*योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी*
"सेवा,सुरक्षा और सुशासन को समर्पित गौरवपूर्ण 8 साल !!" *उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी 'उत्कर्ष के 8 वर्ष - उन्नति पथ पर उत्तर प्रदेश' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है* *परम श्रद्धेय मुख्यमंत्री पूज्य MYogiAdityanath ,जी के सशक्त, सक्षम, सर्वसमावेशी नेतृत्व में, पिछले 8 सालो में 25 करोड़ प्रदेशवासियों की हर आकांक्षा, अपेक्षा को पूर्ण करने का संकल्प निरंतर सिद्ध हो रहा है। इसी क्रम में आज सदर विधानसभा क्षेत्र विकासखण्ड कुरेभार के अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम तथा आंगनबाड़ी संसाधन किट,भूमि पटटा,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को चेक,आयुष्मान कार्ड,टी०बी०मरीजों को पोषण किट , इत्यादि वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर मनरेगा के तहत श्री सेवाराम पाल, श्रीमती मीना चौहान एवं अन्य को मनरेगा कार्ड वितरण किया। बी.सी.सखी एवं विद्युत सखी श्रीमती सुशीला एवं अन्य को डिवाइस मशीन एवं मीटर मशीन वितरित किया समूह सखी अंजू,सुमन, मंजूलता, गीता एव अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किया वृद्धा पेंशन धारक श्री रमाशंकर एवं श्री जगदीश सैदखानपुर को पेंशन का प्रमाणपत्र सौंपा साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही। विभिन्न योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा लाभार्थियों को प्रमाणपत्र एवं अन्य उपयोगी उपकरण वितरण किया* उक्त अवसर पर सम्मानित ब्लाक प्रमुख कुरेभार, ब्लाक मुख्यालय एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी गण,अन्य सम्मानित गणमान्यजनों तथा लाभार्थियोंएवं भारी संख्या उपस्थिति रही.....!! #8YearsUPYogiGov राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) विधायक -189 विधानसभा सदर - सुल्तानपुर (यूपी)
*कटका क्लब द्वारा गौरैया आओ मेरे देश अभियान के तहत द्वारिकागंज़ चौकी स्थित पक्षी जल पात्र लगाया गया*
कटका क्लब द्वारा गौरैया आओ मेरे देश अभियान के तहत द्वारिकागंज़ चौकी स्थित पक्षी जल पात्र लगाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विपिन प्रजापति ने किया। इस मौके संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि पक्षियों के संरक्षण के संस्था के द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जा रहे है इसी कार्यक्रम में द्वारिकगंज चौकी पर पक्षी जल पात्र लगवाया गया है। इस अवसर पर द्वारिकांज प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया किगर्मियों में पक्षी अन्न एवं पानी के लिए व्याकुल होते हैं। पक्षियों की इस पीड़ा को दूर करने के लिए कटका क्लब ने कई साल से काम कर रहा है। पात्र लेने वाले लोगों ने संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से अपने-अपने घर की छत पर अनाज व पानी की व्यवस्था करेंगे। इस मौके पर दीवान उषा सोनी ने संस्था के अभियान की सराहना की और उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान सभी को चलाने की आवश्यकता है जिससे कि पक्षियों का बड़े पैमाने पर संरक्षण हो सके। इस मौके पर एनामुल हक एस आई उपस्थित रहे।
*राजभवन गोवा में डॉ. हीरा लाल सम्मानित राज्यपाल ने “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से....*
राजभवन गोवा में डॉ हीरालाल सम्मानित। राज्यपाल ने इंपैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवॉर्ड से नवाजा गया,सामाजिक कल्याण निदेशालय के तत्वावधान में राजभवन गोवा में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी डॉ.हीरा लाल को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई और विशिष्ट अतिथि गोवा के सामाजिक कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने उन्हें “इम्पैक्ट बियांड मेजर सीएसआर अवार्ड” से नवाजा। डॉ. हीरा लाल को यह सम्मान कुशल प्रशासक के रूप में उनके द्वारा सार्वजानिक क्षेत्र में किये गए नवाचारों, विचारों, कार्यान्वयन और समर्पण से विभिन्न क्षेत्रों में आये बदलावों को देखते हुए प्रदान किया गया है। समाज के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को भी सराहा गया है, जो विकसित भारत-2047 के लक्ष्य में भी सहायक साबित होगा। इसके साथ ही सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रगति की दिशा में उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को भी देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है। ज्ञात हो कि डॉ. हीरा लाल ने बांदा जिलाधिकारी के रूप में वहां की सबसे बड़ी पानी की समस्या को विभिन्न नवाचारों के माध्यम से दूर किया था और जिले के मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाने के लिए कई नवाचार किये, जो बेहद सफल रहे। इसी तरह ग्रीन इलेक्शन, मॉडल गाँव और प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में भी उनके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए डॉ. हीरा लाल “दो मां” की विचारधारा को लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं, पहली मां जो हमें जन्म देती है और दूसरी मां जो हमें पालती-पोषती है यानि धरती मां जो कि जल-जंगल और जमीन से बनी है। इसको लेकर उनके द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसका धरातल पर बड़े पैमाने पर असर भी देखने को मिल रहा है, लोग जल-जंगल-जमीन और जीव को बचाने के लिए आगे भी आ रहे हैं। इसके अलावा वह लोगों की मदद के लिए "रेड टेप” नहीं बल्कि “रेड कारपेट” में विश्वास रखते हैं, जिससे लोग उनसे जुड़कर कार्य करने में सहज महसूस करते हैं। इसीलिए वह जो भी अभियान शुरू करते हैं वह जल्द ही एक कारवाँ का रूप अख्तियार कर लेता है। इस तरह डॉ. हीरा लाल के सुशासन के मन्त्र में केवल नियम-कानून ही नहीं बल्कि रिलेशनशिप भी है। वह सुशासन के माध्यम से लोगों के बीच एक ऐसे माहौल का निर्माण करते हैं, जो कि सुशासन के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके लिए उन्हें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा समय-समय पर सम्मानित भी किया गया है।
*आंगनवाड़ी का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं के पोषण और शिक्षा को सुनिश्चित करना है- प्रो डी के त्रिपाठी*
( बी ए शिक्षाशास्त्र के छात्रों ने आंगनवाड़ी केंद्र का सर्वेक्षण किया )

सुलतानपुर,आँगनवाड़ी भारत में ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। आँगनवाड़ी का अर्थ है "आँगन आश्रय" आँगनवाड़ी केंद्र भारतीय गाँवों में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है। यह भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का एक हिस्सा है।आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित किए जाते हैं, ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं पहुंच सकें।आंगनवाड़ी का मुख्य उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के समग्र विकास ,पोषण और शिक्षा को सुनिश्चित करना है। ये बातें प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बी ए शिक्षाशास्त षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को आंगनवाड़ी केंद प्राथमिक विद्यालय डिहवा के सर्वेक्षण हेतु रवाना करते समय कही। विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र का सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिसका उद्देश्य केंद्र की कार्यक्षमता, लाभार्थियों की स्थिति, सेवाओं की गुणवत्ता और जरूरतों का आकलन करना होता है। सर्वेक्षण के आंकड़े भावी सुधार में सहायक होते है। असिस्टेंट प्रो सीमा कुशवाह ने कहा कि सर्वेक्षण एक आवश्यक प्रक्रिया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों और महिलाओं को आवश्यक पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएँ सही तरीके से मिल रही हैं। इससे योजनाओं के प्रभाव का मूल्यांकन करने और आवश्यक सुधार करने में मदद मिलती है। यहाँ आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्री सीमा रानी, सुशीला देवी, उषा रानी, इशरत बानो, सहायिका मीरा देवी, बीना पाण्डेय, शाहीन बेगम ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विविध सवालों का जवाब दिया। एकत्रित सूचनाओं के आधार पर विद्यार्थी अपनी सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर बी ए शिक्षाशास्त्र षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*स्वयंसेवकों ने कोतवाली देहात में लिया प्रशिक्षण छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम*
सुलतानपुर,स्वयंसेवकों ने कोतवाली देहात में लिया प्रशिक्षण छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम SPEL-02 के तृतीय दिवस पर आज दिनांक 26/03/2025 कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर में विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित 'छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण' कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोतवाली देहात के प्रभारी निरक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, उ॰नि॰मोहम्मद सादिक खां,उपनिरीक्षक तनवीर खांन,महिला हेल्प डेस्क प्रतिभा कुमारी,हेड मोहर्रिर,शशि कांत यादव कांस्टेबल मोहर्रिर धर्मेश कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर आशीष रजा पाण्डेय और जिला नोडलअधिकारी एन.एस.एस.डा० शाहनवाज़ आलम गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस अवसर पर ट्रेनिंग का शुभारंभ करते हुए प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस विभाग की विभागीय कार्य प्रणाली के विषय में पूर्ण जानकारी दी और प्रशिक्षुओं को आगामी प्रशिक्षण के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उ॰नि॰मुहम्मद सादिक खां ने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों एवं सभी कार्यों को विस्तार से बताया और अगले एक महीने 120 घंटे की ट्रेनिंग में संबंधित थाने पर उपस्थित होकर पुलिस की कार्य प्रणाली लोक व्यवहार एवं उनके संज्ञानात्मक कौशल को सीखने की बात कही छात्रों ने कोतवाली देहात सुलतानपुर थाना में उपस्थित होकर कार्यालय जन सुनवाई कक्ष गोपनीय कक्ष आइ.जी.आर.एस पोर्टल्स,वायरलेस सिस्टम और अपराध से संबंधित विभिन्न धाराओं की जानकारी दी। शासन द्वारा दिए गए पाठ्यक्रमानुसार प्रशिक्षुओं ने थाने का भ्रमण किया, साथ ही जन सुनवाई स्थल,महिला हेल्प डेस्क आदि का भी भ्रमण किया।तनवीर खांन उपनिरक्षक ने 1090 women power line,साइबर अपराध नंबर-181,1076 मुख्य मंत्री हेल्पलाइन नंबर,112पुलिस आपातकालीन नंबर,1098 child line,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा यूपी कॉप मोबाइल एप आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी।नये भारत के नये कानून जैसे राजद्रोह कानून,मृत्यु दंड एवं आजीवन कारावास इत्यादि के विषय में जानकारी दी। प्रशिक्षुओं में हरिओम सिंह नीलम वर्मा, संगीता,शिवानी मौर्या, विनिता मौर्या,सालोनी विश्वकर्मा, निखिल कुमार, प्रिंस गुप्ता, प्रियम तिवारी,विमल रजक,कार्तिकेय सिंह ,आफरीन ख़ान,हिमांशु गुप्ता,अयान ख़ान अंजलि मिश्रा,शालिनी तिवारी,रजिया बानो,छवि पांडेय,भूमि सिंह,मनीषा तिवारी,श्रेया पाल,आनंदिता, सौम्या यादव, कौशकी,नीलम वर्मा, संगीता,मुनतहा बानो,फ़िजा बानो,साहिबा बानो,कीर्ति , अंकिता,शालिनी तिवारी,मोहम्मद शाहिद इत्यादि सम्मिलित हुये। इस अवसर पर एन एस एस लिपिक डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
*वाटर फ़ॉर विंग्स अभियान से पंख वाले दोस्तों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा- तेजस्व पाण्डेय*
(एबीवीपी ने पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने हेतु वाटर फॉर विंग्स अभियान शुरू किया, पोस्टर विमोचन भी हुआ)

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने "वाटर फॉर विंग्स" अभियान के तहत राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर के विभिन्न संकायों में पोस्टर विमोचन किया। मुख्य अतिथि अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश ने विषय पर बात रखते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों में पक्षियों के लिए उचित स्थानों पर सकोरा (मिट्टी का जलपात्र) स्थापित कर उनका पालक तय करे। व्यक्तियों को अपने बालकनियों, छतों एवं बगीचों में पानी के उथले कटोरे रखने के लिए प्रोत्साहित करे। विद्यार्थी इस पुनीत अभियान के माध्यम से पक्षियों को जल उपलब्ध कराने के महत्व के बारे में सभी को बताए। सभी जीवित प्राणियों के प्रति करुणा और सहानुभूति की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिये। जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन के संरक्षण में योगदान देना है। इस अभियान से जुड़कर और सक्रिय कदम उठाकर हम अपने पंख वाले दोस्तों के जीवन में सार्थक बदलाव ला सकते हैं और एक स्वस्थ और अधिक सामंजस्यपूर्ण वातावरण में योगदान कर सकते हैं। प्रान्त एसएफडी सह संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस अभियान में हमारे साथ शामिल होंगे और यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि चिलचिलाती गर्मी के महीनों के दौरान हमारे पंख वाले दोस्तों को पर्याप्त पानी मिल सके। यह अभियान 25 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर प्रान्त एसएफडी सह संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर मंत्री आदर्श शुक्ल, नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह, इकाई अध्यक्ष राहुल यादव, मारुत कुमार, शिखर पाठक, सौम्य बरनवाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
*आरटीओ प्रशासन अयोध्या मण्डल सुश्री ऋतु सिंह द्वारा आज उप संभागीय परिवहन कार्यालय जनपद अमेठी एवं सुल्तानपुर का निरीक्षण किया गया*
सुल्तानपुर,आरटीओ प्रशासन अयोध्या मण्डल सुश्री ऋतु सिंह द्वारा आज उप संभागीय परिवहन कार्यालय जनपद अमेठी एवं सुल्तानपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें जनपद अमेठी एवं सुल्तानपुर के एआरटीओ श्री नन्दकुमार, जनपद अमेटी के पीटीओ श्री शोभनाथ त्रिपाठी व जनपद सुल्तानपुर के पीटीओ शबाना परवीन एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। आरटीओ द्वारा डीलर्स एवं ट्रांसपोटरों के साथ बैठक की गई जिसमें सभी डीलरों को रोड सेफ्टी कार्नर स्थापित करने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी होर्डिंग लगाये जाने हेतु कहा गया तथा उनके यहाँ आने वालें सभी क्रेताओं को रोड सेफ्टी चिन्हों की जानकारी दी जाय। इसके अलावा डीलर्स/ट्रांसपोटरों को ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर एवं स्कैपिंग यार्ड की परिवहन विभाग की योजनाओं से भी अवगत कराया गया। ट्रांसपोटरों को कामन कैरियर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गयी। कामन कैरियर के रजिस्ट्रेशन हेतु संभागीय परिवहन प्राधिकरण अयोध्या को कार्यालय में किसी कार्यदिवस में कार्यलय में आकर आवेदन कर सकते हैं। यह भी बताया गया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी की प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुए जनपद स्तर पर कर दिया गया जिसमें दो-पहिया व चार पहिया की ईवी सब्सिडी हेतु डीलर्स/क्रेता आवेदन कर तत्काल इस सुविधा का लाभ उठाएँ। साथ ही यह भी बताया गया कि आवेदक परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं हेतु अपने नजदीकी सीएससी(कामन सर्विस सेन्टर)/जनसेवा केन्द्र से आवेदन कर सकते है जिसके लिए उन्हे आवेदन हेतु 30 रुपये एवं प्रिंट आउट, फोटोकापी हेतु 02रू व स्कैनिंग हेतु 3रू शुल्क देना होगा इसके अलावा परिवहन विभाग की प्रत्येक सेवा हेतु निर्धारित शुल्क आनलाईन ही जमा होगी जिसकी समुचित रसीद सीएससी संचालक द्वारा आवेदनकर्ता को दी जाएगी।। आरटीओ द्वारा एआरटीओ प्रशासन को निर्देशित किया गया कि कार्यालय के आप-पास की दुकानों/प्रतिष्टानो की जाँच जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर करा लें कि उनमें कोई अनाधिकृत गतिविधियाँ संचालित न हो रही हो व कोई अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय के नाम पे अवैध वसूली न कर रहा हो। साथ ही कार्यालय के सभी लिपिकों की समीक्षा कर उन्हें राजस्व बकाया वसूली हेतु बकायेंदारों से दूरभाष वार्ता एवं डोर-टू-डोर संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय निरीक्षण के समय फिटनेस हेतु जो वाहनें आयी थी उनमें एक पिक-अप में लोहे का हुड अतिरिक्त लगा पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसी सभी वाहनों की जाँच व प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये साथ ही वाहन स्वामियों को भी निर्देशित किया जाता है कि अपने वाहन के मूल ढाचें में कोई परिवर्तन न करें अन्यथा उनके पंजीयन निलंबन की कार्यवाही करेने के निर्देश दिये गये। राज्य परिवहन प्राधिकरण उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में संभागीय परिवहन प्राधिकरण अयोध्या द्वारा मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में मोटर वाहन अधिनियम-1988 के नियम-91 और मोटर परिवहन कर्म-कार अधिनियम-1961 के सुसंगत प्रावधानों के अनुपालन में व्यावसायिक वाहन चालकों के काम के घण्टे नियत किये जाने की व्यवस्था को अंगीकृत किया गया है जिसके लिए सभी व्यावसायिक वाहन स्वामी आवश्यक तैयारी कर लें।
*शिक्षकों ने काली पट्टी बाँधकर किया विरोध प्रदर्शन*
सुलतानपुर,शिक्षकों ने काली पट्टी बाँधकर किया विरोध प्रदर्शन। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय के शिक्षकों ने आज दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया इसी क्रम में आज गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया संघ की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर पुनर्विचार,एमफिल एवं पी-एचडी इंक्रीमेंट,एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पी-एचडी की अनिवार्यता खत्म करने,महाविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों का पद स्थाई किया जाना आदि शामिल है।महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष प्रो. शक्ति सिंह एवं शिक्षक संघ इकाई के मन्त्री प्रो.मनोज मिश्र के नेतृत्व में आज महाविद्यालय में शिक्षकों ने काली पट्टी बाँधकर विरोध किया।जिसमें मुख्य रूप से प्रो.अरविन्द कुमार चतुर्वेदी,प्रो.मो.शाहिद,प्रो.जे. एन मिश्रा,प्रो.राजीव श्रीवास्तव प्रो.समीर सिन्हा,प्रो.नीलम त्रिपाठी, प्रो.नसरीन,डा शाहनवाज आलम, डा.भोला नाथ,डॉ.आलोक कुमार, डॉ.देवेंद्र नाथ मिश्रा,डॉ.सुभाष, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
*आंगनवाड़ी का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं के पोषण और शिक्षा को सुनिश्चित करना है- प्रो डी के त्रिपाठी*
(बी ए शिक्षाशास्त्र के छात्रों ने आंगनवाड़ी केंद्र का सर्वेक्षण किया)

सुलतानपुर,आँगनवाड़ी भारत में ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। आँगनवाड़ी का अर्थ है "आँगन आश्रय" आँगनवाड़ी केंद्र भारतीय गाँवों में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है। यह भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का एक हिस्सा है। आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित किए जाते हैं, ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं पहुंच सकें।आंगनवाड़ी का मुख्य उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के समग्र विकास ,पोषण और शिक्षा को सुनिश्चित करना है। ये बातें प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बी ए शिक्षाशास्त षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को आंगनवाड़ी केंद प्राथमिक विद्यालय डिहवा के सर्वेक्षण हेतु रवाना करते समय कही। विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र का सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिसका उद्देश्य केंद्र की कार्यक्षमता, लाभार्थियों की स्थिति, सेवाओं की गुणवत्ता और जरूरतों का आकलन करना होता है। सर्वेक्षण के आंकड़े भावी सुधार में सहायक होते है। असिस्टेंट प्रो सीमा कुशवाह ने कहा कि सर्वेक्षण एक आवश्यक प्रक्रिया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों और महिलाओं को आवश्यक पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएँ सही तरीके से मिल रही हैं। इससे योजनाओं के प्रभाव का मूल्यांकन करने और आवश्यक सुधार करने में मदद मिलती है। यहाँ आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्री सीमा रानी, सुशीला देवी, उषा रानी, इशरत बानो, सहायिका मीरा देवी, बीना पाण्डेय, शाहीन बेगम ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विविध सवालों का जवाब दिया। एकत्रित सूचनाओं के आधार पर विद्यार्थी अपनी सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर बी ए शिक्षाशास्त्र षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*एनएसएस से छात्र जागरूक सामाजिक नागरिक के रूप में उभरते हैं: -संजय सिंह *
सुल्तानपुर,रासेयो शिविर के माध्यम से छात्र समाज के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित कर सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हैं और एक जागरूक सामाजिक नागरिक के रूप में उभरते हैं। छात्राओं की जनपद में स्वयंसेवी संस्था की नितांत आवश्यकता है। बच्चियों का सेवा समूह जनपद में अग्रणी बनें। जीवन में अभ्यास की आवश्यकता है। स्वप्रेरणा से समाज और राष्ट्र सेवा का भाव जगाए। यह बातें राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अध्यक्ष संजय सिंह ने एनएसएस शिविर समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करना रासेयो का उद्देश्य है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा कि रासेयो सामाजिक गुणो के निर्माण की कार्यशाला है। शिबिर में सामुदायिक विकास कार्य, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास,छात्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना,सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को भी सीख मिली और शिविर का उद्देश्य सार्थक रहा। शिविर को प्रबंधक ठाकुर प्रसाद सिंह, बजरंग बहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया। आभार ज्ञापन डॉ वीरेन्द्र गुप्ता और मंच संचालन स्नेहा सिंह ने किया। इस अवसर पर रमेश सिंह टिन्नू, अजय कुमार सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी शिविरार्थियों के साथ उपस्थित रहे।