बिहार में बढते अपराध को लेकर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान गंभीर, सीएम नीतीश कुमार किए यह खास अपील
डेस्क : बिहार में बीते कुछ दिनों के अंदर अपराध की घटनाओं में तेजी आई। सबसे बड़ी बात यह है कि इसबार कुछ राजनेताओं के रिश्तेदार अपराधियों की गोली के शिकार हुए है। बीते दिनों भागलपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच आपसी गोलीबारी में एक भांजे की मौत हो गई थी। इसी तरह से केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा पर भी गोली चलाई गई जिसमें वे घायल हो गए। इसके साथ कई लूट की घटनाएं भी हुई है।
![]()
इधर इन बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान ने कहा कि प्रदेश में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं, खासकर अनुसूचित जाति और पासवान समुदाय के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की अपील की।
चिराग पासवान ने कहा कि चुनावी वर्ष में इस तरह की घटनाओं के पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व सरकार की छवि खराब करने के मकसद से इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
Mar 23 2025, 19:29