पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अपहरण और लूट के अलग-अलग मामलों में शामिल सात आरोपियों को दबोचा
डेस्क : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने राजधानी पटना मे दो अलग-अलग अपहरण मामले का खुलासा करते हुए अपह्त को बरामद करने के साथ घटना में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बीते दिनों दीदारगंज के कोठियां में हुए हुमाद फैक्ट्री डकैती मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
![]()
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 पटना अभिनव ने बताया है कि बीते शनिवार को पहली घटना पटना के पत्रकार नगर थाना विजय नगर रोड इलाके में हुई। जहां एक युवक को कुछ युवकों द्वारा जबरन एक पल्सर बाइक और ब्रेजा कार से आए 5 से 6 युवकों द्वारा कार में बिठाकर ले जाने का मामला निकलकर सामने आया। पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी गई । आनन फानन में एक टीम गठित कर इस मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। जिस दरम्यान घटना में शामिल अपराधियों देवराज और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पूछताछ में बताया गया कि अपहृत ओम भारती ने अपहर्ता अभिषेक से 70 हजार रुपए के लेनदेन किया था। फिलहाल इस मामले में घटना में शामिल फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
![]()
वहीं दूसरी अपहरण की घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुई जिसमें रेपिड मार्केटिंग के जरिए 75 हजार मोबाइल से ट्रांसफर करने और अपहृत के गौतम, विक्की और संजू तीनों सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अपहृत युवक ने बताया है कि रेपिड मार्केटिंग के जरिए रुपए डबल करने का दावा कर सैकड़ों लोगों से कंपनी में करोड़ों से ज्यादा रुपए पीड़ितों से लिया गया है जिसे लौटने के लिए कुछ देनदारों द्वारा दबाव डाला जा रहा था। हालांकि इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी। इसके बाद मारपीट कर जबरन रेपिड मार्केटिंग से जुड़े युवक को अपने साथ के जाया गया। आसपास के लोगों ने ये पूरा माजरा देख डायल 112 को कॉल कर दिया। जिसके बाद पुलिस का एक्शन हुआ और अपहृत की बरामदगी के साथ इस मामले में तीन को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में एएसपी सदर 1 अभिनव ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के रूपयों के लेनदेन में कानून को अपने हाथ में न ले। पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे।
वहीं पुलिस ने दीदारगंज के कोठियां में हुए हुमाद फैक्ट्री डकैती मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों को पिकप गाड़ी के साथ पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल, दिदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां स्थित हुमाद फैक्ट्री राधा स्वामी धूप फैक्ट्री में बीते 13 फरवरी की रात को करीब 8 की संख्या में अपराधियों ने घूसकर पिस्टल के बल पर फैक्ट्री में मौजूद दो सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि फैक्ट्री से करीब तीन लाख रुपये की लकड़ी लूटकर सभी अपराधी फरार हो गए थे। दोनों अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में अपनी गुनाह कबूल कर ली है। अन्य अपराधी जो घटना में शामिल थे उनके बारे में भी बताया है। इन दोनों अपराधियो के आपराधिक इतिहास भी रहा है। इनके पास से कटर मशीन की भी बरामदगी की गई है। फिलहाल अन्य बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Mar 23 2025, 19:35