तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर बने दामाद की सफलता पर ससुर ने कहीं यह बात
संतोष गिरि, मिर्ज़ापुर। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज चयन समिति की हुई बैठक में बहराइच जिले के तहसीलदार अजय कुमार (द्वितीय) को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित (पदोन्नति) करते हुए उन्हें चित्रकूट में तैनात किए जाने की सहर्ष स्वीकृति महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के कोदैला गांव के रहने वाले अजय कुमार (द्वितीय) मृदुल भाषी स्वभाव के हैं। किसान परिवार से नाता रखने वाले अजय कुमार की पत्नी तपस्या सीतापुर में तहसीलदार हैं।
गौरतलब हो कि अजय कुमार मिर्ज़ापुर जिले में तैनात चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार यादव के दामाद हैं। अतुल कुमार की बेटी तपस्या सीतापुर में बतौर तहसीलदार तैनात हैं जबकि अजय कुमार (द्वितीय) बहराइच में तहसीलदार रहे हैं जिन्हें पदोन्नत करते हुए बतौर डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट में नई तैनाती दी गई है। अजय कुमार (द्वितीय) की इस कामयाबी पर उनके गांव सहित ससुराल में भी हर्ष का माहौल व्याप्त है। बताते चलें कि अजय कुमार (द्वितीय) की ससुराल जौनपुर में है। उनके ससुर अतुल कुमार यादव मिर्ज़ापुर में चकबंदी अधिकारी हैं जिनकी सामाजिक कार्यों में गहरी अभिरुचि होने के साथ वह शिक्षा-संस्कार को बढ़ावा देने की गरज से निःशुल्क पुस्तकें वितरण करते हुए आएं हैं। उनके द्वारा जौनपुर, मिर्ज़ापुर व चंदौली जनपदों में मिनी लाइब्रेरी किसी सौगात देने के साथ की चिकित्सालयों एवं सैलून सहित गांव के प्राथमिक विद्यालयों में मिनी लाइब्रेरी खोलकर उन्हें प्रतियोगी पुस्तकों के साथ-साथ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तक के प्रधान की गई हैं। दामाद अजय कुमार (द्वितीय) के डिप्टी कलेक्टर पद पर चित्रकूट में तैनाती मिलने की जानकारी देते हुए मिर्जापुर के चकबंदी अधिकारी अतुल कुमार यादव कहते हैं उनका पुस्तकों से गहरा लगाव है। मिनी लाइब्रेरी के जरिए वह ग्रामीण परिवेश में पढ़ने-बढ़ने वाले छात्रों को बेहतर पुस्तकें प्रदान कर उनके आगे बढ़ने का मार्ग प्रस्त करते हैं, ताकि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। दामाद की कामयाबी पर वह बोलते हैं कि यह उनके मेहनत, लगन और समर्पण का प्रतिफल है।
Mar 25 2025, 17:51