नई दिल्ली द्वारा कार्यक्रमों के लिए चयनित किया गया
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर(सीतापुर)। समग्र शिक्षा अभियान, बचपन की मुस्कान, स्वच्छ भारत मिशन और नशा मुक्ति भारत मिशन हेतु जन-जागरूकता के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका और विशेष सहभागिता के लिए शिक्षक अनवर अली को इण्टर नेशनल ह्यूमन राइट एण्ड कंट्रोल काउंसिल एवं नेशनल एंटी करप्शन कमीशन
नई दिल्ली द्वारा कार्यक्रमों के लिए चयनित किया गया।
जिसके अंतर्गत शुक्रवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
शिक्षक अनवर अली को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने कहा कि शिक्षक बच्चों को सिर्फ पढ़ना लिखना ही नहीं सिखाता, बल्कि आने वाली पीढ़ी को देश और समाज के निर्माण के लायक बनाता है, शिक्षकों को चाहिए कि वह प्रारम्भ से ही बच्चों को अच्छे संस्कार, अनुशासन और अपनी परम्पराओं के गौरवशाली इतिहास के प्रति आकर्षित करें,क्यों कि बचपन मे बच्चा जो कुछ भी सीखता है वह पूरे जीवन भर व्यवहार में लाता है।इस मौके पर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, डॉ भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान के मोहम्मद हसीन अंसारी, हिन्दी साहित्य परिषद के अध्यक्ष संतोष कश्यप, ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव, शिक्षक रामचन्द्र वर्मा, मोहम्मद इब्राहिम सिद्दीकी, सरोज वर्मा , एडवोकेट जेड आर रहमानी, उमेश चंद्र वर्मा, आदि उपस्थित थे।
Mar 22 2025, 16:08