ड्रमंडगंज के शशांक केशरी बने ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई

मिर्जापुर। हलिया के हथेड़ा गांव स्थित शिव मैरिज लॉन में गुरुवार देर शाम ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वैश्य समाज के संगठन का विस्तार किया गया।

ड्रमंडगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी शशांक केशरी को सर्वसम्मति से हलिया ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने की। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। इसके बाद संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। जिसमें सभी लोगों ने हलिया ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए ड्रमंडगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी शशांक केशरी के नाम पर सहमति दी। जिसके बाद उनका निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष के चुने जाने के बाद सभी लोगों द्वारा माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। अभिनंदन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेदारी समाज ने उनकाे सौंपा है। उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा नेता पिंटू केसरी, पूर्व प्रधान लवकुश केसरी, प्रदीप अग्रहरि, जितेंद्र अग्रहरि, अनिल केसरी, आशीष केसरी, सोनू केसरी सहित अन्य मौजूद रहे।

*मिर्ज़ापुर: गो-तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक घायल*

राघवेन्द्र सिंह

मिर्जापुर। जिले की पुलिस ने सेमरी जंगल में गो-तस्करों के खिलाफ घेराबंदी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान तीन गो-तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनमें एक सलीम कुरैशी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से 15 गोवंश, एक पिकअप वाहन और अवैध हथियार बरामद किए जाने का दावा किया है। घायल गो-तस्कर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। सेमरी जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह के मुताबिक पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार 27 मार्च 2025 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत सेमरी जंगल में कुछ गो तस्कर जानवरों को लाद कर ले जाने वाले है। सूचना पर थाना अदलहाट व थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा सेमरी जंगल में गो-तस्करों को घोराव गया। इस दौरान गो-तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में तीन गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक गो तस्कर सलीम कुरैशी के दाहिनें पैर में गोली लगी है। गो-तस्करों के कब्जें से 15 गोवंश, एक पिकप वाहन व अवैध असलहा बरामद किये गये है।घायल बदमाश सलीम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य बतायी गयी है।

कभी नक्सलियों की धमक से दहला करते राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के सेमरी जंगल को अपराधियों और गौ तस्करों ने अपना सुरक्षित ठौर बना लिया है। जो विभिन्न मार्गों से जंगलों, गांव की पगडंडियों से होते हुए इस जंगल में आते हैं और सेमरी के जंगलों के रास्ते होते हुए अहरौरा, मधुपुर के रास्ते सोनभद्र और चंदौली जनपदों के रास्ते बिहार राज्य की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।

Mirzapur : केबी कालेज में बीएड अभ्यर्थियों का पांच दिवसीय योगकार्यशाला शुरू

*पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय योग विशेष कार्यशाला का हुआ भव्य शुभारम्भ

मीरजापुर। नगर के गणेशगंज स्थित केबीपीजी कॉलेज के बीएड विभाग में बीएड अभ्यर्थियों का पांच दिवसीय योग विशेष कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने जनपद के विभिन्न स्थानों से आए हुए अभ्यर्थियों को योग कार्यशाला के प्रथम दिवस पर गायत्री मंत्र व पावन वेद आदि मंत्रों का उच्चारण एवं योग के मूल्य व नियमों से परिचित कराते हुए हल्के सूक्ष्म व्यायाम व आसनों के अभ्यास कराते हुए उनके लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि साधक नियमित हाथों व पैरों के द्वारा किया जाने वाला सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास करे तो हाथ की उंगलियां पंजे कलाई कोहनी कंधे के साथ साथ जोड़ो का दर्द गठिया बतास जैसी समस्याओं से मुक्त हो जाता है। साथ ही साथ सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस एवं फ्रोजन शोल्डर जैसी समस्याओं का समाधान होता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ भवभूति मिश्रा ने कहा कि साधक को अपने जीवन में नियमित रूप से योग आसन के साथ-साथ प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए तभी उसका जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ और निरोग होगा।

और स्वस्थ जीवन के लिए मानव की सबसे पहली जरूरत योग को जरूर आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर मोहन शुक्ल ने कहा कि योग भारत की विरासत है और इसे हर एक मानव को अपनाना चाहिए तभी मानव का जीवन स्वस्थ एवं समृद्ध हो सकता है दूसरा कोई उपाय नहीं है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ भानु प्रसाद डा प्रभुनाथ यादव डॉ अमन के साथ-साथ बीएड अभ्यर्थी कलश गुप्ता सना फातिमा ज्योति मौर्य प्रगति अग्रहरि अनिल कुमार अजय गौतम अर्पित तिवारी अगस्त मुनि नीतिश सिंह नैंसी आदि लोग उपस्थित रहे।

नवरात्रि के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

मिर्जापुर ।हलिया थाना परिसर में मंगलवार को आगामी त्योहार नवरात्रि तथा ईद के मद्देनजर हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों को समस्यात्मक जानकारी ली तथा लोगों से अपील किया कि शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए। इस दौरान शशी पटेल,रामाश्रय, छोटेलाल, अच्छे लाल, परमात्मा यादव, श्याम लाल, महेंद्र यादव ,कन्हैया राय,आदि।

कैंप में एक लाख 75 हजार रुपये बकाया बिजली बिल जमा कराया

मिर्जापुर। विद्युत उपकेंद्र बेलन बरौंधा की ओर से मंगलवार को ड्रमंडगंज बाजार में बकाया बिजली बिल वसूली कैंप लगाया गया। कैंप में विभिन्न बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं से एक लाख 75 हजार रुपये बिजली बिल जमा कराया गया। साथ ही ड्रमंडगंज बाजार में बिजली का बिल जमा न करने वाले 14 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए और 13 त्रुटिपूर्ण बिजली बिल का संशोधन भी किया गया। इस दौरान बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी दिलीप कुमार ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बिजली कनेक्शन के विच्छेदन से बचने के लिए अपने बिजली बिल का भुगतान समय करें। इस अवसर पर अवर अभियंता दयाशंकर, रोकड़िया मनीष कुमार, सिस्टम आपरेटर उदयकांत, उपकेंद्र परिचालक लालेश्वर सिंह उपस्थित रहे।

Mirzapur: शराब के नशे में टून मास्टर साहेब भूल बैठे मर्यादा, फिर नर्तकियों ने कर डाला उनका यह हाल, जाने क्या!

मिर्ज़ापुर। जिले के नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र के कुछ शिक्षक इन दोनों चर्चाओं के सोपान को छू रहे हैं। उनके नित्य नए कारनामें सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। ताजा मामला अब उनकी चप्पलों से पिटाई का बताया जा रहा है वह भी नर्तकियों के हाथों जिस पर जहां उनकी बोलती बंद हो गई है तो वहीं अन्य शिक्षक उनकी करगुजारियों की वजह से अपने आप को और विभाग को शर्मशार होना बता रहे हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत

श्रृंगार प्रभा वाटिका कोलना पुल के पास का बताया जा रहा है। जहां

रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां नर्तकियों को भी बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान जमकर जाम का भी दौर शुरू हो गया था। जहां

बीआरसी पर बैठने वाले कुछ चर्चित मास्टर साहेब भी नर्तकियों के डांस का आनंद लेते-लेते नशे में चूर होकर अपने होश-हवास को भूलकर वह उनके शरीर को छूने लगे थें, पहले तो नर्तकियों ने इसे नजर-अंदाज किया, लेकिन जब हदे में बढ़ने लगी तो आग बबूला होकर नर्तकियों ने जूते चप्पलों से नशें में झूमते मास्टर साहेब को 'ले दनादन, दे दनादन' शुरू कर कायदे से उनकी दैहिक समीक्षा कर डाली। फिर क्या था यह नजारा देख किसी का नशा चूर हो उठा तो कोई दुम दबाकर खिसकने में ही भलाई समझ चलता बना था।

इस आपा-धापी के बीच नर्तकियों के हाथों पीटे गए मास्टर साहेब की जहां चर्चा पूरे चुनार विधानसभा में हो रही है, वहीं लोगों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि आखिरकार ऐसे शिक्षक भला कैसे देश के भावी कर्णधारों को शिक्षा देते होंगे? जिनकी खुद की अपनी ना तो नैतिकता है और ना ही मर्यादा?

तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बने दामाद की सफलता पर ससुर ने कहीं यह बात

संतोष गिरि, मिर्ज़ापुर। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज चयन समिति की हुई बैठक में बहराइच जिले के तहसीलदार अजय कुमार (द्वितीय) को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित (पदोन्नति) करते हुए उन्हें चित्रकूट में तैनात किए जाने की सहर्ष स्वीकृति महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के कोदैला गांव के रहने वाले अजय कुमार (द्वितीय) मृदुल भाषी स्वभाव के हैं। किसान परिवार से नाता रखने वाले अजय कुमार की पत्नी तपस्या सीतापुर में तहसीलदार हैं।

गौरतलब हो कि अजय कुमार मिर्ज़ापुर जिले में तैनात चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार यादव के दामाद हैं। अतुल कुमार की बेटी तपस्या सीतापुर में बतौर तहसीलदार तैनात हैं जबकि अजय कुमार (द्वितीय) बहराइच में तहसीलदार रहे हैं जिन्हें पदोन्नत करते हुए बतौर डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट में नई तैनाती दी गई है। अजय कुमार (द्वितीय) की इस कामयाबी पर उनके गांव सहित ससुराल में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है। बताते चलें कि अजय कुमार (द्वितीय) की ससुराल जौनपुर में है। उनके ससुर अतुल कुमार यादव मिर्ज़ापुर में चकबंदी अधिकारी हैं जिनकी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरुचि होने के साथ वह शिक्षा-संस्कार को बढ़ावा देने की गरज से निःशुल्क पुस्तकें वितरण करते हुए आएं हैं। उनके द्वारा जौनपुर, मिर्ज़ापुर व चंदौली जनपदों में मिनी लाइब्रेरी किसी सौगात देने के साथ की चिकित्सालयों एवं सैलून सहित गांव के प्राथमिक विद्यालयों में मिनी लाइब्रेरी खोलकर उन्हें प्रतियोगी पुस्तकों के साथ-साथ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तक के प्रधान की गई हैं। दामाद अजय कुमार (द्वितीय) के डिप्टी कलेक्टर पद पर चित्रकूट में तैनाती मिलने की जानकारी देते हुए मिर्जापुर के चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार यादव कहते हैं उनका पुस्तकों से गहरा लगाव है। मिनी लाइब्रेरी के जरिए वह ग्रामीण परिवेश में पढ़ने-बढ़ने वाले छात्रों को बेहतर पुस्तकें प्रदान कर उनके आगे बढ़ने का मार्ग प्रस्त करते हैं, ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। दामाद की कामयाबी पर वह बोलते हैं कि यह उनके मेहनत, लगन और समर्पण का प्रतिफल है।

वर्ल्ड टीबी-डे पर निकाली गई जागरूकता रैली, बताएं गए बचाव के उपाय

–टीबी रोग से घबराने नहीं, यह रोग असाध्य रोग नहीं, बल्कि नियमित दवा का सेवन करें: डॉक्टर सुदीप

मीरजापुर। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में विश्व टीबी दिवस अवसर पर जागरूक रैली निकालते हुए विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले लालगंज व कछवां में लोगों को क्षय रोग से बचाव के लिए जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। क्षय रोग नियंत्रण की दिशा में जनपद में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीबी प्रभावित कई मरीजों को समाज के सम्मानित जनों के माध्यम से पोषण पोटली भेंट कराते हुए उन्हें गोद दिलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कछवां क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशाओं तथा कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल कर्मियों के माध्यम से नगर के आम जनमानस को टीबी रोग से जागरूक करने के लिए संयुक्त रैली निकाली गई। रैली को जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुदीप कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया। इस दौरान कछवां क्षेत्र के टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा स्वयं 5 एवं नगर पालिका पूर्व चेयरमैन डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा 6 इलाज ले रहे टीबी मरीजों को गोद भी लिया गया। उक्त अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुदीप द्वारा कहा गया कि वर्ल्ड टीबी डे का आयोजन 24 मार्च 1882 को डॉ रॉबर्ट कोच के द्वारा टीबी के बैक्टीरिया की खोज की गई थी, जिसके सम्मान में हर साल 24 मार्च को यह अवसर लोगों को जागरुक करते हुए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि टीबी ग्रसित मरीजों को इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह रोग असाध्य रोग नहीं है। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से नि: शुल्क प्रदान की जा रही समस्त सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कछवां में कुल 11 एवं सीटी ब्लाक में इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट सोसायटी प्रबंधक विजय कुमार द्वारा 75 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। इस अवसर पर क्षय विभाग के प्रदीप कुमार, शमीम अहमद, पंकज सिंह, आशुतोष तिवारी, अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री देवी, विनोद कुमार, मनभावन, आकाश, नीरज के साथ-साथ क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक शंकर रामचंद्रन, डॉक्टर जॉर्ज, रामपाल, प्रेम कुमार उपस्थित रहे। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में विश्व टी बी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉक्टर संजय ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण जांच दवा उपचार फॉलोअप और टीबी मरीजों के सहयोग के लिए निश्चय मित्र बनने की जानकारी देते जागरूक किया गया। केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर ट्यूबरकुलोसिस डॉक्टर मनिंदर सिंह ने बताया की लोगों को जागरूकता से टीबी का खात्मा किया जा सकता है। कहा १५ दिन से लगातार खांसी का आना टीबी के लक्षण हो सकते हैं, ऐसे लक्षण दिखे तो छुपाना या डरना नहीं चाहिए तुंरत स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने बलगम की जांच करानी चाहिए। जांच बिलकुल निः शुल्क है। इस दौरान डाक्टर योगेश कुमार दुबे ने कहा कि मरीज को बीच में दवा नहीं छोड़े पूरा इलाज ले। अगर कोई मरीज दवा को छोड़ देता है तो वह एमडीआर में चला जाता है। इलाज के दौरान पोषण योजना के लिए भारत सरकार ने मरीजों को १००० रुपए प्रति माह दिया जाता है जब तक उपचार चलती है।

साथ ही वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया कि टीबी एक गंभीर और संक्रमण बीमारी है। जिसका शिकार होने पर लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। कहा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक होना बहुत जरुरी है आज कल लोगों के बदलती जीवन शैली, खानपान के कारण भी इस पर असर पड़ रहा है। डॉक्टर कैलाश बिंद ने बताया कि टीबी मरीज के घर के लोगों को भी टीपीटी की दवा दिया जा रहा है, जिससे घर के लोगों को और समाज के लोगों को टीबी होने से बचाया जा सके‌। धूम्र पान नशीली दवाओं का सेवन कुपोषण और मलिन बस्तियों में असुरक्षित रहने वाले लोगों को टीबी ग्रसित होने की समस्या अधिक होती है। सबके सहयोग से हम भारत से २०२५ तक टी बी मुक्त ग्राम पंचायत और टीबी मुक्त भारत बना सकते है। इस दौरान डॉक्टर मनिंदर सिंह। डॉक्टर ऋचा सिंह, डॉक्टर पंकज डॉक्टर, योगेश दुबे, डाक्टर प्रतिभा सिंह, डॉक्टर अशोक यादव, शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, नीरज एलटी, राजेश एल टी मुकेश सिंह, अवधेश द्विवेदी, एसएन सरोज, फार्मासिस्ट वीरेन्द्र आजाद आशा लक्ष्मी देवी अभिषेक यादव सिद्धार्थ उपाध्याय ममता देवी आशा पूनम सूर्यबली बाबूलाल नासिर खान साहब अहमद सुशीलकांत दुबे भोला अनिल बीसीपीएम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए गए बयान के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका उनका पुतला

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राष्ट्र नायक मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा सांगा को गद्दार बताने संबंधी टिप्पणी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में सैकडो की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। 

अगर वह हिन्दू रूप में बचे हैं तो राणा सांगा जैसे देशभक्त योद्धाओं के बदौलत बचे हैं। इतिहास की गलत व्याख्या करते हुए मातृभूमि के लिए लड़ने वाले महाराणा सांगा के ऊपर जिस प्रकार की अमर्यादित और नाकाबिले बर्दाश्त टिप्पणी सपा सांसद द्वारा की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा यह समाजवादी पार्टी की मानसिकता को प्रदर्शित करती है कि औरंगजेब के प्रेम में यह लोग अपने हिन्दू नायकों तक को अपशब्द बोलने को तैयार हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपने सांसद के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। महाराणा सांगा केवल राजपूतों की योद्धा नहीं थे बल्कि उन्होंने संपूर्ण देश के हिंदुओं के लिए बाहरी आक्रमणकारियो का मुकाबला किया था। सांसद रामजीलाल सुमन की इतिहास को लेकर समझ बहुत संकीर्ण और गलत है।

 इतिहास में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है कि महाराणा सांगा ने बाबर को भारत में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि इतिहास की गलत व्याख्या करके समाज के अंदर विद्वेष पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले लोग चिन्हित होने चाहिए। महान हिंदू शासकों का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर मण्डल प्रभारी संजय चंद, विजय गुप्ता, रीगन जायसवाल, काजू गुप्ता, हरिहर प्रताप सिंह, राम सिंह, ध्रुव कुमार, समीर मालवीय, स्थानीय सभासद अलंकार जायसवाल, राम सिंह, गौरव ऊमर आदि उपस्थित रहे।

मछली लदे ट्रक ने पीछे से प्याज लदे ट्रक में मारी टक्कर चालक घायल

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब मछली लादकर जा रहा ट्रक आगे चल रहे प्याज लदे ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आंध्रप्रदेश से मछली लादकर गोरखपुर जा रहा ट्रक ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय जैसे ही जालिम मोड़ के पास पहुंचा तो आगे चल रहे प्याज लदे ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गया। घटना में ट्रक चालक 52 वर्षीय मोहन रेड्डी निवासी मछलीपट्टनम आंध्रप्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने घटना की जांच कर गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार हेतु एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भिजवाया। वहीं नेशनल हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रक के चलते एक लेन से आवागमन ठप है। उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय मछली लादकर जा रहा ट्रक प्याज लादकर आगे चल रहे ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे टकरा गया। गंभीर रूप से घायल चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को नेशनल हाईवे से हटाने के लिए क्रेन को मंगवाया गया है।