Mirzapur: शराब के नशे में टून मास्टर साहेब भूल बैठे मर्यादा, फिर नर्तकियों ने कर डाला उनका यह हाल, जाने क्या!

मिर्ज़ापुर। जिले के नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र के कुछ शिक्षक इन दोनों चर्चाओं के सोपान को छू रहे हैं। उनके नित्य नए कारनामें सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। ताजा मामला अब उनकी चप्पलों से पिटाई का बताया जा रहा है वह भी नर्तकियों के हाथों जिस पर जहां उनकी बोलती बंद हो गई है तो वहीं अन्य शिक्षक उनकी करगुजारियों की वजह से अपने आप को और विभाग को शर्मशार होना बता रहे हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत

श्रृंगार प्रभा वाटिका कोलना पुल के पास का बताया जा रहा है। जहां

रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां नर्तकियों को भी बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान जमकर जाम का भी दौर शुरू हो गया था। जहां

बीआरसी पर बैठने वाले कुछ चर्चित मास्टर साहेब भी नर्तकियों के डांस का आनंद लेते-लेते नशे में चूर होकर अपने होश-हवास को भूलकर वह उनके शरीर को छूने लगे थें, पहले तो नर्तकियों ने इसे नजर-अंदाज किया, लेकिन जब हदे में बढ़ने लगी तो आग बबूला होकर नर्तकियों ने जूते चप्पलों से नशें में झूमते मास्टर साहेब को 'ले दनादन, दे दनादन' शुरू कर कायदे से उनकी दैहिक समीक्षा कर डाली। फिर क्या था यह नजारा देख किसी का नशा चूर हो उठा तो कोई दुम दबाकर खिसकने में ही भलाई समझ चलता बना था।

इस आपा-धापी के बीच नर्तकियों के हाथों पीटे गए मास्टर साहेब की जहां चर्चा पूरे चुनार विधानसभा में हो रही है, वहीं लोगों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि आखिरकार ऐसे शिक्षक भला कैसे देश के भावी कर्णधारों को शिक्षा देते होंगे? जिनकी खुद की अपनी ना तो नैतिकता है और ना ही मर्यादा?

तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बने दामाद की सफलता पर ससुर ने कहीं यह बात

संतोष गिरि, मिर्ज़ापुर। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज चयन समिति की हुई बैठक में बहराइच जिले के तहसीलदार अजय कुमार (द्वितीय) को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित (पदोन्नति) करते हुए उन्हें चित्रकूट में तैनात किए जाने की सहर्ष स्वीकृति महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के कोदैला गांव के रहने वाले अजय कुमार (द्वितीय) मृदुल भाषी स्वभाव के हैं। किसान परिवार से नाता रखने वाले अजय कुमार की पत्नी तपस्या सीतापुर में तहसीलदार हैं।

गौरतलब हो कि अजय कुमार मिर्ज़ापुर जिले में तैनात चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार यादव के दामाद हैं। अतुल कुमार की बेटी तपस्या सीतापुर में बतौर तहसीलदार तैनात हैं जबकि अजय कुमार (द्वितीय) बहराइच में तहसीलदार रहे हैं जिन्हें पदोन्नत करते हुए बतौर डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट में नई तैनाती दी गई है। अजय कुमार (द्वितीय) की इस कामयाबी पर उनके गांव सहित ससुराल में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है। बताते चलें कि अजय कुमार (द्वितीय) की ससुराल जौनपुर में है। उनके ससुर अतुल कुमार यादव मिर्ज़ापुर में चकबंदी अधिकारी हैं जिनकी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरुचि होने के साथ वह शिक्षा-संस्कार को बढ़ावा देने की गरज से निःशुल्क पुस्तकें वितरण करते हुए आएं हैं। उनके द्वारा जौनपुर, मिर्ज़ापुर व चंदौली जनपदों में मिनी लाइब्रेरी किसी सौगात देने के साथ की चिकित्सालयों एवं सैलून सहित गांव के प्राथमिक विद्यालयों में मिनी लाइब्रेरी खोलकर उन्हें प्रतियोगी पुस्तकों के साथ-साथ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तक के प्रधान की गई हैं। दामाद अजय कुमार (द्वितीय) के डिप्टी कलेक्टर पद पर चित्रकूट में तैनाती मिलने की जानकारी देते हुए मिर्जापुर के चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार यादव कहते हैं उनका पुस्तकों से गहरा लगाव है। मिनी लाइब्रेरी के जरिए वह ग्रामीण परिवेश में पढ़ने-बढ़ने वाले छात्रों को बेहतर पुस्तकें प्रदान कर उनके आगे बढ़ने का मार्ग प्रस्त करते हैं, ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। दामाद की कामयाबी पर वह बोलते हैं कि यह उनके मेहनत, लगन और समर्पण का प्रतिफल है।

वर्ल्ड टीबी-डे पर निकाली गई जागरूकता रैली, बताएं गए बचाव के उपाय

–टीबी रोग से घबराने नहीं, यह रोग असाध्य रोग नहीं, बल्कि नियमित दवा का सेवन करें: डॉक्टर सुदीप

मीरजापुर। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में विश्व टीबी दिवस अवसर पर जागरूक रैली निकालते हुए विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले लालगंज व कछवां में लोगों को क्षय रोग से बचाव के लिए जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। क्षय रोग नियंत्रण की दिशा में जनपद में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ टीबी प्रभावित कई मरीजों को समाज के सम्मानित जनों के माध्यम से पोषण पोटली भेंट कराते हुए उन्हें गोद दिलाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कछवां क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आशाओं तथा कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल कर्मियों के माध्यम से नगर के आम जनमानस को टीबी रोग से जागरूक करने के लिए संयुक्त रैली निकाली गई। रैली को जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुदीप कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया। इस दौरान कछवां क्षेत्र के टीबी चैंपियन राकेश कुमार द्वारा स्वयं 5 एवं नगर पालिका पूर्व चेयरमैन डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा 6 इलाज ले रहे टीबी मरीजों को गोद भी लिया गया। उक्त अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुदीप द्वारा कहा गया कि वर्ल्ड टीबी डे का आयोजन 24 मार्च 1882 को डॉ रॉबर्ट कोच के द्वारा टीबी के बैक्टीरिया की खोज की गई थी, जिसके सम्मान में हर साल 24 मार्च को यह अवसर लोगों को जागरुक करते हुए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि टीबी ग्रसित मरीजों को इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह रोग असाध्य रोग नहीं है। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर से नि: शुल्क प्रदान की जा रही समस्त सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कछवां में कुल 11 एवं सीटी ब्लाक में इंटरनल ग्रेस ट्रस्ट सोसायटी प्रबंधक विजय कुमार द्वारा 75 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। इस अवसर पर क्षय विभाग के प्रदीप कुमार, शमीम अहमद, पंकज सिंह, आशुतोष तिवारी, अवध बिहारी कुशवाहा, सावित्री देवी, विनोद कुमार, मनभावन, आकाश, नीरज के साथ-साथ क्रिश्चियन अस्पताल के प्रबंधक शंकर रामचंद्रन, डॉक्टर जॉर्ज, रामपाल, प्रेम कुमार उपस्थित रहे। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में विश्व टी बी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉक्टर संजय ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए लोगों को शपथ दिलाई। इस दौरान उपस्थित लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण जांच दवा उपचार फॉलोअप और टीबी मरीजों के सहयोग के लिए निश्चय मित्र बनने की जानकारी देते जागरूक किया गया। केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर ट्यूबरकुलोसिस डॉक्टर मनिंदर सिंह ने बताया की लोगों को जागरूकता से टीबी का खात्मा किया जा सकता है। कहा १५ दिन से लगातार खांसी का आना टीबी के लक्षण हो सकते हैं, ऐसे लक्षण दिखे तो छुपाना या डरना नहीं चाहिए तुंरत स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने बलगम की जांच करानी चाहिए। जांच बिलकुल निः शुल्क है। इस दौरान डाक्टर योगेश कुमार दुबे ने कहा कि मरीज को बीच में दवा नहीं छोड़े पूरा इलाज ले। अगर कोई मरीज दवा को छोड़ देता है तो वह एमडीआर में चला जाता है। इलाज के दौरान पोषण योजना के लिए भारत सरकार ने मरीजों को १००० रुपए प्रति माह दिया जाता है जब तक उपचार चलती है।

साथ ही वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया कि टीबी एक गंभीर और संक्रमण बीमारी है। जिसका शिकार होने पर लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। कहा लोगों को टीबी के प्रति जागरूक होना बहुत जरुरी है आज कल लोगों के बदलती जीवन शैली, खानपान के कारण भी इस पर असर पड़ रहा है। डॉक्टर कैलाश बिंद ने बताया कि टीबी मरीज के घर के लोगों को भी टीपीटी की दवा दिया जा रहा है, जिससे घर के लोगों को और समाज के लोगों को टीबी होने से बचाया जा सके‌। धूम्र पान नशीली दवाओं का सेवन कुपोषण और मलिन बस्तियों में असुरक्षित रहने वाले लोगों को टीबी ग्रसित होने की समस्या अधिक होती है। सबके सहयोग से हम भारत से २०२५ तक टी बी मुक्त ग्राम पंचायत और टीबी मुक्त भारत बना सकते है। इस दौरान डॉक्टर मनिंदर सिंह। डॉक्टर ऋचा सिंह, डॉक्टर पंकज डॉक्टर, योगेश दुबे, डाक्टर प्रतिभा सिंह, डॉक्टर अशोक यादव, शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, नीरज एलटी, राजेश एल टी मुकेश सिंह, अवधेश द्विवेदी, एसएन सरोज, फार्मासिस्ट वीरेन्द्र आजाद आशा लक्ष्मी देवी अभिषेक यादव सिद्धार्थ उपाध्याय ममता देवी आशा पूनम सूर्यबली बाबूलाल नासिर खान साहब अहमद सुशीलकांत दुबे भोला अनिल बीसीपीएम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए गए बयान के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका उनका पुतला

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राष्ट्र नायक मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा सांगा को गद्दार बताने संबंधी टिप्पणी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में सैकडो की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। 

अगर वह हिन्दू रूप में बचे हैं तो राणा सांगा जैसे देशभक्त योद्धाओं के बदौलत बचे हैं। इतिहास की गलत व्याख्या करते हुए मातृभूमि के लिए लड़ने वाले महाराणा सांगा के ऊपर जिस प्रकार की अमर्यादित और नाकाबिले बर्दाश्त टिप्पणी सपा सांसद द्वारा की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा यह समाजवादी पार्टी की मानसिकता को प्रदर्शित करती है कि औरंगजेब के प्रेम में यह लोग अपने हिन्दू नायकों तक को अपशब्द बोलने को तैयार हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपने सांसद के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। महाराणा सांगा केवल राजपूतों की योद्धा नहीं थे बल्कि उन्होंने संपूर्ण देश के हिंदुओं के लिए बाहरी आक्रमणकारियो का मुकाबला किया था। सांसद रामजीलाल सुमन की इतिहास को लेकर समझ बहुत संकीर्ण और गलत है।

 इतिहास में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है कि महाराणा सांगा ने बाबर को भारत में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि इतिहास की गलत व्याख्या करके समाज के अंदर विद्वेष पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले लोग चिन्हित होने चाहिए। महान हिंदू शासकों का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर मण्डल प्रभारी संजय चंद, विजय गुप्ता, रीगन जायसवाल, काजू गुप्ता, हरिहर प्रताप सिंह, राम सिंह, ध्रुव कुमार, समीर मालवीय, स्थानीय सभासद अलंकार जायसवाल, राम सिंह, गौरव ऊमर आदि उपस्थित रहे।

मछली लदे ट्रक ने पीछे से प्याज लदे ट्रक में मारी टक्कर चालक घायल

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में सोमवार सुबह नौ बजे के करीब मछली लादकर जा रहा ट्रक आगे चल रहे प्याज लदे ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आंध्रप्रदेश से मछली लादकर गोरखपुर जा रहा ट्रक ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय जैसे ही जालिम मोड़ के पास पहुंचा तो आगे चल रहे प्याज लदे ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गया। घटना में ट्रक चालक 52 वर्षीय मोहन रेड्डी निवासी मछलीपट्टनम आंध्रप्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने घटना की जांच कर गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को उपचार हेतु एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भिजवाया। वहीं नेशनल हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त ट्रक के चलते एक लेन से आवागमन ठप है। उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय मछली लादकर जा रहा ट्रक प्याज लादकर आगे चल रहे ट्रक में अनियंत्रित होकर पीछे टकरा गया। गंभीर रूप से घायल चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को नेशनल हाईवे से हटाने के लिए क्रेन को मंगवाया गया है।

Mirzapur: बीस हजार से अधिक भक्तों ने किया मां शीतला के दर्शन, भक्तों की उमड़ी भीड़

अंकित मिश्रा

मिर्जापुर। जिले के हलिया विकास खंड के सुप्रसिद्ध स्थल गड़बड़ा धाम में सोमवार को चैत्र कृष्ण पक्ष दशमी के पर्व पर बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन-पूजन किए। गड़बड़ा धाम मेला क्षेत्र की गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं। जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। सेवटी नदी घाटों पर स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गड़बड़ा धाम क्षेत्र में सेवटी नदी में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु माला फूल नारियल चुनरी प्रसाद लेकर मंदिर की तरफ जाने वाली कतार में खड़े हो गए।

मां के जय-जयकार से देवी धाम की सभी गलियां गुंजायमान रहीं। भोर में मां की भव्य मंगला आरती के पूर्व से ही धाम की गलियों में नर, नारी और बच्चों की लंबी लाइन लग गई थीं। मंदिर पहुंचने के बाद श्रद्धालु मां के दिव्य स्वरूप की झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। देवी धाम पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं ने मां के भव्य स्वरूप के दर्शन किए। घर परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

देवी धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की लापरवाही दिखी। मंदिर पुजारी रामाश्रय मिश्रा व मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि भोर मंगला आरती की पश्चात से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था तब से अनवरत श्रद्धालुओं का ताता मंदिर परिसर में लगा है।

वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान का होली मिलन व काव्य गोष्ठी सम्पन्न

मीरजापुर। वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान की ओर से शिवाला महन्थ के अमृत सभागार में होली मिलन और काव्य गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सरस्वती वंदना इला जायसवाल ने मधुर स्वर में किया। संस्था के वर्तमान पदाधिकरियों ने भूतपूर्व अध्यक्ष स्व इन्द्रजीत सिंह डंग,राजकुमार सिंह व पूर्व कोषाध्यक्ष स्व विभूति प्रसाद यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सभी उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर और पुष्प वर्षा करके होली की बधाई दी।मीरजापुर के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।उन्हें पुष्पहार पहना कर व शाल ओढ़ाकर सम्मान पत्र दिया गया।

फिर हिंदी के प्राध्यापक अरविंद अवस्थी के संचालन में कवि गोष्ठी का आरम्भ हुआ।नन्दिनी वर्मा ने अपनी मधुर वाणी में होली गीत गाकर मंच को फागमय कर दिया।

वरिष्ठ कवयित्री डाक्टर अनुराधा ओस ने सुनाया-सभी के अंदर बची रहे ,वो गंध,पलाश की ललाई और झरनों का पानी।अनेक पत्रिकाओं में छपने वाले पूर्व बैंक मैनेजर केदारनाथ सविता ने सम-सामयिक कविता सुनाया-नये सम्वत्सर का खत्म इंतजार है।दहकता हुआ पलाश सुलगाता ह्रदय में प्यार है।दूर-दूर तक जानी जाने वाली कवयित्री सारिका चौरसिया ने सुनाया-अपने-अपने खोल में अकेले हैं सभी,छद्म है आवरण मुस्कुरा रहे हैं सभी ।नई कविता, समीक्षा, कहानी लिखने वाले अरविंद अवस्थी ने अपने गीत से वातावरण में मधुरता घोल दिया-तुम नफरत-नफरत बाट रहे,मैं प्यार-प्यार ही बाटूंगा।

त्रिवेणी संस्था के वर्तमान अध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय ने चैता सुनाया-पिया बिनु सूनी अटरिया हो रामा। भोलानाथ कुशवाहा ने सुनाया-कुछ-कुछ सुबह सी लगती है ये रात,ये मेरा भरम है कि यही सच्चाई है।इला जायसवाल ने होली के महत्व पर गीत सुनाकर गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान की-रंगों से भरी महफिल सजाने आ गई होली,दिल से नफरत मिटाकर फिर मिलाने आ गई होली। दूर-दूर तक मीरजापुर का नाम पहुँचा रहे युवा कवि श्याम अचल ने सुनाया-कार की खिड़की से देखा जो उछलते सिक्के,खुशी से झूम उठे भीख मांगते बच्चे। प्रमोद चंद गुप्त ने सुनाया-हर कथा,हर कहानी,जब पुरानी लगे,अधखिली रातरानी अधूरी लगे। गफ्फार नियाजी ने अपनी ओज पूर्ण वाणी में देशभक्ति गीत सुना कर ललकारा। डाक्टर सुधा सिंह ने भी वन्देमातरम और जयहिन्द का नारा लगाते हुए सुनाया- भारत माँ की शान तिरंगा, इसे सदा लहरायेंगे, नहीं झुका है,नहीं झुकेगा,बेशक शीश कटायेंगे। लाल व्रत सिंह 'सुगम' ने नकल करने वाले छात्रों पर व्यंग्यात्मक दमदार दोहा पढ़ा- विद्यार्थी पहनो सदा नए जींस का पैंट। इधर-उधर घूमा करो, कक्षा में अब्सेंट, नकल क्यों नहीं करोगे ?

नन्दलाल सिंह 'चंचल' ने सुनाया- बहते प्रेम में स्नेह तो बहने दो, क्यों करते हो देश में दंगा, रहनेदो। इम्तियाज अहमद गुमनाम ने सुनाया-जो बेतहाशा कट रहे हैं पेड़ साथियों! आबोहवा का जोर तब ही घटता जा रहा। अमर नाथ सिंह, हौसिला प्रसाद मिश्र ने भी अपनी कविताओं से माहौल को गरिमा प्रदान किया। काव्य पाठ करने वाले सभी सहभागियों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

संस्था के सचिव महेश चंद यादव की ओर से सभी उपस्थित जनों एवं अतिथियों को यथार्थ गीता पुस्तक की एक-एक प्रति भेंट की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने की। लालब्रत सिंह सुगम कार्यक्रम के संयोजक ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। भूपेंद्र सिंह डंग ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और सफल कार्यक्रम के लिये धन्यवाद दिया।

इस दौरान अजय मेहरोत्रा, राजू मेहरोत्रा, आनन्द केसरी,कमल प्रसाद अग्रवाल उमेश चंद्र मालवीय, अनुज प्रतापसिंह, रमेशचंद्र दुबे, बच्चन राम कुशवाहा,विनोद कुमार जायसवाल आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शहीद दिवस पर आयोजित हुआ दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच

मीरजापुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शहीद दिवस पर आयोजित एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन नगर के पुलिस लाइन्स के मैदान में हुआ। जहां सह आयोजक सिविल डिफेन्स, मिर्ज़ापुर और आयोजक नेहरू युवा केंद्र की टीमों के बीच बीस बीस ओवर का क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दोनों टीम के खिलाड़ियों के परिचय के साथ हुआ। मैच शुरू होने से पहले मौन रख कर आज के दिन आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गयी। आज का मैच उनकी पवित्र स्मृतियों को समर्पित किया गया। 

खिलाड़ियों का परिचय व्यापारी नेता शैलेन्द्र अग्रहरि, एनएसएस के नोडल अधिकारी व असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. ऋषभ कुमार, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ दिव्या यादव व श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतिन गुप्ता ने प्राप्त किया। टॉस जीतकर एनवाइके की टीम ने सिविल डिफेन्स की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिविल डिफेन्स की टीम ने पांच विकेट खो कर 253 रन बनाये जिसमें सलामी बल्लेबाज चन्दन यादव ने विस्फोटक 90 रन, सिविल डिफेन्स के कप्तान सार्थक अग्रहरि ने 39 रन बनाये, विनायक चौरसिया ने 28 रन, कृतज्ञ ने 23 रन,स्कोर बोर्ड पर टांगा। एनवाइके की ओर से गोविन्द मौर्या ने 3 विकेट झटके अर्पित तिवारी को 1 विकेट मिला। जवाब में एनवाईके की पारी लड़खड़ा गयी। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद टीम संभल नहीं पायी। पूरी टीम 90 रन पर लुढ़क गयी, अर्पित ने 34 रन बनाये सिविल डिफेन्स की ओर से चन्दन मालवीय ने 3, विनायक ने 2 व अनुपम ने 1 विकेट लिया। सिविल डिफेन्स की टीम ने 163 रनों से मैच जीत लिया।

विजयी टीम को नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, सिविल डिफेन्स की चीफ वार्डन मधुलिका सिंह, ने संयुक्त रुप से विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। चन्दन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। मैच की एम्पायरिंग राहुल कुमार ने किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री मुन्नी यादव, व्यापारी नेता शैलेन्द्र अग्रहरि, अतिन कुमार गुप्ता, डॉ संतोष सिंह, सभासद मो. जावेद, संतोष गोयल, नित्यानंद निषाद, शंकर बिन्द, पंकज सिंह, सुरेश केशरी, विजय गुप्ता, विनोद सेठ, जय चौरसिया, नेहरू युवा केंद्र के विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे और नव युवकों का मार्गदर्शन किया।

सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं का होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

मीरजापुर। महिला शिक्षक संघ मीरजापुर द्वारा होली मिलन एवं सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं के सम्मान समारोह का आयोजन लल्लू राम बैंक्वेट हाल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मझवां विधायिका श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या द्वारा सरस्वती पूजन एवं सेवा निवृत्त महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष- श्रीमती सुष्मिता जायसवाल और महामंत्री नमिता सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कनकप्रभा व कोषाध्यक्ष गुंजन सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, बैज अलंकार, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि मझवां विधायिका श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके सेवाकाल और शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सेवा निवृत्त होने वाली शिक्षिका बहनों का सम्मान पुष्पा सिंह , पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजेहरा कोन, लक्ष्मी देवी, क.वि. शाहपुर नारायनपुर, नमिता कुशवाहा, पूर्व मा.वि. टिकेरिया खूर्दजमालपुर, माया श्रीवास्तव,पू.मा.वि. राजपुर नगर, सुषमा कुमारी पूमावि रामपुर कुंदरू लालगंज,लक्ष्मी, कवि पुरैनी जमालपुर, मधुमुक्ता पूमाविहरिहरपुर बेदौली नगर, मुन्नी देवी क.वि. जोगी भोगी सीखड़, नाजिया निलोफर पू.मा.वि. कोटवा पहाड़ी, सीमा अख्तर पू.मा.वि. विजयपुर छानबे, माधुरी देवी प्रावि चनईपुर नगर किया गया। छानबे ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा विदा क्या करें हम, भरे इस नयन से, गीत प्रस्तुत करने पर, सब की आंखें नम हो गई। सम्मान समारोह के पश्चात होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम बहुत हर्ष उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में, सत्यम्वदा सिंह, शीला, रागिनी, संजुला, वंदना, प्रियंका, आरती, रेणुका, मीनू, मीना आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन मंजुला देवी मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया।

मिर्ज़ापुर: 6 करोड़ 50 लाख का ड्रग्स बरामद, मुठभेड़ के दौरान ड्रग्स माफिया नन्हे कसेरा को लगी गोली

मिर्ज़ापुर। जिले में एसओजी एवं पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जो मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बताया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने से पूर्व कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा गया है। करोड़ो के ड्रग्स के साथ तस्कर को पकड़ने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मिर्ज़ापुर नगर के कोतवाली कटरा में क्षेत्र के कई वर्षों से ड्रग्स, हेरोइन, गांजा का कारोबार चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक 23 मार्च को थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी, बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीमों द्वारा करीब ₹ 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद कर 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुख्य ड्रग्स तस्कर नन्हें कसेरा पुत्र स्वर्गीय मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा जिस पर कुल 6 मुकदमें दर्ज है।

 बताया जा रहा है कि नन्हे कसेरा द्वारा गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस टीम को अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी के विषय में बताया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा उसको साथ में लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंचा गया था। जहां मादक पदार्थों की बरामदगी की सूचना गलत पायी गयी। पुलिस की मानें तो जहां पर पहले से ही नन्हे कसेरा द्वारा असलहा छुपा कर रखा गया था और अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक आरक्षी घायल हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त नन्हें कसेरा के पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।