पत्रकार प्रदीप सिंह के ऊपर हुए प्राणघातक हमले को लेकर सौँपा ज्ञापनप

मुसाफिरखाना अमेठी।बीते दिनों पत्रकार प्रदीप सिंह के ऊपर हुए प्राणघातक हमले को लेकर स्थानीय पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिनव कनौजिया को सौंपा ।पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है।

सोमवार को मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय पहुंचे पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार यशपाल सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभिनव कनौजिया को सौंपा। उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि बीते 22 मार्च की रात में खबर संकलित कर वापस लौट रहे पत्रकार प्रदीप सिंह पर एक व्यक्ति ने प्राणघातक हमला कर दिया था जिससे वे घायल हो गए।जिसके संबंध में भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया है पत्रकारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा के साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान पवन कुमार तिवारी विश्वामणि तिवारी विजय यादव समर बहादुर सिंह प्रदीप सिंह समीर त्रिपाठी रणदीप सिंह मोनू अक्षय प्रताप यादव विनोद सिंह सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

अमेठी के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में चार करोड़ रुपये का गबन, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमेठी। जिले के गौरीगंज स्थित बेसिक शिक्षा विभाग में चार करोड़ रुपये से अधिक सरकारी धन के गबन का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। इसमें कनिष्ठ लेखा लिपिक के अलावा कई लोग शामिल हैं। जिलाधिकारी निशा अनंत ने मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं। पांच लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी अमेठी किशन गुप्ता ने बताया कि कार्यालय में कनिष्ठ लेखा लिपिक के पद पर तैनात मनोज कुमार मालवीय ने जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 के मध्य लगभग चार करोड़ रुपये से अधिक सरकारी धन का गबन किया है। उनके साथ इस भ्रष्टाचार में ब्लॉक क्वालिटी कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह, शिवम कुमार पांडेय ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर, श्रवण कुमार द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्राथमिक विद्यालय के ही अध्यापक शैलेश चंद्र शुक्ला शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अवशेष देयकों के नाम पर यह पैसा विभिन्न खातों में भेजा जाता था। इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी निशा अनंत ने त्रिस्तरीय टीम बनाकर इस प्रकरण की विस्तृत जांच कराई। लगभग चार करोड़ रुपये से अधिक के गबन की पुष्टि हुई है।

एडीएम न्यायिक अध्यक्ष जांच समिति के अनुसार, मनोज कुमार मालवीय ने गबन को सुनियोजित और कूट रचित तरीके से अंजाम दिया है। शिवम कुमार पांडेय के एचडीएफसी के खाते में करीब एक करोड़ 34 लाख रुपये, अभिषेक सिंह के केनरा बैंक 54 लाख 26 हजार 273 रुपये ,शैलेश चंद्र शुक्ला के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा दीवानगंज के खाते में 47 लाख 42 हजार 520 रुपये, श्रवण कुमार द्विवेदी के बैंक ऑफ़ बड़ौदा उत्तर प्रदेश के खाता वारिसगंज के खाते में 77 लाख 6260 रुपये राजकोषीय धन का अविधिक रूप से अंतरण किया गया है। यह धनराशि कार्यालय के कर्मचारियों और कुछ शिक्षकों के खाते में ट्रांसफर की गई है।इसके बाद सरकारी कर्मचारियों को निलम्बित करते हुए संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। सभी पांचों लोगों के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्रदीप सिंघल के काग्रेस जिलाध्यक्ष फिर बनने पर बधाई का ताता

अमेठी । अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल को पुनः बनाए जाने पर केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में बधाई देने के लिए कांग्रेसियों का ताँता लगा रहा

कल 20मार्च को देर रात भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला अध्यक्ष की सूची आते ही अमेठी कांग्रेस जनों व आम जनमानस मे ख़ुशी की लहर आ गयी

देर रात से ही लोग जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल को बधाई । अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को धन्यवाद एवं सांसद के माध्यम से ही शीर्ष नेतृत्व देश के जननायक राहुल गाँधी , सोनिया गाँधी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे,अमेठी कांग्रेस संगठन पर सदैव ध्यान रखना । प्रियंका गाँधी वाड्रा के प्रति आभार जताया। अमेठी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मनोनयन पर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों सहित वरिष्ठ लोगों ने जिला अध्यक्ष सहित एक दूसरे को मिठाई खिलाया और ब्लॉक अध्यक्षो ने खूब गोले पटाखे फोड़े।

गौरतलब है कि प्रदीप सिंघल को पहली बार 2019 में पार्टी की कमान सोपी गई थी. इसके बाद विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने कार्यकर्ताओं की एकजुट रखते हुए संगठन की मजबूती पर काम किया. ।जिसका असर 2024 के चुनाव में देखने को मिला और भारी अंतर के साथ कांग्रेस को अमेठी में जीत मिली. जिसके बाद एक बार फिर से शीर्ष नेतृत्व ने उन पर बड़ा भरोसा जाताते हुए पार्टी की कमान सौंपी हैं.

जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर शीर्ष नेतृत्व ने इतना बड़ा भरोसा जताया है इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , हमारे नेता राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का आभार ज्ञापित करता हूं. कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलते हुए आगामी 2027 के चुनाव में पांचो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना मेरा लक्ष्य होगा.

उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनः बनने पर बधाई दी है। बधाई देने वालो मे अशोक सिंह हिटलर,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कुमार यादव, कौशल किशोर मिश्र,डा डीएम तिवारी,राम बरन कश्यप,ओम प्रकाश द्विवेदी,पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया, कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,संजय पाठक,डा नरेंद्र कुमार मिश्र,अनिल कुमार सिंह आदि ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।

अगर कोई हवाई जहाज में मरता है तो क्या मुआवजे का नियम है

अमेठी। जमीन बिबाद को लेकर विगत दिनो तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर आर टी आई ट्राक्स फोर्स ने जबाब का इतजार किया। कोई जबाब ना मिलने पर आर टी आई ट्राक्स फोर्स ने दुबारा कांग्रेस कमेटी अमेठो मे बैठक आयोजित की। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस किसान कमेटी अमेठी अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने बैठक की।आर टी आई ट्राक्स फोर्स लोक सभा प्रभारी बिजय कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए फरमान जारी किया था। लेकिन अभी तक तहसील प्रशासन ने कोई निस्तारण नही किया।

इसके लिए शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की रणनीति बनाई। कांग्रेस कमेटी अमेठी से किसान नेताओ ने तहसील मुख्यालय के लिए कूच किया। नेतृत्व जिला कांग्रेस किसान कमेटी अमेठी अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने किया। प्रभारी आर टी आई ट्राक्स फोर्स लोक सभा अमेठी बिजय कुमार सिंह ने किसानो के साथ धावा बोल दिया। इसके तहसील परिसर मे धरना-प्रदर्शन किए। फिर उप जिलाधिकारी आशीष सिंह को ज्ञापन देकर मांग उठाई कि तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसकी लिखित सूचना दी जाय। उप जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि शिकायत निस्तारण त्वरित करेंगे। और लिखित सूचना नियम के अनुसार दी जायेगी।

पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक के साथ कौशांबी के एक युवक को किया गिरफ्तार

अमेठी :–अमेठी पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक के साथ कौशांबी के एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान में यह सफलता मिली।

उपनिरीक्षक मंजीत सिंह की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान श्रीराम विश्वकर्मा के रूप में हुई है। 30 वर्षीय श्रीराम कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के रामचरन का पुरवा, मजरे टेवा का रहने वाला है।

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि जनपद को नशा मुक्त बनाने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से नशे के कारोबार की जानकारी पुलिस को देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आयुष अस्पताल बेनीपुर में अव्यवस्थाओं का आलम, सीएमएस कार्यालय पर लटकता मिला ताला

अमेठी। पचास शैय्या आयुष अस्पताल, बेनीपुर में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। सोमवार को अस्पताल के सीएमएस कार्यालय पर ताला लटकता मिला, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली उजागर हो गई।

जानकारी के अनुसार, सीएमएस डॉ. मोहम्मद कासिफ अस्पताल में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते। यही नहीं, फार्मासिस्ट सैफ खान भी अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। मरीजों को दवा बांटने का काम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुकेश वर्मा कर रहा था, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस संबंध में जब डीओ डॉ. अब्दुल बारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्थिति की जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीएमएस और फार्मासिस्ट को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने अस्पताल की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

गौरव ने बढ़ाया अमेठी का गौरव

अमेठी। जिले के बेलखौर निवासी गौरव पाण्डेय (पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय) ने अपनी मेहनत और लगन से केन्द्रीय सचिवालय सेवा में सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) ग्रुप बी पद के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।

जैसे ही गौरव का नाम चयन सूची में आया, पूरे पाण्डेय परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने के लिए घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों का तांता लग गया। महिलाओं और बच्चों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।

गौरव पाण्डेय ने इस सफलता पर कहा कि यह परीक्षा स्नातक पास युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मेहनत और लगन जरूरी होती है। उनकी इस उपलब्धि से अमेठी का गौरव बढ़ा है और क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भेटुआ, अमेठी। श्रीमद्भागवत महापुराण की संगीतमय कथा में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। कथा व्यास आचार्य अखिलेश जी महाराज ने रविवार को वृंदावन में गोवर्धन पूजा की कथा सुनाई। भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं पूतना वध की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

महोत्सव में ब्राह्मणों के संस्कारों में गिरावट पर चर्चा हुई। यज्ञोपवीत संस्कार की घटती परंपरा पर चिंता व्यक्त की गई। आज के बच्चे पाश्चात्य सभ्यता की ओर बढ़ रहे हैं और जनेऊ धारण नहीं कर रहे हैं। कथा में गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि गुरु की कृपा से जीवन में अमंगल नहीं होता और परिवार की रक्षा सदैव होती है।

कार्यक्रम के मुख्य यजमान राजाराम मिश्र ने सपत्नीक भगवान गोवर्धन को छप्पन भोग अर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा अमेठी जिलाध्यक्ष देव नारायण तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी, जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र सिंह पिंटू, अधिवक्ता राम शिरोमणि शुक्ल, बृजेश कुमार मिश्र, पूर्व प्रधान भारत लाल द्विवेदी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संवाददाता

सरकार की चिकित्सा व्यवस्था चौपट-अशोक सिंह हिटलर

अमेठी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह हिटलर दूरसंचार उपभोक्ता समिति सदस्य ने भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा कि चिकित्सा व्यवस्था चौपट चल रही है। मेडिकल कॉलेज मे चिकित्सको की कमी चल रही है। चिकित्सा का स्टाप की कमी है। जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सा ,नर्स अन्य कर्मचारियो के पद खाली है। गरीब जनता इलाज के लिए दौड रहा है। लेकिन इलाज के लिए परेशान है। सरकार के दावे खोलले है। सरकार के करनी कथनी मे अन्तर है। अमेठी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकापुर भेटुआ का भवन अधूरा है। वर्ष 2012 मे चालू होना था। लेकिन बजट के अभाव मे भवन अधूरा पडा है। महामहिम राज्यपाल से भवन के लिए बजट दिलाने के लिए मांग उठाई है।

हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोपी सिपाही रवि कुमार की जमानत याचिका खारिज

सुलतानपुर/अमेठी: हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोपी सिपाही रवि कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल की अदालत से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आरोपी सिपाही की जमानत अर्जी खारिज कर दी, जिससे वह आगे भी जेल में निरुद्ध रहेगा। करीब सवा दो महीने से जेल में बंद आरोपी सिपाही पर अवैध संबंधों के चलते महिला की हत्या करने और सबूत मिटाने का आरोप है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की ओपिनियन पर भी सवाल उठाए। न्यायालय ने प्रथम दृष्टया रिपोर्ट को संदिग्ध माना और डॉक्टर की भूमिका को लेकर भी संदेह व्यक्त किया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के मामले को आत्महत्या दिखाने के लिए रिपोर्ट में हेरफेर करने का प्रयास किया गया। इस मामले में चिकित्सा विभाग भी जांच कर सकता है।

28 दिसंबर को हुआ था अपराध

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर, निकट आवास विकास के रहने वाले आलोक अग्रहरि ने 28 दिसंबर को अपनी पत्नी दिव्या अग्रहरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को दी थी। आलोक ने बताया कि घटना के तीन दिन पहले दिव्या का सिपाही रवि शुक्ला से विवाद हुआ था। घटना के दिन जब आलोक मजदूरी करके घर लौटा, तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी।

सूत्रों के मुताबिक, सिपाही रवि कुमार और दिव्या के बीच अवैध संबंध थे, लेकिन किसी विवाद के चलते दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। रवि ने अपने खिलाफ के सबूत (फोटो, वीडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज) हटाने के लिए दिव्या का मोबाइल गायब कर दिया। इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए कई स्तरों पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ की गई।

CCTV फुटेज से खुला सच, पुलिसकर्मी निकला हत्यारा

जानकारी के अनुसार, आरोपी सिपाही रवि ने अपने साथी सिपाही अमन विश्वकर्मा से मोटरसाइकिल ली थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसके अलावा, मृतका के घर में मौजूद रहने के तमाम सबूत मिटाने के बावजूद सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से सच्चाई सामने आ गई, जिससे आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 10 चोटों का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतका दिव्या अग्रहरि के शरीर पर 10 चोटों के निशान थे, जो मृत्यु से पहले के थे। डॉक्टर ने रिपोर्ट में "Asphyxia due to antimortem hanging" का जिक्र किया, लेकिन कोर्ट ने गर्दन पर चारों ओर लिगेचर मार्क होने के कारण इसे संदेहास्पद माना। न्यायालय ने कहा कि इस तरह की चोटें गला दबाने (strangulation) से हो सकती हैं, न कि आत्महत्या से।

अभियोजन पक्ष के मजबूत तर्क, कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलें खारिज कीं

जिला शासकीय अधिवक्ता राम अचल मिश्र और निजी अधिवक्ता अखिलेश शुक्ल ने कोर्ट में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सिपाही रवि कुमार को दिव्या की हत्या का दोषी बताया। उन्होंने तर्क दिया कि आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ कर मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी।

वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने स्वीकार किया कि दिव्या और रवि के बीच संबंध थे, लेकिन उन्होंने तर्क दिया कि दिव्या की मौत फांसी लगाने से हुई। बचाव पक्ष ने दिव्या के पति आलोक को ही हत्या का दोषी बताने की कोशिश की। लेकिन कोर्ट अभियोजन पक्ष के तर्कों से संतुष्ट हुआ और सिपाही रवि की जमानत याचिका खारिज कर दी।

जेल में कट रही हत्यारोपी सिपाही की जिंदगी

औरैया जिले के ग्राम कनौली, थाना फफूंद का निवासी सिपाही रवि कुमार अमेठी में तैनात था। लेकिन अवैध संबंधों में पड़कर उसने हत्या जैसा गंभीर अपराध कर दिया। सबूतों के आधार पर अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया