*क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बैठक सेहुंडा सचिवालय में संपन्न*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :–तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सभा सेहुंडा के मिनी सचिवालय में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बैठक संपन्न हुई। केन्द्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद जी के निर्देशन में जिलाध्यक्ष प्रयागराज महेश प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम सीतापुर जिले के पत्रकार की नृशंस हत्या मामले में दिवंगत पत्रकार साथी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि देश के चौथे स्तम्भ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी को सचेत रहना होगा। इसी प्रकार अमेठी में भी एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया। आखिर हम लोगों को कब तक इसे सहन करना होगा। सभी साथियों को केन्द्रीय प्रमुख श्री दूबे जी के निर्देशन में एकजुटता दिखाते हुए सोए हुए शासन प्रशासन के अधिकारियों को खुद ही जगाना होगा। इसके लिए शीघ्र ही क्रांतिकारी पत्रकार साथियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी प्रयागराज एवं डीएसपी यमुनानगर से भी शिष्टाचार भेंट कर पत्रकारों पर निरन्तर किए जा रहे हमलों के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर पत्रकारों के हित में काम करने पर जोर दिया जाएगा। अब किसी भी दशा में पत्रकारों को डराने,धमकाने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था पर गम्भीर मंथन करना होगा। इस दौरान राजू कुशवाहा, राजू द्विवेदी, विजय शुक्ला, आलोक शुक्ला, रजनीश ओझा, विनीत कुमार, अनिल त्रिपाठी,अंकित द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार राज रावत जी, कृष्ण चन्द्र शुक्ला, संजय द्विवेदी, पवन पांडेय, यादवेन्द्र सिंह यादव, सत्येन्द्र यादव, बलराम शुक्ल सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

निजामाबाद आजमगढ़ मे सिख साहिबान महापुरुषों ने परमजीत सिंह बग्गा को सम्मानित किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जित्थे बाबा पैर धरै,पूजा आसन थापन सोआ,, सालाना गुरुमत समागम श्री गुरु नानक देव जी,श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं बाबा श्री चन्द्र जी की तपस्थली,ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब,निजामाबाद आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया गया।जिसमें अनेक पंथक विद्वान,सिख प्रचारक,रागीजत्थे,सिख साहिबान महापुरुषों के संगतो को दर्शन दीदार हुए।

संत बाबा प्रीतम सिंह,जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह,जत्थेदार सतनाम सिंह सहित सेवक जत्थे के समूह जत्थेदार साहिबान ने गुरुमत समागम में शब्द- कीर्तन,गुरूबाणी विचार कथा सुना कर संगतो को गुरु महिमा से निहाल कर दिया।

इस अवसर पर समागम मे सरदार परमजीत सिंह बग्गा को सरोपा देकर सम्मानित किया गया। बधाइयां व शुभकामनाएं देते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि यह हम सबके लिए बड़े गौरव और खुशी के क्षण है जब दूसरे जिले में प्रयागराज की शख्सियत का सम्मान होता है तो यह पूरे प्रयागराज का सम्मान है।सुरेंद्र सिंह,गुरुदीप सिंह सरना,परमजीत सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,कुलदीप सिंह बग्गा,परमिंदर सिंह बंटी,मनु चावला,बलजीत सिंह,लखविंदर सिंह,राजेंद्र सिंह ग्रोवर,गुरबख्श सिंह,जसवीर सिंह,हरजीत सिंह कथुरिया,त्रिलोचन सिंह बग्गा,मनजीत सिंह खालसा,सतेंद्र सिंह,हरमनजी सिह सहित सभी ने गले मिलकर बधाइयां दी।

सौहार्द एवं भाई चारे के साथ मनाएं आगामी त्यौहार रमजान,ईद और नवरात्र– थानाध्यक्ष नितेंद्र शुक्ला

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव प्रयागराज । यमुनानगर क्षेत्र के कोरांव थाना परिसर में रमजान,ईद और नवरात्र को लेकर 24 मार्च दिन सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई।बैठक में थाना प्रभारी ने कहाकि,रमजान, जुमा , ईद की नमाज़ एवं नवरात्र तथा चैत्र मास में पड़ने वाले सभी त्यौहारों के मद्देनजर क्षेत्र में अमन चैन, शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया जाता है कि कहीं पर कोई अप्रिय घटना की जानकारी होने पर तत्काल सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराएँ। इसी क्रम में एसीपी मेजा रवि गुप्ता ने कहा कि समाज में आपसी भाई -चारा व सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाएं। त्यौहारों में विघ्न डालने वालों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला अपराध निरोधक समिति के तहसील अध्यक्ष दिग्विजय सिंह व अन्य सदस्य,नरेन्द्र देव मिश्र थाना कमेटी प्रभारी कोराँव, तहसील संयुक्त सचिव, सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह, मिडिया प्रभारी मो०असलम समेत तमाम क्षेत्रीय जन एवं डी सी पी सी वालेंटियर मौजूद रहे।

प्रेम,सद्भावना एवं भाईचारा का परिचायक है होली मिलन समारोह: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। प्रेम सद्भावना एवं भाईचारा का परिचायक है होली मिलन समारोह यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने भारतीय किसान यूनियन(किसान) के मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज भैया जी मिश्रा एवं भारतीय किसान यूनियन(किसान) मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज महिला मोर्चा मन्जू राज आदिवासी से विंध्यवासिनी गेस्ट हाउस आंधी माण्डा प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन(किसान) के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कही।गौरतलब हो जिला मंत्री को भारतीय किसान यूनियन(किसान) के वरिष्ठ समाजसेवी व मण्डल प्रभारी प्रयागराज(मण्डल) पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं समाजसेवी व जिला संगठन मंत्री प्रयागराज शिव शंकर सिंह(मुन्ना) द्वारा इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आमन्त्रित किया गया था।संगठन के पदाधिकारियों द्वारा देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले कुछ क्षेत्रीय पत्रकार बन्धुओं एवं कुछ गणमान्य जनों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया।

इस रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम में मिर्जापुर की सुप्रसिद्ध गायिका रविता कोयल एवं अन्य गायक कलाकारों द्वारा होली के मृदुल गायन प्रस्तुत कर श्रोतागणों झूमने एवं नाचने पर विवश कर दिया साथ ही साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी गण जैसे पं० रामशिरोमणि तिवारी एवं शिव शंकर सिंह(मुन्ना) ने ऐसे होली गायन प्रस्तुत किए कि सभी श्रोतागण भावविभोर हो झूमने लगे।जिला मंत्री ने प्रत्येक गायकों को कुछ न कुछ प्रोत्साहन धनराशि प्रदान कर सभी गायक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।संगठन के पदाधिकारियों द्वारा नवयुवक प्रदेश महासचिव विक्रम सिंह को माल्यार्पण एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया गया।राजीव चंदेल प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल भारतीय किसान यूनियन(किसान) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम गरीब दुखियारे किसानों की आवाज उठाते रहेंगे एवं उनके हक की लड़ाई हेतु निरन्तर तटस्थ रहेंगे और जय जवान जय किसान के जोरदार नारे लगवाए।अन्ततः जिला मंत्री ने अपने वक्तव्य में पूर्व के दोनों संगठन पदाधिकारियों से यह भी कहा कि रंग रंगीली होली चहुँ ओर रंगों की बहार है,प्रेम,सद्भावना एवं समरसता का यह होली महापर्व त्योहार है।इस कार्यक्रम में एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित भारतीय किसान यूनियन(किसान) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल,प्रदेश महासचिव,मण्डल प्रभारी प्रयागराज(मण्डल),मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज दोनों पुरुष एवं महिला मोर्चा,जिला अध्यक्ष,जिला संगठन मंत्री सहित तमाम संगठन के पदाधिकारियों एवं बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पत्रकारों को फर्जी बताकर, उनकी लेखनी को रोक पाना आसान नही : महेश त्रिपाठी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को फर्जी बताकर उनके वंश को खत्म करना इतना आसान नहीं।दसवीं पास व्यक्ति देश का शिक्षा मंत्री बन सकता है,और अनपढ़ विधायक,सांसद और मंत्री हो सकते हैं,लेकिन स्नातक पास युवा पत्रकार नहीं बन सकता। हमारे देश का सिस्टम,कई आलाधिकारी,संघ के निदेशक सरकारी खजाने को लूटकर करोड़पति बन रहे है,और कई मेडिकल अफसरों की दरियादिली की वजह से देश में फर्जी डॉक्टरों का वंश तेजी से बढ़ रहा है। सरकारी डॉक्टर प्राइवेट हास्पिटलों में ओवर टाइम करते है,और सरकारी आवासों में प्राइवेट मरीजों को देख कर धन कमाते है।

बीस रुपये इन्जेंक्शन लगाने के लिये घूस न देने पर एक नर्स मासूम की जान ले लेती है। शिक्षा के नाम पर प्राइवेट ,स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट आदि सरकारी धन को लेकर अपना भंडार भरते रहते है,और छात्रों की स्कालरशिप हड़प कर उनके भविष्य और देश को अँधेरे में धकेल रहे है। दिन पर दिन देश में शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है। इन पर तो कोई लगाम लगाता नज़र नही आता है,और ना ही कोई अध्यादेश लाया जाता है। उल्टा हम पत्रकारों के पीछे ही क्यों कुछ भ्रष्ट और सत्ताशीन लोग पड़े हुए है। क्यों हम पत्रकारो पर ही नयी-नयीं स्कीम के साथ लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। अरे भाई अगर हम पत्रकारों का वंश बढ़ रहा है,तो किसी के बाप का क्या जाता है। अगर लगाम ही लगानी है,तो उन नेताओ पर लगाओ जो कार्यकर्ताओं के नाम पर गुंडों की फ़ौज खड़ी कर रहे है,और जो उनके एक इशारे पर देश में अराजकता फैलाते है।

उन लोगों पर लगाओ जो हमारे देश का करोडो रुपये लेकर विदेशों में भाग कर छुपे हुए है। उन पुलिस वालो पर भी लगाम लगाओ जो खुले आम चौराहों पर उगाही करते है। अगर कोई उगाही का विरोध करता है,तो उससे डंके की चोट पर कहते है,बताओ, क्या कर लोगे?क्या ऐसे लोगो पर कायर्वाही नहीं होनी चाहिए। हम पत्रकार हर चुनौती को स्वीकार कर जान की बाजी लगाकर खबरों का संकलन कर आम जनता तक पहुंचाते है। हमारे देश में शायद ही ऐसा कोई विभाग बचा हो जहा फ़र्ज़ी और भ्रष्ट लोगो की भरमार ना हो। हर कोई बिकने को तैयार है। अगर हमारे देश में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों ने अपनी कलम से ना सींचा होता,अपना लहू ना बहाया होता तो आज हमारा देश इन भ्रष्ट लोगो की लालच की भेंट चढ़ चुका होता। जब भी कोई राजनीतिक ताक़त देश का अहित करने की सोचती है। तब-तब यही पत्रकार अपनी जान की परवाह किये बगैर एक चुनौती बनकर उनके सामने खड़ा होता है। और उनका सच समाज के सामने लाता है। शायद यही वजह है। जो देश का सारा भ्रष्ट सिस्टम मिलकर पत्रकारो का दमन करना चाहता है, लेकिन ऐसा होना नामुमकिन है। अगर पत्रकारो के बढ़ते वंश पर जो कोई भी लगाम लगाना चाहेगा उसका वजूद धरती से मिट जायेगा।

सृष्टि के आरंभ से है सनातन- प्रोफेसर शर्मा

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार को महाकुंभ : सनातन मूल्य के माध्यम से मानव जीवन में परिवर्तन विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि सनातन सृष्टि के आरंभ से हैं और जब तक यह सृष्टि रहेगी तब तक सनातन रहेगा। मानवीय मूल्य सनातन में भरे हैं। सनातन वह धारा है जो सार्वकालिक है, सार्वजनिन है तथा सार्वत्रिक है। प्रोफेसर शर्मा ने मनु द्वारा प्रतिपादित धर्म के 10 लक्षणों के विस्तार से चर्चा की। जिन में प्रमुख रूप से उन्होंने धैर्य, क्षमा, दम, अस्तेय, शुचिता, इंद्रिय निग्रह, बुद्धि, विद्या, सत्य तथा अक्रोध की महत्ता पर बल दिया। इन 10 लक्षणों को मनुस्मृति में धर्म के मूल तत्वों के रूप में वर्णित किया गया है। उन्होंने इसका वर्णन करते हुए कहा कि जो बुद्धि से काम ले उसे बुद्धिमानी और जो मन की माने उसे मनमानी कहा गया है।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि मानव मूल्य जिन्हें हम भारतीय ज्ञान परंपरा के रूप में जानते हैं उसे अपने विद्यार्थियों तक पहुंचाना चुनौती पूर्ण कार्य है। उन्होंने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से अनुरोध किया कि इस विषय को स्नातक पाठ्यक्रम में अवश्य शामिल करें। एन ई पी 2020 में इसकी संकल्पना की गई थी कि भारतीय ज्ञान परंपरा से अवगत कराएंगे। जिसमें सनातन प्रमुख है। हम अपने पाठ्यक्रमों का निर्माण कर विद्यार्थियों को वहां तक पहुंचा सकते हैं। यह राष्ट्र सनातन राष्ट्र है। इस सनातन राष्ट्र की परिकल्पना सबके लिए मिलकर साथ चलने से होती है।

आज सनातन को विदेश में भी सम्मान मिल रहा है। यह सभी धर्मों को एक साथ मिलाकर चल रहा है। प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि महाकुंभ से जो शिक्षा ग्रहण की है उसमें प्रबंध अध्ययन पर शोध करने की आवश्यकता है। एक निश्चित भूभाग पर इस तरह करोड़ों लोगों की उपस्थिति अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलती। महाकुंभ से हमें शोध के कई आयाम मिले हैं जिन पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय ने कुंभ अध्ययन पर प्रमाण पत्र कार्यक्रम के माध्यम से महाकुंभ को जानने एवं समझने का अवसर प्रदान किया है।

जिसमें लोग स्वेच्छा से प्रवेश ले रहे हैं।समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय, कुलपति, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट ने कहा कि सनातन की रक्षा के लिए दया, करुणा, विश्व बंधुत्व तथा सतोगुण का विकास जरूरी है। भारतीय संस्कृति की विश्व में सबसे ज्यादा मांग है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक सांस्कृतिक प्रस्तावना है। प्रदेश सरकार ने इसको पर्यावरण तथा जीडीपी से जोड़कर उत्कृष्ट कार्य किया है। समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री राजेश प्रसाद, निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज ने कहा कि सनातन मूल्य भारतीय संस्कृति और दर्शन का अभिन्न अंग है, जो जीवन को उत्कृष्टता, सद्भाव और आध्यात्मिक शांति की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करता है। आज के समय में जब समाज तेजी से भौतिकवाद की ओर बढ़ रहा है, सनातन मूल्य की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है।

बीज वक्तव्य देते हुए प्रोफेसर शिव कुमार द्विवेदी, पूर्व कुलपति, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने कहा कि सनातन धर्म के मूल में वेद है। यह धर्म कई अन्य धर्म की उत्पत्ति का आधार रहा है। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की की सनातन धर्म का भौतिकवादी सोच की तरफ झुकाव है संस्कृति और संस्कारों को लोग भूलते जा रहे हैं इस पर चिंतन मनन की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म विज्ञान, नैतिकता और मानवता की आधारशिला है। सनातन धर्म का उद्देश्य ईश्वर की खोज करना है। धर्म का मार्ग ही जीवन की सफलता का मार्ग है। हिंदू धर्म वैज्ञानिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहा है।

अतिथियों का स्वागत डॉ त्रिविक्रम तिवारी, संचालन डॉ गौरव संकल्प एवं कार्यक्रम के बारे में तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ जी के द्विवेदी ने किया।

उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में अब तक कुल 780 पंजीकरण हुए हैं। दो दिन चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 5 ऑफलाइन और 5 ऑनलाइन कुल 10 तकनीकी सत्रों का संचालन किया गया। इस अवसर पर 268 शोध पत्रों से सुसज्जित पत्रिका, अन्वेषिका तथा लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण पुस्तक का विमोचन अतिथियों तथा कुलपति ने किया।इसके उपरांत आज सायं सरस्वती परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों के मध्य डॉ रागिनी मिश्रा, मानस मंदाकिनी सरस्वती, मऊ और श्री मनोज गुप्ता, प्रयागराज ने अपनी संगीतमयी गायन की रसमयी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संयोजक डॉ जी के द्विवेदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन 26 मार्च को अपराह्न 3:30 बजे होगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण बिहारी पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश तथा पूर्व कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

प्रदेश में सभी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर ये हलचल -अनिल सिंह

प्रयागराज । युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में सैकड़ों युवाओं ने पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस धरना स्थल प्रयागराज पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और सभी विभागों के रिक्त पदों को जल्द भरने को लेकर आवाज बुलंद की युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस को जारी बयान में बताया की पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 6.3 लाख पद से अधिक पद रिक्त हैं लेकिन उसे भरा नहीं जा रहा है।

जिससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के शिक्ष के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है जो बहुत ही निंदनीय।ऐसै में ए सी म -3 सुदामा वर्मा ने धरना स्थल पर पहुंच कर ज्ञापन लिया और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का दिया आश्वासन,ज्ञापन में शिक्षा विभाग के सभी रिक्त पदों जैसे ।

1-अशाशकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी/पीजीटी के रिक्त लगभग 34,500 पदों को विज्ञापन -2022में जोड़कर तत्काल भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।

2-राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 10,000, प्रवक्ता के 35,00 पदों को तत्काल भरा जाए।

3-अशाशकीय एवं राजकीय डिग्री कालेजों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।

4- प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त 51,112 पदों को जल्द से जल्द भरा जाए,जिसके सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान हलफनामा लगाया गया है।

5-एडेड जूनियर शिक्षक भर्ती से सम्बंधित न्यायालय में सभी लम्बित प्रकरणों का निस्तारण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

6-संस्कृत विद्यालयों में मानदेय पर चयनित शिक्षकों को विनियमित करने तथा परमानेंट न करने ।

धरना प्रदर्शन में युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, अशोक सिंह,रवी सिंह ,ओ पी यादव , राजीव मिश्रा, ज्ञान सिंह,लवकुश मौर्य प्रदेश अध्यक्ष बीटीसी संयुक्त मोर्चा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मुक्त विश्वविद्यालय में महाकुंभ पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 25 से

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में 25-26 मार्च 2025 को महाकुंभ : सनातन मूल्य के माध्यम से मानव जीवन में परिवर्तन विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ जी के द्विवेदी ने बताया कि मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा 25 मार्च को सरस्वती परिसर में पूर्वाह्न 10:45 बजे अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय, कुलपति, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, चित्रकूट तथा श्री राजेश प्रसाद, निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज होंगे। बीज वक्तव्य प्रोफेसर शिव कुमार द्विवेदी, पूर्व कुलपति, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ देंगे तथा अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश के अनेक ख्यातिलब्ध विद्वान प्रतिभाग करेंगे। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में अब तक कुल 780 पंजीकरण हुए हैं। दो दिन चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 5 ऑफलाइन और 5 ऑनलाइन कुल 10 तकनीकी सत्रों का संचालन होगा। डॉ द्विवेदी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन 26 मार्च को अपराह्न 3:30 बजे होगा।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कृष्ण बिहारी पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश तथा पूर्व कुलपति, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।आयोजन सचिव डॉ गौरव संकल्प ने बताया कि 25 मार्च को सायं 6:30 बजे सरस्वती परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिभागियों के मध्य डॉ रागिनी मिश्रा, मानस मंदाकिनी सरस्वती, मऊ और श्री मनोज गुप्ता, प्रयागराज संगीतमयी गायन की प्रस्तुति देंगे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

होली का हुड़दंग प्रेम एवं सद्भावना का प्रसंग है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। होली का हुड़दंग प्रेम एवं सद्भावना का प्रसंग है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक लोकप्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश द्विवेदी से उनके निज निवास महराज भवन कंजासा घूरपुर प्रयागराज में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं नवयुवक समाजसेवी एवं पत्रकार श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं और श्री द्विवेदी जिला मंत्री को अपने बड़ा भाई मनाते हैं एवं अपने यहाँ छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम में जिला मंत्री को अवश्य आमन्त्रित करते हैं जिला मंत्री भी श्री द्विवेदी को अपना छोटा भाई समझ अपना पूरा स्नेह-दुलार लुटाते हुए श्री द्विवेदी को गले लगाते रहते हैं।

दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।इस कार्यक्रम में दोनों ही मिश्र बन्धुओं ने होली के बहुत ही सुन्दर गायन प्रस्तुत कर सभी श्रोतागणों को भावविभोर कर दिए और सभी श्रोतागण एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली है कहते हुए नाचने और झूमने लगे।इस होली मिलन समारोह में जनपद के सभी क्षेत्रों के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे और होली के रंगारंग कार्यक्रम का आनन्द उठाते रहे।नवयुवक समाजसेवी एवं पत्रकार श्री द्विवेदी सभी आगंतुकों का फूल एवं गुलाल बरसाकर स्वागत एवं अभिनन्दन करते रहे और साथ में श्री द्विवेदी के क्षेत्रीय प्रियजन आने वाले आगंतुकों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए जलपान कराते रहे जिसमें पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला मंत्री मिश्र बन्धुओं के गायन से मंत्रमुग्ध हो उनका उत्साहवर्धन बढ़ाने हेतु पुरस्कृत भी करते रहे। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि रंग है प्रेम का और गुलाल है सद्भावना,बुराई पर अच्छाई की होली है और मौसम है वसन्त सुहावना।इस होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में जिला मंत्री के साथ भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला(मुन्नन),वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी अभिषेक त्रिपाठी,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी,नवयुवक लोकप्रिय समाजसेवी एवं पत्रकार मुकेश द्विवेदी,तेज तर्रार पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा एवं शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित जनपद के बहुत से गणमान्य व्यक्तियों सहित तमाम क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह एवं होली हुड़दंग व्यापारी परिवार के संग संगीतमय सांस्कृतिक संध्या एवं सहभोज

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।  सिविल लाइंस पृथ्वी गार्डन में यह आयोजन किया गया जिसमें की प्रयागराज जनपद के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के व्यापारियों ने सहभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी के माता-पिता श्री सुरेंद्र केसरवानी एवं गायत्री देवी के द्वारा भगवान श्री राम दरबार के आगे दीपक प्रज्वलन करके कार्यक्रम शुरू किया गया कार्यक्रम में अतुल ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दिया गया साथ में राधा कृष्ण के फूलों के होली का अद्भुत कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने किया ।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं व्यापार मंडल में अपना योगदान देने वाले 51 विभूतियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में करीब 3000 व्यापारियों ने सहभाग किया बच्चों के झुले आदि की भी व्यवस्था किया गया था व्यापारी परिवार के छोटे बच्चों ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति प्रदान किया कार्यकम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर प्रमुख गणेश केसरवानी और उद्योगपति शिवम बरनवाल मौजूद रहे मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता और काशी क्षेत्र अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता रहे कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर आरपी गुप्ता लोहा वाले कटरा सह स्पॉन्सर गुप्ता बर्तन भंडार कटरा और प्रिंटिंग अड्डा रहे महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ,युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता (अंशु), जिला महिला प्रभारी शिखा खन्ना, महिला जिला अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव ,महानगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा, जिला वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश केसरवानी, जिला महामंत्री प्रशांत पांडे सुशील जायसवाल ,नगर मंत्री सौरभ गुप्ता महानगर अध्यक्ष कार्यकरी मुसाब खान ,प्रभारी जमुना पार बबलू जारी, प्रभारी गंगा पार सुरेश चौरसिया ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री विजय केसरवानी ,महानगर अध्यक्ष युवा अनु केसरवानी, जिला महामंत्री युवा रोहित गुप्ता ,उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ,महामंत्री युवा शुभम शर्मा हरिसेनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवाजी साहू ,मऊआइमा अध्यक्ष मुदित खत्री, शिवगढ़ अध्यक्ष अजय पटेल जिला उपाध्यक्ष रंजीत केसरवानी दहियावां अध्यक्ष पवन जायसवाल, सिविल लाइंस अध्यक्ष नयन गुप्ता, ठठेरी बाजार अध्यक्ष चंद्र मोहन कसेरा, जीरो रोड अध्यक्ष बनारसी साहू मुट्ठीगंज अध्यक्ष बैजनाथ केसरवानी ,चौक महामंत्री संजीव मेहरोत्रा के साथ मीरजापुर से अशोक केसरवानी, लखनऊ से गिरीश चंद्र केसरवानी, कौशांबी से, राम प्रकाश, आदि व्यापारी मौजूद रहे कार्यक्रम में संगठन को प्रदेश स्तर पर करने की सहमति बनी ।

जिसके लिए एक संयोजक कमेटी का गठन पुर्व विधायक संजय गुप्ता के संरक्षण में बनाने की बात तय हुई जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि व्यापार मंडल का केंद्र हमेशा से प्रयागराज रहा है आपसी लोकल नेताओं की उपसीनता और गुटबाजी से प्रयागराज का सम्मान कम हुआ है जिसके लिए सभी व्यापारी नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद और मुदित खत्री ने किया धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक कृष्ण मोहन गुप्ता और जिला वरिष्ठ सलाहकार आनंद जी टंडन भईया ने किया व्यापारी अकरम शगुन का सहयोग विशेषनीय थी।