*पत्रकार को मातृ शोक, बीती रात गोरखपुर एम्स में ली अंतिम सांस*

गोरखपुर- कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के निवासी स्थानीय पत्रकार गजेंद्र राम त्रिपाठी की वयोवृद्ध माता ज्ञानमती देवी (79 वर्ष) का गोरखपुर एम्स में बीती रात लगभग 1 बजे निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं तथा उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था।

आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही उनवल कस्बे तथा आसपास में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पैतृक निवास पर पहुंचे लोगों ने शोक संतप्त परिजनों को धैर्य बंधाया। शुक्रवार 21 मार्च को गोला बाजार सरयू तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र गजेंद्र राम त्रिपाठी ने दी। अंतिम यात्रा में चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश दूबे उर्फ मिंटू, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

*तहसीलदार की अध्यक्षता में थाने में समाधान दिवस का आयोजन*

गोरखपुर- थाने में आयोजित मार्च महीने के आखिरी समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार नरेंद्र कुमार के समक्ष कुल 5 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। जबकि एक महिला फ़रियादी ने समाधन दिवस का आयोजन खत्म होने बाद थाने के कार्यालय में पहुंचकर अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्या पेश की। समाधान दिवस में सांड के द्वारा गांव के लोगों पर हमला करने की शिकायत लेकर पहुंचे भरोहियां गांव के लोग को निराश लौटना पड़ा। सांड से बचाव के लिए किसी भी प्रकार से मदद करने में तहसीलदार एवं दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने असमर्थता जताई।

वहीं भगवानपुर गांव में दो भाईयों के बीच भूमि विवाद के मामले को सुलझाने में भी राजस्व और पुलिस विभाग असमर्थ रहा दोनों के बीच नोंक-झोंक बढ़ने पर उन्हें शांति भंग के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। शेष 4 मामलों में जांच के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

इस दौरान राजस्व निरीक्षक देवनारायण मिश्र,महेंद्र प्रताप सिंह, लेखपाल राम मिलन प्रजापति, अभिषेक कुमार दीक्षित, अरविंद कुमार, राजीव रंजन शर्मा, प्रेमलता सिंह, निशा यादव आदि मौजूद रहे।

*नाबालिग से रेप का आरोपी भेजा गया जेल*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिग लड़की से रेप के वांछित आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार वांछित आरोपी युवक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की को बीते 11 जनवरी 2025 को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।

पीड़िता के पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 12/2025 के तहत अभियुक्त विनय चौहान पुत्र त्रिलोकी चौहान (19 वर्ष) निवासी ग्राम कटयां सुरैनी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 137(2), 87 के तहत केस दर्ज कर वांछित की तलाश में जुट गई थी।

थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआई सत्यदेव ने कांस्टेबल बृजेश यादव और अरविंद यादव के साथ आरोपी युवक को रामपुर मोड़ कोटियाडांड़ के पास ले गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

*नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसएसपी ने किया उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों में रहेगा सुरक्षा का माहौल*

गोरखपुर- एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने राजघाट थाना क्षेत्र में बनी नवनिर्मित अमरूद बाग चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया एसएसपी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजनमानस की सुरक्षा देना पुलिस का दायित्व है पुलिस चौकी का निर्माण करा कर विभाग को देने के लिए मोदी केमिकल के डायरेक्टर प्रवीन मोदी और अमित मोदी ने जनहित में अहम पहल की है। राजघाट थाना क्षेत्र के अमरूद बाग में पुलिस चौकी नही थी जिसकी वजह से आमजनमानस में असुरक्षा का माहौल बना रहता था।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने पुलिस को निर्देशित किया कि जिस पुलिसकर्मियों की इस चौकी पर ड्यूटी लगी है यहां पर रह कर पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करेगे। अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाना सभी की प्राथमिकता होगी क्षेत्र के लोगो की हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुने और उसका समय से निस्तारण करे। अमरूद बाग चौकी बन जाने से क्षेत्र में पुलिस कर्मी लगातार पेट्रोललिंग करते रहेंगे जिससे अपराध पर लगाम लगेगा। राजघाट थाना क्षेत्र में अमरूद चौकी बन जाने से क्षेत्र के लोगो मे खुशी का महौल है वही पुलिस अधीक्षक नगर अभिनय त्यागी ने भी नवनिर्मित अमरूद बाग चौकी बन जाने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है यहां के लोग अपनी हर समस्याओं को चौकी पर आसानी से बता सकते है और उनकी समस्याओं का निस्तारण भी समय से हो जाएगा।

उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी, राजघाट थाना क्षेत्र के कार्यवाहक प्रभारी राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजघाट सदानंद सिन्हा चौकी प्रभारी अमरूद बाग ज्ञानेंद्र सिंह राजघाट थाने के एसएसआई जय प्रकाश यादव, पाण्डेय हाता चौकी प्रभारी पप्पू राय, टीपी नगर चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह सब इंस्पेक्टर मनीष गिरी सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*गोला-हाजीपुर पुल, सड़क के लिए मिले 263.48 करोड़ रुपये*

गोला गोरखपुर।चिल्लूपार के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने बताया कि चिल्लूपार क्षेत्र के गोला -हाजीपुर पुल व सड़क के लिए 263 करोड़ 48 लाख 56 हजार रूपये जारी हो गया है। यह बड़ी सौबात है, जबकि 228 करोड़ 75 लाख 72 हजार रुपये योगी सरकार पहले ही दे चुकी है। विधायक ने बताया कि पुल-सड़क बन कर जब एक साल में (2026 तक) तैयार होकर जनता-जनार्दन को सौंपा जाएगा तो इसकी कुल लागत होगी लगभग 500 करोड़ (492 करोड़ 24 लाख 28 हजार रूपये होगी। यह पुल ठेकेदार की लापरवाही के कारण पूरा नहीं हो पाया था।समाजसेवी व युवाओं के संघर्षो ने रग लाया.इस पुल के बन जाने से गोला का विकास तो होगा ही इलाहबाद, वाराणसी की दूरी कम हो जाएगी। आजमगढ़ के दियारा क्षेत्र का भी विकास होगा। वहां के बच्चों को नाव पर चढ़ कर गोला पढ़ने नहीं आना पड़ेगा। अब बाढ़ में उनकी पढ़ाई बंद नहीं होगी। दियारा के मजदूरों को गोला बाजार और ग्रेटर गिडा में रोजगार के अवसर मिलेने लगेंगे।

गोला हाजीपुर पुल और सड़क बनने से दूरी होगी कम

_

चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि गोला हाजीपुर पुल और सड़क के लिए 263 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे गोला क्षेत्र का विकास होगा और इलाहाबाद, वाराणसी की दूरी कम होगी।

सीआरसी गोरखपुर में पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का सफल समापन

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर द्वारा 17 से लेकर 21 मार्च संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज इस पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का सफल समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के उपनिदेशक डॉ राजेश वर्मा एवं पूर्व निदेशक एनआईपीवीडी देहरादून इंजीनियर मनीष वर्मा उपस्थित रहे। डॉ राजेश कुमार वर्मा उपनिदेशक कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद ने उपस्थित सभी संकाय कार्यक्रम प्रतिभागियों को सीआरई और सीआरआर पोर्टल पर आ रही विसंगतियां तथा उसमें किस तरीके से सुधार किया जा सकता है उस क्रम में अपने व्याख्यान को प्रस्तुत किया। इंजीनियर मनीष वर्मा ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा नीतिगत मुद्दों पर चर्चा की तथा भारत सरकार द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान ने किया। पांचवें दिवस के प्रथम कार्यक्रम में डॉ सुधीर नारायण सिंह एसोसिएट प्रोफेसर महामना मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने कंपटीशन ऑफ टीचर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रमाण-पत्र वितरण करने के तत्पश्चात विजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जो कि विभिन्न कॉलेज में संकाय प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए की इस शंकर विकास कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के पास 100 सदस्य संकाय विकास कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा तथा सीआरसी गोरखपुर में आगामी भविष्य में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स भी संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, नागेंद्र पांडे तथा संजय प्रताप सिंह सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

जय पराजय की चिंता किए बिना प्रतिभाग करना ही जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य होना चाहिए : प्रो पूनम टंडन

गोरखपुर।सेंट्रल जोन डेलीगेसी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के द्वारा हीरक जयंती समारोह के तहत सर्जना 2025 का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 19 विभिन्न प्रतियोगिताओं में 2800 से अधिक प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया था। जिनमें से लगभग 60 विजयी प्रतियोगिताओं को आज समापन समारोह में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्विद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन जी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को निरंतर अपने व्यक्तित्व के परिमार्जन में उद्यत रहने के लिए कहा। वर्तमान का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने विश्विद्यालय में चल रहे हीरक जयंती समारोह के महत्व को भी रेखांकित किया। डेलीगेसी द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने के लिए उन्होंने बड़ी शाबाशी दी और टीम डेलीगेसी को इस भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो शिव शरण दास जी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारा व्यक्तित्व ईश्वर के द्वारा रचा गया है। हमें सभी प्रकार के यत्नों के साथ इसका निरंतर विकास करना चाहिए। पठन पाठन के अलावा शिक्षणेत्तर गतिविधियां आपकी अन्दर की कला को निखारती है। समय का सदुपयोग करना ही असल चुनौती है और आप सभी इस चुनौती को भली भांति पार करेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो राजवंत राव ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि वर्तमान समय का सबसे बड़ा मूल्य है सक्रियता। आप अपने को ज्ञान साधना के मार्ग में निरंतर सक्रिय रखें ऐसे हमारी आकांक्षा है।हीरक जयंती समारोह की संयोजिका प्रो नंदिता सिंह ने भी बच्चों को संबोधित किया। आगत अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह जी ने किया और कार्यक्रम का सुंदर संयोजन एवं संचालन डा आमोद कुमार राय ने किया।

आज आयोजित कार्यक्रम में लगभग साठ विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

*मित्रों ने की धोखे से हत्या, रची अपहरण की साज़िश*

खजनी गोरखपुर।।बीते दिसंबर महीने में खजनी थाने में पुलिस ने कुशीनगर जिले के निवासी एक युवक की गूमशूदगी की शिकायत दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। किंतु मामले में हो रहे लगातार नए खुलासों से हैरान खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने थाने का पदभार संभालते ही जांच पड़ताल तेज कर दी थी। मामले में अपहृत युवक की हत्या और उसके स्वजनों से फिरौती वसूलने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

थाना क्षेत्र के छपियां गांव में किराए पर कमरा लेकर मेहनत मजदूरी करने वाले कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अजीजनगर गांव का निवासी युवक रामनगीना यादव 35 वर्ष बीते 12 अक्टूबर 2024 से अचानक गायब हो गया। जिसकी सूचना खजनी थाने में दी गई। बीते 15 अक्टूबर को राहुल यादव ने खजनी थाने में तहरीर देकर अपने जीजा के गायब होने की लिखित सूचना दी, जिसमें पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर फर्ज अदायगी कर ली। किंतु घटना के 19 दिन बाद 1 नवंबर को रामनगीना यादव के मोबाइल नंबर से उसकी पत्नी के पास फोन आया जिसमें किसी अन्य ने बताया कि तुम्हारा पति हमारे कब्जे में हैं 5 लाख रूपए दे दो तो उसे छोड़ देंगे यदि नहीं दोगी तो मारकर फेंक देंगे।

रामनगीना की पत्नी रिंका देवी ने खेत बेच कर रूपए अपने पति के बैंक खाते में बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी अजीजनगर कप्तानगंज में जमा करा दिए थे, हत्यारों ने पूरे पैसे कई किस्तों में निकाल लिए गए। जिसके बाद 6 दिसंबर और आज 7 दिसंबर को फिर एक बार उसी नंबर से रामनगीना के बड़े भाई राजकुमार के नंबर पर व्हाट्सएप काॅल करके 15 लाख रूपए मांगे गए। तब अपने पति के अपहरण की शिकायत लेकर पहुंची गर्भवती पत्नी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जांच में जुटी पुलिस ने रामनगीना यादव के कातिल साथियों को हिरासत में लेकर 5 दिनों तक जांच पड़ताल करती रही। लेकिन शातिर हत्यारों ने पुलिस को गुमराह कर दिया और बताया कि रामनगीना यादव के किसी अन्य महिला के साथ संबंध था जिसके साथ वह नेपाल भाग गया है।

5 दिनों तक जब रामनगीना के नंबर से उसके साथियों के पास कोई फोन काॅल नहीं आई तो पुलिस ने उन्हें चेतावनी और हिदायत देकर छोड़ दिया था। इस बीच पुलिस ने 22 अक्टूबर को बनकटियां गांव गौरीबाजार थाना क्षेत्र देवरिया से एक युवक का शव बरामद किया था, जिसकी शिनाख्त मृतक की पत्नी रिन्का देवी ने कपड़े आदि देखकर अपने पति रामनगीना यादव के रूप में की थी।गौरीबाजार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी, किंतु शव की अधिकृत शिनाख्त के लिए मृतक की मां राबड़ी देवी से डीएनए जांच के लिए सैंपल प्रयोगशाला में भेजा गया। इस बीच मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए हत्यारों और मृतक की मौजूदगी 12 दिसंबर को हत्या वाले स्थान के पास एक साथ पायी गई थी। इस खुलासे के बाद इंस्पेक्टर अर्चना सिंह का संदेह और गहरा हो चुका था।

जिसके बाद एक बार पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई। इस बीच जब रामनगीना की पत्नी रिंका देवी से 15 लाख फिरौती की मांग की गई तो पहले उसने पैसे नहीं होने की बात कही फिर नाटकीय ढंग से एक बार फिर खेत बेच कर पैसे देने और अपने पति को सुरक्षित लौटाने की शर्त पर राजी हो गई। हत्यारों के द्वारा बताए गए स्थान पर रूपयों से भरे बैग के साथ पहुंचने का झांसा देकर पुलिस ने हत्यारों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों किशन यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम रधिया थाना हाटा कुशीनगर और अनिकेत यादव पुत्र चंद्रशेखर निवासी बनकटियां थाना गौरीबाजार देवरिया ने पूछताछ में अपना अपराध क़ुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि किशन यादव रामनगीना के साथ खजनी के छपियां गांव में रह कर पेप्सिको इंडिया कंपनी में काम करता था। इस बीच एक बार किशन ने रामनगीना की पैंट की जेब से उसका मोबाइल निकाल कर अपने बैंक खाते में 45 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए थे,जिसकी जानकारी होने पर रामनगीना ने किशन यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई थी और अपने रूपए भी वापस ले लिए थे। रामनगीना किशन की पत्नी से भी बातचीत किया करता था, उसने घटना की जानकारी किशन की पत्नी को भी दे दी थी। इतना ही नहीं अक्सर वह किशन को चोर कह कर संबोधित किया करता था। अपनी बदनामी से आहत किशन ने रामनगीना से बदला लेने की ठान ली उसने अपने भांजे अनिकेत यादव के पास बनकटियां गांव पहुंच कर हत्या से 15 दिन पहले ही स्थान देखकर योजना बना ली थी। 12 दिसंबर को अपने साथ रामनगीना यादव को लेकर बनकटियां गांव पहुंचा जहां अनिकेत के साथ मिलकर तीनों ने मौज मस्ती में खूब शराब पी और साजिश के तहत रामनगीना को बहुत अधिक शराब पिलाई तथा नशे की हालात में उसका सर कीचड़ में दबा कर हत्या कर दी तथा पहचान छिपाने के लिए सर को कूंच कर विकृत कर दिया। शव को मिट्टी में दबाने के बाद दोनों ने रामनगीना यादव के मोबाइल से फोन करके उसकी पत्नी से 5 लाख रूपए वसूल लिए और 15 लाख और देने की मांग करने लगे थे। इस बीच दोनों ने मिलकर रामनगीना यादव के किसी लड़की से संबंध होने और उसके साथ नेपाल भाग जाने की कहानी सुना कर स्वजनों और पुलिस को गुमराह कर दिया। यहां तक कि दोनों 5 दिनों तक खजनी पुलिस की हिरासत में भी रहे लेकिन रामनगीना का साथी होने के कारण किसी ने भी दोनों पर शक नहीं किया था।

मुकदमा अपराध संख्या 99/2025 में बीएनएस धारा 140(2) के तहत दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

खजनी थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि लंबे समय से दोनों की तलाश की जा रही थी, दोनों की गिरफ्तारी के बाद प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की गई है।

*भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रोता*

खजनी गोरखपुर।।द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण का अवतार दुष्टों के विनाश और पृथ्वी पर धर्म की स्थापना के लिए हुआ। भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य श्री हरि विष्णु का सभी कलाओं से परिपूर्ण अवतार है।

उक्त विचार इलाके के भरोहियां गाँव में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के चौथे दिन व्यास पीठ से अयोध्या से पधारे कथा व्यास आचार्य प्रमोद ने व्यक्त किए। भगवान श्रीकृष्ण जन्म की मनोहारी कथा सुन कर श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे।

उन्होंने बताया कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने

द्वापर युग में अष्टमी तिथि कृष्ण पक्ष बुधवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था, भगवान श्रीकृष्ण चंद्रवंशी हैं तथा रोहिणी चंद्रमा की प्रिय पत्नी और नक्षत्र हैं। अष्टमी तिथि शक्ति की प्रतीक है, कृष्ण शक्तिसंपन्न, स्वयंभू परब्रह्म है इसीलिए वो अष्टमी तिथि को अवतरित हुए। उन्होंने कृष्ण जन्म की कथा का विस्तार सहित वर्णन किया। इस अवसर पर सुंदर झांकी सजाई गई नंदभवन में आयोजित सोहर और बधाई गीतों की धुनों पर भाव विह्वल लोग देर रात तक नाचते गाते रहे। आयोजन में मुख्य यजमान सच्चिदानंद शुक्ल,मुकेश शुक्ल, कमलेश शुक्ला, विमलेश शुक्ल, भुवनेश शुक्ल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

*ब्लॉक के एडीओ पंचायत कार्यालय में पहुंचे शराबी ने मचाया हंगामा*

खजनी गोरखपुर।ब्लॉक मुख्यालय में पहुंच कर तीन शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया और एडीओ पंचायत पर अपशब्दों की बौछार कर दी। उनकी इस हरकत से वहां मौजूद कर्मचारी भी सकते में आ गए। किसी तरह मान मनौव्वल के बाद शराबियों को वापस भेजा गया। एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, घटना के दौरान एडीओ पंचायत राजीव दूबे बीडीओ रमेश शुक्ल के साथ औंजी ग्राम सभा में जांच के लिए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार आज अपराह्न लगभग 1 बजे ब्लॉक मुख्यालय में पहुंचे विश्वनाथपुर गांव के सफाईकर्मी रामानंद अपनी छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र देने पहुंचे थे इस दौरान उनके साथ राजकीय आईटीआई के परिचारक सुनील सिंह उर्फ पिंटू और कटघर गांव के एक अन्य व्यक्ति ने शराब के नशे में गालियों की बौछार कर दी। जिससे कार्यालय में मौजूद कर्मचारी सकते में आ गए। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि कार्यालय में पहुंच कर छुट्टी मांगने का यह कौन सा अद्भुत तरीका है।

इस संदर्भ में एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि मैं बीडीओ के साथ गांव में जांच के लिए गया था, छुट्टी के लिए आॅनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। घटना की जानकारी मिली है विभागीय कार्रवाई की जाएगी।