सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं का होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
मीरजापुर। महिला शिक्षक संघ मीरजापुर द्वारा होली मिलन एवं सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं के सम्मान समारोह का आयोजन लल्लू राम बैंक्वेट हाल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मझवां विधायिका श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या द्वारा सरस्वती पूजन एवं सेवा निवृत्त महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष- श्रीमती सुष्मिता जायसवाल और महामंत्री नमिता सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कनकप्रभा व कोषाध्यक्ष गुंजन सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, बैज अलंकार, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मझवां विधायिका श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या द्वारा अपने संबोधन में सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके सेवाकाल और शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। सेवा निवृत्त होने वाली शिक्षिका बहनों का सम्मान पुष्पा सिंह , पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजेहरा कोन, लक्ष्मी देवी, क.वि. शाहपुर नारायनपुर, नमिता कुशवाहा, पूर्व मा.वि. टिकेरिया खूर्दजमालपुर, माया श्रीवास्तव,पू.मा.वि. राजपुर नगर, सुषमा कुमारी पूमावि रामपुर कुंदरू लालगंज,लक्ष्मी, कवि पुरैनी जमालपुर, मधुमुक्ता पूमाविहरिहरपुर बेदौली नगर, मुन्नी देवी क.वि. जोगी भोगी सीखड़, नाजिया निलोफर पू.मा.वि. कोटवा पहाड़ी, सीमा अख्तर पू.मा.वि. विजयपुर छानबे, माधुरी देवी प्रावि चनईपुर नगर किया गया। छानबे ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा विदा क्या करें हम, भरे इस नयन से, गीत प्रस्तुत करने पर, सब की आंखें नम हो गई। सम्मान समारोह के पश्चात होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम बहुत हर्ष उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में, सत्यम्वदा सिंह, शीला, रागिनी, संजुला, वंदना, प्रियंका, आरती, रेणुका, मीनू, मीना आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन मंजुला देवी मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया।
Mar 23 2025, 19:43