सपा सांसद रामजी लाल सुमन के महाराणा सांगा पर दिए गए बयान के खिलाफ हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका उनका पुतला
मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राष्ट्र नायक मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा सांगा को गद्दार बताने संबंधी टिप्पणी के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत के नेतृत्व में सैकडो की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन का बयान उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है।
अगर वह हिन्दू रूप में बचे हैं तो राणा सांगा जैसे देशभक्त योद्धाओं के बदौलत बचे हैं। इतिहास की गलत व्याख्या करते हुए मातृभूमि के लिए लड़ने वाले महाराणा सांगा के ऊपर जिस प्रकार की अमर्यादित और नाकाबिले बर्दाश्त टिप्पणी सपा सांसद द्वारा की गई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है तथा यह समाजवादी पार्टी की मानसिकता को प्रदर्शित करती है कि औरंगजेब के प्रेम में यह लोग अपने हिन्दू नायकों तक को अपशब्द बोलने को तैयार हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपने सांसद के बयान पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। महाराणा सांगा केवल राजपूतों की योद्धा नहीं थे बल्कि उन्होंने संपूर्ण देश के हिंदुओं के लिए बाहरी आक्रमणकारियो का मुकाबला किया था। सांसद रामजीलाल सुमन की इतिहास को लेकर समझ बहुत संकीर्ण और गलत है।
इतिहास में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है कि महाराणा सांगा ने बाबर को भारत में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि इतिहास की गलत व्याख्या करके समाज के अंदर विद्वेष पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। औरंगजेब का महिमामंडन करने वाले लोग चिन्हित होने चाहिए। महान हिंदू शासकों का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मौके पर मण्डल प्रभारी संजय चंद, विजय गुप्ता, रीगन जायसवाल, काजू गुप्ता, हरिहर प्रताप सिंह, राम सिंह, ध्रुव कुमार, समीर मालवीय, स्थानीय सभासद अलंकार जायसवाल, राम सिंह, गौरव ऊमर आदि उपस्थित रहे।
Mar 24 2025, 19:58