बिहार बजट सत्र : विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में खूब चला शायराने अंदाज में सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर तंज, सदन में जमकर लगे ठहाके
डेस्क : दो दिनों की छुट्टी के बाद बीते सोमवार एक बार फिर से विधानसभा में रौनक लौट आई। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। जबकि 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हुई। दोनो ही सदनो में विपक्ष द्वारा सरकार के कामकाज के साथ-साथ केन्द्र सरकार पर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि इस बीच विपक्ष और सत्ता पक्ष की ओर से शायराना अंदाज में हुए आरोप-प्रत्यारोप से सदन के अंदर जमकर ठहाके लगे।
![]()
सोमवार को विधानसभा शायराना रही। एक समय ऐसा आया कि विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी कहा कि अब यह आगे जारी रही तो वे भी शायरी कहने लगेंगे। इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्ष पर चुटकी भी ली और कहा कि उनके विरोध से हमें लाभ ही होता है। कहा, आपकी मुखालफत से सरकार की शख्सियत संवरती है, इसलिए हम आपका बड़ा एहतराम करते हैं। इस पर सदन में ठहाके लगे।
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम को घेरा-उफ तलक करते नहीं जिल्ले इलाही के खिलाफ, आपको दरबार की आदत है, दरबारी हैं आप...। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला-न दबाओ पांव से घास के तिनके को अदना समझकर, उड़कर पड़ जाए आंख में तो तकलीफ बड़ी होती है। उनका जवाब राजकुमार सिंह ने दिया। नीतीश कुमार पर कहा- दीये जला के वह बाम-व-दर में रखते हैं, एक हम हैं जिसे रह गुजर में रखते हैं। समंदरों को मालूम है हमारा मिजाज, हम तो अपना पहला पैर ही भंवर में रखते हैं। इसपर सदन में खूब मेज थपथपाए गए।
इस सबके बीच महबूब आलम भी कूद पड़े, कहा- आ कि वाबस्ता हैं हुस्न की यादें तुझसे, जिसने इस दिल को परी खाना बना रखा था, जिसकी उल्फत में भुला रखी थी हमने दुनिया हमने, दहर को दहर का अफसाना बना रखा था। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष कहां खामोश रहने वाले थे। उन्होंने भी आगे जोड़ा-एक बात मैं सबको कहना चाहता हूं। किसी एक के लिए नहीं है। जो यहां बैठकर निष्पक्ष आदमी कह सकता था, वह मैं कह रहा हूं- जिसको मैं की हवा लगी, उसे फिर न दुआ लगी न दवा लगी।
वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों सदन में कहा था- चिराग सबके बुझेंगे एक दिन, क्योंकि हवा किसी की सगी नहीं होती। संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान इसका विपक्ष को जवाब दिया।
विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश वो चिराग नहीं जो हवा के रुख से बदले, नीतीश तो वो चिराग हैं जो हवा के रुख को ही बदल दे...।
Mar 25 2025, 19:07