*सेवा का बेहतरीन अनुभव देता है रासेयो शिविर-अर्चना सिंह*
![]()
खजनी गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर में स्वयं सेवक विद्यार्थियों को सेवा का विशेष और बेहतरीन अनुभव प्राप्त होता है। अपने इस अनुभव को जीवन में उतार कर स्वयं सेवक विद्यार्थी जीवन में निरंतर सफलता की नई ऊंचाईयों को हासिल कर सकते हैं।
खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने उक्त विचार रूद्रपुर खजनी में स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन सीखने के लिए होता है और शिविर में समाज की नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने का अनुभव प्राप्त होता है, विनम्रता के साथ समाज की सेवा करना हर व्यक्ति का मानवीय धर्म है। उन्होंने बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों, महिलाओं से जुड़े अपराध उनसे बचने के उपाय और साइबर अपराधों से सतर्कता व जागरूकता से संबंधित जानकारियां भी दीं।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार धर दूबे ने किया तथा डॉक्टर राघवेन्द्र सिंह ने आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां दीं। कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर नीरज सिंह ने शिविर में आयोजित सभी कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डाॅक्टर राजनाथ, डॉक्टर अविनाश पति त्रिपाठी, डॉक्टर श्रीराम सिंह,डॉक्टर कमलेश यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व सरस्वती पूजा वंदना और डॉक्टर सुषमा शुक्ला द्वारा आगंतुक अतिथियों के स्वागत सम्मान के साथ समापन शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शिविर में शामिल विद्यार्थियों खुशी,रेनू, स्नेहा, सिम्मी सिंह, सिंह,शिवांगी, साधना,तनु, अंकित ने गीत, नृत्य, नाटक, व्याख्यान आदि विभिन्न सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुशल संचालन महाविद्यालय की स्वयं सेविका अदिति द्विवेदी ने किया।
आयोजन में बालमुकुंद त्रिपाठी, डॉक्टर आलोक रंजन, गिरजेश, सुरेंद्र दुबे, गुड्डन, गीता आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Mar 23 2025, 18:52