*प्रदेश के सभी नागरिकों को रोजगार देना चाहती है सरकार-श्रीराम चौहान*
![]()
खजनी गोरखपुर।।प्रदेश सरकार छोटे उद्योगों विशेषकर ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योग और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना चाहती है। जमीन से जुड़े कारीगरों के कौशल विकास उन्हें प्रशिक्षण तथा अत्याधुनिक मशीनें देकर प्रदेश के सभी नागरिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उक्त बातें खजनी कस्बे में स्थित कंबल कारखाने के सभा कक्ष में खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं माटी कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार एवं मशीनों के वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्रीराम चौहान ने लाभार्थियों और कारीगरों को संबोधित करते हुए कहीं। विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि अपने पारंपरिक रोजगार से जुड़े रह कर तथा अपने बेहतरीन कार्य कौशल से लाभ कमाने तथा परिवार की आजीविका चलाने का अवसर देते हुए प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को समृद्ध और संपन्न राज्य बनाना चाहती है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाखों बेरोजगार युवाओं को बेहतरीन रोजगार का अवसर मिला है। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने भी संबोधित किया।
इस दौरान तकनीकी प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए शोध छात्र ललित कला एवं संगीत के देवानंद गुप्ता ने शिल्पकारी सत्र को संबोधित करते हुए मूर्ति कला विशेषज्ञ ललित कला एवं संगीत की विजेता अग्रहरि तथा व्यावसायिक सत्र को संबोधित करते हुए मूर्ति कला विशेषज्ञ ललित कला एवं संगीत की स्वप्निल मिश्रा ने उपस्थित कारीगरों को अपने कार्य कौशल बढ़ाने तथा उत्पादों को साफ सुथरे आकर्षक तरीके से बाजारों तक पहुंचाने और अच्छा लाभ पाने के लिए प्रशिक्षित किया। आयोजन को विशिइससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा फीता काट कर तथा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। खादी ग्रामोद्योग विभाग के जिला एवं क्षेत्रीय कार्यपालक अधिकारी ए.के.पाल ने अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान अतिथियों के द्वारा प्रमाणपत्र के साथ कुल 10 कारीगरों को माटी गूंथने वाली पगमिल मशीन 9 कारीगरों को पाॅपकार्न मशीन तथा 8 कारीगरों को दोना पत्तल बनाने वाली मशीनों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर रेडियो के उद्घोषक नवीन पांडेय ने किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया एड.विनोद कुमार पांडेय, एड.धरणीधर राम त्रिपाठी, रिंकू दूबे, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, रामवृक्ष सिंह, ठाकुर मिश्रा, अनिल पांडेय, संजय सिंह, बृजेश उर्फ भोलू तिवारी, गोलू दूबे सहित बड़ी संख्या में कारीगर एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Mar 24 2025, 19:52