभी लोगों से आह्वाहन करता हूं कि स्टॉलों पर जाकर योजनाओं को समझिए और यदि योजना आपके जरूरत की हो, तो उसका लाभ लीजिए, यदि योजना दूसरे के जरूरत की हो, उन्हें भी बतायें और वे जिससे योजना का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि यहां पर युवाओं को स्टार्टअप व उद्यम की स्थापना व कई योजनाओं हेतु ऋण का वितरण भी किया जा रहा है, जिसका लाभ लेकर आप नौकरी लेने नहीं, अपितु देने वाले बन सकते है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने विगत 8 वर्षों में 8 लाख से अधिक लोगो को सरकारी नौकरी दी है और यदि आप प्रतिभावान है, तो सरकारी नौकरी भी आपका इंतजार कर रही है और आपके लिए सरकारी सेवा के द्वार भी खुले है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम व प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य सभी मा0 जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने मा0 उपमुख्यमंत्री जी को यह विश्वास दिलाया कि प्रयागराज में जो भी प्रोजेक्ट चल रहे है, उनको शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराया जायेगा, जिले की पूरी टीम पूरी तत्परता से जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन श्री डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया
इस अवसर पर माननीय विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, माननीय विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव, माननीय महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगणों के साथ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री डॉ0 अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, परियोजना अधिकारी श्री ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Mar 27 2025, 19:55