पत्रकार प्रदीप सिंह के ऊपर हुए प्राणघातक हमले को लेकर सौँपा ज्ञापनप
मुसाफिरखाना अमेठी।बीते दिनों पत्रकार प्रदीप सिंह के ऊपर हुए प्राणघातक हमले को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिनव कनौजिया को सौंपा ।पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।
सोमवार को मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय पहुंचे पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार यशपाल सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिनव कनौजिया को सौंपा। उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि बीते 22 मार्च की रात में खबर संकलित कर वापस लौट रहे पत्रकार प्रदीप सिंह पर एक व्यक्ति ने प्राणघातक हमला कर दिया था जिससे वे घायल हो गए।जिसके संबंध में भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया है पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा के साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान पवन कुमार तिवारी विश्वामणि तिवारी विजय यादव समर बहादुर सिंह प्रदीप सिंह समीर त्रिपाठी रणदीप सिंह मोनू अक्षय प्रताप यादव विनोद सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Mar 24 2025, 19:53