जहानाबाद महर्षि विद्या पीठ में सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स हुए सम्मानित
जहानाबाद उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सेकंड सेमेस्टर का फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया गया। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
रिजल्ट में सुकृति सुमन ने 98.87% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आन्या कुमारी ने 96.87% अंक के साथ दूसरा और अनाया पार्थ ने 96.62% अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन तीनों को ए.एस.आई. दिनेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अभिभावकों ने विद्यालय परिवार की सराहना की। विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा, "हमारा विद्यालय दृढ़ संकल्पित भावना के साथ कार्य कर रहा है। हमारे छात्र देश का भविष्य हैं, और हम इस भविष्य को संवारने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।"
विद्यालय की प्रिंसिपल सोनाली शर्मा ने 100% परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की मेहनत को श्रेय दिया। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आगामी 5 अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, प्रिंसिपल सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, रीमा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, निशि कुमारी, प्रिया कुमारी, शिक्षक हिमांशु राज सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



जहानाबाद- बिहार दिवस के अवसर पर जदयू जिला कार्यालय, जहानाबाद में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जदयू नेताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इज़हार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा, "बिहार की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक विरासत को हमें आगे बढ़ाना है। बिहार दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और विकास का संकल्प लेने का दिन है।" जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने कहा, "बिहार ने देश को कई महान विभूतियाँ दी हैं। आज जरूरत है कि हम मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में मजबूती से कार्य करें। बिहार ने विश्व को लोकतंत्र की राह दिखाने वाले,ज्ञान, विद्वता और ऐतिहासिक गौरवगाथाओं की भूमि है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजू सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "बिहार दिवस हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस विकास यात्रा को और तेज गति दी जाए।" कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, मुरारी यादव,अवधेश मुखिया,सुनील पांडेय, मनीष शर्मा, पंकज कुमार,जितेश चंद्रवंशी,रामजी कुशवाहा,शंकर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थिति रहें। दिलीप कुशवाहा जिलाध्यक्ष जदयू,जहानाबाद




जहानाबाद। किसानों के हित में एक अहम पहल करते हुए विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने विधान परिषद में मांग रखी है कि ढाई एकड़ तक की जोत रखने वाले किसानों को सरकार मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान में किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से सस्ती बिजली देने का दावा करती है, लेकिन इसके बावजूद किसान बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाते हैं।

Mar 22 2025, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k