केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट का आम सभा सह होली मिलन समारोह संपन्न
धनबाद: धनबाद के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आम सभा सह होली मिलन समारोह पोद्दार रेसीडेंसी बैंक मोड़ धनबाद में संपन्न हुई।जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष मंडल पर्यवेक्षक के रूप में पंकज छाबड़ा, आशीष चटर्जी, संजय कसेरा जमशेदपुर, धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, महासचिव अजय नारायणलाल, बैंक मेंबर से प्रमोद गोयल सचिव लोकेश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। सचिव धीरज दास द्वारा सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर उपस्थित आम सभा में सदस्यों ने सचिव प्रतिवेदन का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिस पर आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से पास किया। तत्पश्चात चुनाव पदाधिकारी सुनील पोद्दार, द्वारा चुनावी प्रक्रिया एवं सह चुनाव पदाधिकारी राजेश सिंह एवं हितेश जे ठक्कर द्वारा चुनावी प्रक्रिया की जानकारी आम सभा के सदस्यों के बीच प्रस्तुत की गई। जिसमें सिर्फ 6 सदस्यों द्वारा नॉमिनेशन पेपर लिया गया और किसी भी पद के लिए किसी भी सदस्य ने नॉमिनेशन पेपर नहीं लिया इसलिए सत्र 2025 से 2028तक के लिए अध्यक्ष के रुप में ललित अग्रवाल अध्यक्ष, सचिव धीरज दास, उपाध्यक्ष के लिए देवेन तिवारी, कोषाध्यक्ष के लिए विकास अग्रवाल, संगठन सचिव नीलेंद्र सिंह, नीलू संयुक्त सचिव संजय श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया। महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से धनबाद जिला चेंबर कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, महासचिव अजय नारायण लाल, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, महासचिव लोकेश अग्रवाल उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने निर्वाचित कमेटी को बहुत-बहुत बधाई दी। झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा प्रधान, वरीय उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव, महासचिव सुभाष मंडल द्वारा नई निर्वाचित कमेटी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संगठन के देवेन तिवारी, मनोज अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल,अजय सिंहा, राकेश कुमार और धनबाद जिले के लगभग 486 सदस्य उपस्थित थे। सभी ने नई निर्वाचित कमेटी को बधाई दि शुभकामनाएं दि
Mar 26 2025, 19:13