नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शहीद दिवस पर आयोजित हुआ दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच

मीरजापुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में शहीद दिवस पर आयोजित एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन नगर के पुलिस लाइन्स के मैदान में हुआ। जहां सह आयोजक सिविल डिफेन्स, मिर्ज़ापुर और आयोजक नेहरू युवा केंद्र की टीमों के बीच बीस बीस ओवर का क्रिकेट मैच संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दोनों टीम के खिलाड़ियों के परिचय के साथ हुआ। मैच शुरू होने से पहले मौन रख कर आज के दिन आजादी के दीवाने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गयी। आज का मैच उनकी पवित्र स्मृतियों को समर्पित किया गया। 

खिलाड़ियों का परिचय व्यापारी नेता शैलेन्द्र अग्रहरि, एनएसएस के नोडल अधिकारी व असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. ऋषभ कुमार, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ दिव्या यादव व श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रबंधक अतिन गुप्ता ने प्राप्त किया। टॉस जीतकर एनवाइके की टीम ने सिविल डिफेन्स की टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिविल डिफेन्स की टीम ने पांच विकेट खो कर 253 रन बनाये जिसमें सलामी बल्लेबाज चन्दन यादव ने विस्फोटक 90 रन, सिविल डिफेन्स के कप्तान सार्थक अग्रहरि ने 39 रन बनाये, विनायक चौरसिया ने 28 रन, कृतज्ञ ने 23 रन,स्कोर बोर्ड पर टांगा। एनवाइके की ओर से गोविन्द मौर्या ने 3 विकेट झटके अर्पित तिवारी को 1 विकेट मिला। जवाब में एनवाईके की पारी लड़खड़ा गयी। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद टीम संभल नहीं पायी। पूरी टीम 90 रन पर लुढ़क गयी, अर्पित ने 34 रन बनाये सिविल डिफेन्स की ओर से चन्दन मालवीय ने 3, विनायक ने 2 व अनुपम ने 1 विकेट लिया। सिविल डिफेन्स की टीम ने 163 रनों से मैच जीत लिया।

विजयी टीम को नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, सिविल डिफेन्स की चीफ वार्डन मधुलिका सिंह, ने संयुक्त रुप से विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। चन्दन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। मैच की एम्पायरिंग राहुल कुमार ने किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री मुन्नी यादव, व्यापारी नेता शैलेन्द्र अग्रहरि, अतिन कुमार गुप्ता, डॉ संतोष सिंह, सभासद मो. जावेद, संतोष गोयल, नित्यानंद निषाद, शंकर बिन्द, पंकज सिंह, सुरेश केशरी, विजय गुप्ता, विनोद सेठ, जय चौरसिया, नेहरू युवा केंद्र के विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे और नव युवकों का मार्गदर्शन किया।

सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं का होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

मीरजापुर। महिला शिक्षक संघ मीरजापुर द्वारा होली मिलन एवं सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं के सम्मान समारोह का आयोजन लल्लू राम बैंक्वेट हाल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मझवां विधायिका श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या द्वारा सरस्वती पूजन एवं सेवा निवृत्त महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष- श्रीमती सुष्मिता जायसवाल और महामंत्री नमिता सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कनकप्रभा व कोषाध्यक्ष गुंजन सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, बैज अलंकार, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि मझवां विधायिका श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके सेवाकाल और शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सेवा निवृत्त होने वाली शिक्षिका बहनों का सम्मान पुष्पा सिंह , पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजेहरा कोन, लक्ष्मी देवी, क.वि. शाहपुर नारायनपुर, नमिता कुशवाहा, पूर्व मा.वि. टिकेरिया खूर्दजमालपुर, माया श्रीवास्तव,पू.मा.वि. राजपुर नगर, सुषमा कुमारी पूमावि रामपुर कुंदरू लालगंज,लक्ष्मी, कवि पुरैनी जमालपुर, मधुमुक्ता पूमाविहरिहरपुर बेदौली नगर, मुन्नी देवी क.वि. जोगी भोगी सीखड़, नाजिया निलोफर पू.मा.वि. कोटवा पहाड़ी, सीमा अख्तर पू.मा.वि. विजयपुर छानबे, माधुरी देवी प्रावि चनईपुर नगर किया गया। छानबे ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा विदा क्या करें हम, भरे इस नयन से, गीत प्रस्तुत करने पर, सब की आंखें नम हो गई। सम्मान समारोह के पश्चात होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम बहुत हर्ष उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में, सत्यम्वदा सिंह, शीला, रागिनी, संजुला, वंदना, प्रियंका, आरती, रेणुका, मीनू, मीना आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन मंजुला देवी मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया।

मिर्ज़ापुर: 6 करोड़ 50 लाख का ड्रग्स बरामद, मुठभेड़ के दौरान ड्रग्स माफिया नन्हे कसेरा को लगी गोली

मिर्ज़ापुर। जिले में एसओजी एवं पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बड़े तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जो मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बताया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने से पूर्व कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ा गया है। करोड़ो के ड्रग्स के साथ तस्कर को पकड़ने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मिर्ज़ापुर नगर के कोतवाली कटरा में क्षेत्र के कई वर्षों से ड्रग्स, हेरोइन, गांजा का कारोबार चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक 23 मार्च को थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी, बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीमों द्वारा करीब ₹ 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद कर 03 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुख्य ड्रग्स तस्कर नन्हें कसेरा पुत्र स्वर्गीय मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा जिस पर कुल 6 मुकदमें दर्ज है।

 बताया जा रहा है कि नन्हे कसेरा द्वारा गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस टीम को अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी के विषय में बताया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा उसको साथ में लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंचा गया था। जहां मादक पदार्थों की बरामदगी की सूचना गलत पायी गयी। पुलिस की मानें तो जहां पर पहले से ही नन्हे कसेरा द्वारा असलहा छुपा कर रखा गया था और अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक आरक्षी घायल हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त नन्हें कसेरा के पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

*वनविभाग की भूमि का विवाद सुलझाने पहुंचे एडीएम मामले का नहीं हो पाया समाधान*

मिर्जापुर - ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम नमामि गंगे धीरेन्द्र प्रताप सिंह एसडीएम लालगंज युगांतर त्रिपाठी ने वनविभाग और राजस्व विभाग के भूमि विवाद को सुलझाने के लिए वनविभाग, राजस्व विभाग के अधिकारियों तथा ग्रामीणों के साथ बैठक की।दो घंटे तक चली बैठक में मामले का समाधान नही हो सका। वनविभाग द्वारा बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में ग्रामीणों द्वारा वन भूमि पर खेती किए जाने का आरोप है तो ग्रामीण उसे राजस्व की भूमि बताकर खेती करने का दावा करते हैं। एडीएम और एसडीएम को बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने वर्ष 1975 में शासन द्वारा पट्टा आवंटित किए जाने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा हम लोग उक्त भूमि पर बाप दादा के जमाने से खेती करते हुए चले आ रहे हैं। यदि वनविभाग की भूमि थी तो वनविभाग को इसे पहले से अपने कब्जे में लेना चाहिए था। एडीएम नमामि गंगे ने मौके पर मौजूद रेंजर से विवादित भूमि के कागजात की मांग की तो वह नही दिखा सके। रेंजर ने एडीएम नमामि गंगे से कहा कि संबंधित कागजात कार्यालय पर है।वनविभाग के नक्शे जो भूमि दर्ज है उस भूमि जबरन ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है।

ग्रामीण अवधेश सिंह,बब्बू पाल हरिशंकर , हिंछलाल ने अधिकारियों को बताया कि उक्त भूमि पर आजादी से पहले हमारे पूर्वज खेती करते थे जिसपर हम लोग भी खेती करते चले आ रहे हैं। एडीएम नमामि गंगे ने ग्रामीणों के पट्टे व राजस्व विभाग के कागजात को देखने के बाद वनविभाग द्वारा कागजात नही दिखाने पर वनविभाग को विवादित भूमि का कागजात दिखाने का निर्देश दिया।दो घंटे तक चली बैठक में कोई निर्णय नही हो सका।

इस संबंध में एडीएम नमामि गंगे धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में भूमि विवाद के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई है। वनविभाग राजस्व विभाग और ग्रामीणों के साथ मिलकर बैठक की गई जिसमें भूमि विवाद को लेकर सभी की बातों को सुना गया। वनविभाग द्वारा उक्त भूमि से संबंधी कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

*घर के सामने खड़ी पिकप वाहन को ले उड़े चोर, पुलिस टार्च जलाकर देखती रह गई*

मिर्जापुर- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा सेमरा कलां गांव निवासी राम कैलाश केसरवानी की घर के सामने खड़ी पिकप वाहन को मनबढ़ शुक्रवार की रात उठा ले गए। जिस जगह से पिकप वाहन को चोर ले गए उससे चंद कदम की दूरी पर पुलिस रात्रि ड्यूटी में तैनात रही। चोरों द्वारा पिकप वाहन के ले जाने का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसमें रतेह चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी पिकप वाहन तथा उसके पीछे से जा रहे बोलेरो वाहन पर टार्च जलाकर देख रहे।

पुलिस के सामने चोर पिकप वाहन को लेकर भाग निकले लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इधर, स्थानीय दुकानदारों में चोरी की घटना को लेकर दहशत है। शनिवार सुबह वाहन स्वामी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। वाहन स्वामी राम कैलाश केसरवानी ने शनिवार सुबह अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

तहरीर के मुताबिक शुक्रवार रात आठ बजे घर के सामने अपने पिकप वाहन को खड़ा किया था। शनिवार सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के सामने खड़ी पिकप वाहन गायब है। गायब पिकप वाहन की काफी खोजबीन लेकिन कहीं पता नही चल सका। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पिकप वाहन को बरामद करने की मांग की है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि रतेह चौराहा के पास से गायब हुई पिकप वाहन के संबंध में घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। वाहन स्वामी की तहरीर पर पिकप वाहन चोरी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने जिसे बताया था मुठभेड़ में घायल होना, पुलिस के दावे पर परिजनों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कह दी यह बात, जाने क्या है बात

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जंगल में पुलिस मुठभेड़ में घायल पिंटू पाल के मामले में परिजनों ने बड़ा आरोप लगाते हुए हलिया थाना पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पत्रक भी सौंपा है, हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो पाई है। पुलिस की गोली से घायल हुए सोनगढ़ा गांव निवासी पिंटू पाल के भाई नागेंद्र पाल ने हलिया थाना पुलिस द्वारा परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कहां है कि उनके भाई की हालत जहां खराब बनी हुई है, वहीं पुलिस द्वारा अब इलाज के लिए ₹25000 की डिमांड की जा रही है। पुलिस की गोली से घायल पिंटू पाल के पैर की हड्डी फैक्चर होने से प्लेट लगाई जाने की बात कही गई है इसके आवाज में परिजनों से ₹25000 की मांग की जा रही है। पिंटू पाल के परिवार के लोगों ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा है कि क्योंकि पिंटू पाल को पुलिस ने जंगल में ले जाकर गोली मारा है और मुठभेड़ दिखाया है जबकि हकीकत यह है कि पिंटू पाल को वह लोग स्वयं 17 मार्च को सुबह 9:00 बजे हलिया थाना ले जाकर पुलिस को सौंप दिए थे, जिन्हें 12:00 बजे दोपहर में पता चलता है कि पिंटू पाल को पुलिस ने जंगल में ले जाकर मुठभेड़ दिखाते हुए पैर में गोली मार दी है।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों हलिया थाना क्षेत्र के एक जंगल में एक किशोरी के साथ जोर जबरदस्ती करने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसका पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तोड़ित कार्रवाई प्रारंभ कर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर इसमें चार लोगों के शामिल होने की पुष्टि की गई थी। बाद में मुख्य आरोपी पिंटू पाल को पुलिस मुठभेड़ में दौरान पैर में गोली लगने से घायल होना बताया गया था। परिजनों का कहना है कि जब हम लोगों ने पिंटू को पुलिस के हवाले कर दिया था तो उसे गोली क्यों मारी गई? परिजनों ने अब उसके इलाज के नाम पर आर्थिक शोषण किए जाने का बड़ा आरोप लगाया है। विदित हो कि पुलिस मुठभेड़ में घायल पिंटू पाल का पुलिस हिरासत में मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि तीन अन्य जेल भेजे जा चुके हैं।

Mirzapur: प्रभारी प्रधानाध्यापक कंदवा की बढ़ती मुश्किलें, अधिवक्ता ने चार बिंदुओं पर आरटीआई एक्ट के तहत मांगा जवाब

मिर्जापुर। जिले के नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय कंदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रभारी प्रधानाध्यापक को आनन-फानन में भले ही बीआरसी से हटा कर आधार बनाने के कार्य से उन्हें मुक्त कर दिया गया है, लेकिन इतने के बाद भी उनकी परेशानियां कम नहीं हो रही हैं।

आरटीआई एक्ट 2005 के अंतर्गत बेसिक शिक्षा निदेशालय से कुल चार बिंदुओं पर जानकारी मांगते हुए आरटीआई दाखिल किया गया है। अधिवक्ता ऋषभ सिंह ने जन सूचना अधिकार कानून 2005 के अंतर्गत कोई चार बिंदुओं पर मसलन, नारायणपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय कंदवा में सन 2019 से सन 2025 तक बैंक का विवरण की छाया प्रति, कंपोजिट विद्यालय खंडवा के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह की पत्नी शिव लक्ष्मी को मरम्मत करने के लिए कितनी धनराशि प्रदान की गई है तथा क्या कंपोजिट विद्यालय कंदवा के प्रधानाध्यापक धीरज सिंह शिवशंकरी धाम में बीआरसी व कंदवा में प्रधानाध्यापक दोनों के पद पर तैनात थे, इसी प्रकार जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40019918024477 सन 2018 शिकायतकर्ता राधेश्याम प्यासी की शिकायत थी कि धीरज सिंह के कक्षा 8 तथा कक्षा 10 के अंक पत्र में जन्मतिथि में अंतर है उसे जांच में अब तक क्या हुआ की संपूर्ण जानकारी आरटीआई एक्ट के तहत उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

अधिवक्ता द्वारा दाखिल आरटीआई पत्र की भनक लगते ही प्रभारी प्रधानाध्यापक खेमे में जहां हड़कंप मच गया है, वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अपने को बचाते हुए सवाल जवाब से भी कतरने लगे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने फाइलेरिया ग्रसित रोगियों को साफ-सफाई व देखभाल के बताए तरीके

मिर्जापुर, 20 मार्च 2025 – प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनंद सिंह के मार्गदर्शन में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुटहा ब्लॉक गुरुसंडी में फाइलेरिया (हाथी पांव) से ग्रसित 30 रोगियों को रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांग्ता रोकथाम (एमएमडीपी) किट और आवश्यक बारह दिवसीय दवा प्रदान की गई।

सुरेंद्र कुमार द्विवेदी लैब टेक्नीशियन ने सभी रोगियों को घाव की नियमित सफाई के तरीके, योगा व सामान्य व्यायाम के बारे में बताया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग तत्वावधान में सीफार संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी रोगियों को एमएमडीपी किट के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया ग्रस्त अंगों मुख्यतः पैर की साफ-सफाई रखने से संक्रमण का डर नहीं रहता है और सूजन में भी कमी रहती है। इसके प्रति लापरवाही बरतने पर अंग खराब होने लगते हैं। इससे समस्या बढ़ जाती है। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए दवा भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिनके हाथ-पैर में सूजन आ गई है या फिर उनके फाइलेरिया ग्रस्त अंगों से पानी का रिसाव होता है। इस स्थिति में उनके प्रभावित अंगों की साफ-सफाई बेहद आवश्यक है। इसलिए एमएमडीपी किट प्रदान की जा रही है। इस किट में एक-एक टब, मग, बाल्टी तौलिया, साबुन, आदि शामिल हैं। पेशेंट स्टेकहोल्डर मंच के सदस्य समुदाय को फाइलेरिया के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही बीमारी से जुड़े मिथक को भी दूर कर रहे हैं। सुनैना सिंह सी0एच0ओ0 ने सभी आशा कार्यकर्ताओं और संगिनी को फाइलेरिया (हाथ-पैरों में सूजन और अंडकोषों में सूजन) के कारण, लक्षण, पहचान, जांच, उपचार व बचाव आदि के बारे में विस्तार से बताया। फाइलेरिया की सभी ग्रेडिंग (हाथ-पैरों में सूजन व घाव की स्थिति) के बारे में जानकारी दी। एमएमडीपी किट को हाथीपांव ग्रसित रोगियों के उपयोग के बारे में बताया।इस मौके पर शिल्पा देवी ग्राम प्रधान,आशा बहू मीरा,सरिता शुक्ला,संगीता,मीरा सिंह,मंजू सरोज इंद्रा देवी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

मिर्ज़ापुर: ब्रह्माकुमारीज के तत्वावधान में नव दिवसीय अलविदा तनाव कार्यक्रम 21 मार्च से

मिर्ज़ापुर। ब्रह्माकुमारीज द्वारा 21 मार्च से 29 मार्च तक जीआईसी के मैदान पर आयोजित 9 दिवसीय अलविदा तनाव कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में संस्था सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के सभी समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के पत्रकार बंधु उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व विख्यात तनाव प्रबंधन विशेषग्या ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने कहा कि तनाव आज समाज के हर वर्ग में हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। तनाव संबंधों में बिखराव, स्वास्थ्य जनित समस्याओं और अनेक सामाजिक विसंगतियों को जन्म दे रहा है।

इसका एक मात्र उपाय है आध्यात्मिक जीवन शैली। किंतु लोग इसको बहुत कठिन समझ नहीं अपनाते। यह कार्यक्रम लोगों को सहज रीति से जीवन जीने की कला सिखलाएगा। संस्था के पूर्वी उ प्र, पश्चिम नेपाल जोंन के निदेशक ब्र कु दीपेंद्र ने भी संस्था की विश्व व्यापी सेवाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। ब्र कु प्रदीप ने पूनम बहन जी का पूरा परिचय दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भ्राता बी के पंकज भाई जी और सोनभद्र सेवा केन्द्र प्रभारी बी के सुमन दीदी भी उपस्थित थे। मीरजापुर सेवा केंद्र प्रभारी बी के बिन्दू दीदी ने सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद दिया और अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग दें। सभी पत्रकार बंधुओ का विधिवत स्वागत किया गया और ब्रह्मा भोजन करा कर सौगात देकर विदा किया गया। इस दौरान काफी संख्या में आश्रम से जुड़े हुए भैया, बहनें मौजूद रही हैं।

Mirzapur : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में धांधली

मिर्जापुर। जिले के सदर तहसील के कोन ब्लॉक, मुजेहरा कलां स्थित कश्यप गैस एजेंसी पर प्रधानमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं में से एक उज्जवला गैस योजना में धांधली का मामला प्रकाश में आया है।

मामले का निस्तारण करने के चक्कर में एजेंसी ने बैक डेट में पासबुक गैस कनेक्शन स्लिप आदि बनाकर जबरन लाभार्थी को सौंपा। शिकायत प्रधानमंत्री के पीजी पोर्टल तक पहुंच चुका है। विजय कांत विश्वकर्मा के शिकायत पर जांच मामले में गैस एजेंसी द्वारा दबाव बनाते हुए मामले का फर्जी निस्तारण को लेकर एजेंसी द्वारा एक लिखित बयान व 2 सादे कागज पर लाभार्थी का हस्ताक्षर कर अपने पास रखने के मामले से नाराज शिकायतकर्ता दंपत्ती ने पुनः सीएम पोर्टल पर घटना की सूचना दी और मामला वायरल हो गया।

ज्ञात हो कि सरस्वती देवी पत्नी विजयकांत विश्वकर्मा, निवासिनी रामपुर बल्लीपरवा थाना चील्ह मिर्जापुर ने उज्ज्वला योजना अंतर्गत आवेदन किया था। 2019 की सूची में उन्हें पात्र पाया गया। कश्यप गैस एजेंसी ने लाभार्थी को बिना गैस कनेक्शन कीट दिए अपने रजिस्टर में वितरण दिखाकर कागजी खानापूर्ति कर दी और लाभार्थी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।

इस बीच सरकारी लाभ के लिए शिकायतकर्ता विजयकांत ने गैस एजेंसी के खूब चक्कर लगाए। विजयकांत के अनुसार परेशान होने पर जिले से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर उसने शिकायत की लेकिन फर्जी निस्तारण के चलते उन्हें न्याय नहीं मिल सका। धीरे-धीरे 4 साल बीत गए, एजेंसी और संबंधित अधिकारी गुमराह करते रहे। एजेंसी पर आने-जाने के दौरान विजयकांत को किसी तरह गुप्त जानकारी मिली कि उसके नाम से योजना का लाभ आवंटित हो चुका है जिसको सुनकर शिकायतकर्ता अचंभित हो गया और एजेंसी में योजना के लाभ के समय रजिस्टर में की गई लाभार्थी हस्ताक्षर, व कनेक्शन प्राप्त फोटो प्रमाण की जानकारी चाही तो कर्मचारी बगले झांकने लगे। एजेंसी के लोग गुमराह कर उसका मोबाइल लेकर फर्जी बुकिंग मैसेज भी कर दिया और जितनी बार भी गैस एजेंसी गया लगभग यही सिलसिला जारी रहा और आश्वासन दिया गया कि आप फिर से कागज लाइए और गैस कनेक्शन ले जाइए, अपडेट के लिए मोबाइल पर मैसेज कर दिया है, काम जल्दी हो जाएगा।

इस बीच विजयकांत ने माकू यूनियन की मदद से पीजी पोर्टल पर 10 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री सहित इंडियन आ‌यल को गैस एजेंसी के विरुद्ध धांधली की शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही के साथ-साथ न्याय की मांग की। मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचने पर मामले की जांच शुरू हुई। जांच अधिकारी से पहले एजेंसी के लोग शिकायतकर्ता पर दबाव बनाने लगे। गुरुवार के दिन एजेंसी की तरफ से एक जिम्मेदार व्यक्ति तथाकथित रिंकू तिवारी, विजयकांत से मिलने उनके गांव आएं और तरह-तरह की लुभावने प्रस्ताव देने के बावजूद दाल न गलने पर उन्हें और उसकी पत्नी को गुरुवार को कश्यप एजेंसी पर बुलाया और जहां लाभार्थी महिला के हाथ में गैस चूल्हा पकड़ाकर फोटो खिंचवाई। एजेंसी के लोगों ने मनमानी करते हुए शिकायत के निस्तारण के लिए फर्जी बयान पर लाभार्थी दंपति के हस्ताक्षर करवाए जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। लेकिन विवाह तो तब बाद जब आवेदिका के पति विजयकांत को जेरॉक्स के नाम पर बाहर भेज कर उनकी पत्नी सरस्वती देवी से दो सादे कागजात पर दस्तक कराकर रख लिए जिससे नाराज लाभार्थी दंपति ने एतराज जताया तो उन्हें एजेंसी ने अपनी मजबूरी बताते हुए विधि विरुद्ध तरीके से कार्य संपन्न किया और कर्मचारी से लाभार्थी के घर सिलेंडर भेजते हुए चूल्हा वह अन्य किट व गैस पासबुक पर पूर्व के 2019 का दिनांक विधि विरुद्ध अंकित कर नया पासबुक उनके हाथों में सौंप दिया। सादे कागजों पर हस्ताक्षर का मामला न पचने पर लाभार्थी दंपति ने मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने की बात कही। जबकि मामला 2019 का है तब से अब तक लाभार्थी दंपति सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए चक्कर काट रहे थे और कश्यप गैस एजेंसी कागजों पर योजना आवंटन दिखाकर भ्रष्टाचार की नौका पर सवार था। चर्चा है कि इस प्रकार के अन्य मामले इसी एजेंसी से जुड़े बाहर आने को बेकरार हैं जो अब तक पर्दे के पीछे है। आज के समय पूर्व का दिनांक पासबुक पर अंकित करना वृद्धि विरुद्ध व फर्जी वाड़े का संकेत है जबकि डुप्लीकेट पासबुक में भी वर्तमान का दिनांक अंकित किए जाने का नियम है। शिकायतकर्ता द्वारा गुरुवार को एजेंसी में गैस उपकरण किट के साथ जब लाभार्थी और एजेंसी के एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का फोटो खींचा गया तो एजेंसी द्वारा कैमरा लेकर उसे जबरन डिलीट कर दिया गया और सिंगल लाभार्थी का फोटो खींचने को कहा गया।

फिलहाल इस प्रकार के मामले को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की उक्त एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं में से एक उज्जवला योजना में भ्रष्टाचार अपनाया गया है जिसकी जांच हुई तो अन्य मामले सामने आ सकते हैं।