बिहार में ‘रोजा इफ्तार’ की बहार : लालू की पार्टी में राज्यपाल तो चिराग और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की पार्टी में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार
डेस्क : इस साल बिहार में चुनावी माहौल के बीच रमजान का महीना चल रहा है, जिसके चलते प्रदेश में रोजा इफ्तार दावत की बहार देखने को मिल रही है। बिहार में राजनीतिक दलों की तरफ से हर रोज दावत-ए-इफ्तार का आयोजन जारी है। दो दिन पहले सीएम नीतीश कुमार की ओर से सीएम आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्यपाल समेत कई राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ बड़ी संख्या में रोजेदारो का जुटान हुआ था। वहीं बीते सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान और बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास की ओर से इफ्तारी का आयोजन किया गया। जिसमें सियासी दिग्गजों का जुटान हुआ।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रमजान के पाक महीने में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के रोजेदारों ने शिरकत की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हारून नगर, सेक्टर-2, फुलवारीशरीफ में बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास की ओर से आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी, साफा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया गया। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन, पूर्व मंत्री श्याम रजक, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।
वहीं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां के साथ ही बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। इसका आयोजन विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी के 12 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर किया गया। इस मौके पर मेजबान की भूमिका में लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और अब्दुलबारी सिद्दीकी थे।
ठीक 6.03 बजे शाम को दुआ के बाद दावत-ए-इफ्तार की शुरुआत हुई। मौलाना हसीब एकरामुल हक ने मगरीब की नमाज अदा कराई। मगरिब की नमाज के पहले रोजे और रमजान की अहमियत को तफसील से बताया गया और देश की तरक्की, भाईचारा और प्रेम की सामूहिक दुआ की गई।
इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि ऐसे आयोजन साझी विरासत को मजबूती प्रदान करता है। इस मौके पर रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, प्रिंस राज, सूरजभान सिंह, प्रतिमा दास, केडी यादव, अली अशरफ फातमी, नंदू यादव, ई. अशोक यादव, विनोद यादव, एजाज अहमद, इकबाल अहमद, गुलाम रब्बानी, प्रियरंजन, श्रवण अग्रवाल सहित महागठबंधन के प्रमुख नेता शामिल हुए।
Mar 26 2025, 14:33