बोकारो में आर्मी जवान ने प्रेम प्रसंग में चलाई गोलियां, गिरफ्तार
मनोज गर्ग


बोकारो - चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइट में 19 मार्च की देर रात 4-5 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चास मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो पल्सर बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आर्मी जवान गुड्डू महतो, धर्मेंद्र कुमार राय और निमाई महतो शामिल हैं। पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार राय के पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई। गुड्डू महतो की ममेरी बहन के साथ विजय गोराई का प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी मिलने पर गुड्डू ने नाराज होकर इस वारदात को अंजाम दिया।


         पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। तीनों आरोपियों को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।
बोकारो पुलिस ने मोटरसाइकिल की खेप की बरामद 45 बाइक जप्त, दो गिरफ्तार
मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो पुलिस विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए कुल 45 बाइक को बरामद किया वहीं जीरो के दो मास्टरमाइंड अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बोकारो पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता चोरी की बाइक को बरामद करने में हुआ है। बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी ने बताया कि शहर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से चोरी किए गए 45 बाइकों को बरामद किया गया है। बाइक चोरी करने के बाद चोरों के द्वारा इन वाहनों का उपयोग अवैध रूप से कोयला ढुलाई समेत अन्य गलत कामों में किया जा रहा था। इस संबंध में बोकारो एसपी ने कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं से न केवल लोग परेशान थे बल्कि पुलिस भी काफी चिंतित थी।


        बाइक चोरी की इस घटना को देखते हुए सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए दो अपराधी मोहम्मद परवेज तथा मासूम अंसारी को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से दो बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान दोनों गिरफ्तार अपराधीयों की निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों के कुल 45 मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ। पुलिस द्वारा अभी भी कार्रवाई जारी है शीघ्र ही चोरी गए अन्य वाहनों के बरामद की भी कर ली जाएगी भागे हुए चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बोकारो के गांधीनगर थाना के असी अजय प्रसाद को एसीबी ने 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
मनोज गर्ग


बोकारो - धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने गांधीनगर थाना में पदस्थापित असी अजय प्रसाद को ₹10000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को करीब 2:00 बजे दिन में जब एसीबी की टीम ने उसके निवास स्थान से रिश्वत लेते पकड़ा। एसीबी की टीम ने पहले से जाल बिछा रखा था। बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जारीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने धनबाद एसीबी से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि ASI अजय प्रसाद ने उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी थी जबकि मेरे ऊपर कोई आप नहीं था। झूठा मामला बनाकर मुझे फसाने की धमकी दी और मामला को निपटने की एवज में ₹10000 की मांग की थी।


       शिकायतकर्ता की आवेदन पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए योजना बनाई और जैसे ही अजय प्रसाद ने घोष की रकम अपनी आवास में ली उन्हें लगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए जेसीबी कार्यालय धनबाद लेकर चले गए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस संबंध में किसी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
बोकारो में ऑनलाइन गेम के चक्कर में युवक को जाना पड़ा जेल
मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के राम मंदिर स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में हुई लाखों की सेंधमारी कर चोरी का बोकारो पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। लाखों के सोने चांदी के जेवर के चोरी मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने तकनीकी साक्ष के आधार पर सोनू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। सोनू ने ऑनलाइन गेम में 9 लाख रूपये गवाने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी सोनू कुमार का दुकान भी राम मंदिर में ही है। गिरफ्तार सोनू के निशान देही पर पुलिस ने चोरी किए गए सारे गहने बरामद करने में सफलता पाई है। राम मंदिर स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में 1 मार्च 2025 की सुबह अज्ञात चोरों द्वारा जेवर के दुकान में सेंधवरी कर लाखों के आभूषण की चोरी कर ली गई थी आभूषण मालिक संजय वर्मा ने पुलिस को बताया कि दुकान में करीब 20 से 21 लाख रुपए का जेवरात था जिसकी चोरी कर ली गई।
संजय वर्मा के लिखित आवेदन पर बीएसटी थाना में कांड संख्या 29/ 25 दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने सेक्टर 1c विकास नगर निवासी सोनू कुमार पिता रामानंद सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम में करीब 9 लाख रुपए गवा दिए थे जिसकी जानकारी उसके घर वालों को नहीं थी और इसी नुकसान की भरपाई के लिए बगल के जगदंबा ज्वेलर्स में चोरी की अकेले ही दुकान में से अलमारी कर चोरी किया और अपने दुकान के पास ही एक पुराने फल दुकान में चोरी किए गए सारे गहनों को छिपा दिया ताकि सही समय देखकर इसे बेचा जा सके आरोपी के निशान दही पर चोरी किए सारे सामान बरामद कर लिए गए। आप ए पर इससे पहले भी दो मुकदमा दर्ज है बरामद किए गए सामग्री में चांदी के बर्तन मंगलसूत्र झुमका अंगूठी और सिक्के सोने के जैसे गाने शामिल थे। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुदामा कुमार दास सुभाष पासवान सुमित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
बोकारो के कूलिंग पौंड में मिला अज्ञात महिला का शव,हत्या की आशंका
मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो प्लांट के कूलिंग पोंड में बुधवार को महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर कुलिंग पॉन्ड पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकलवाया। महिला की पहचान नहीं हो सकी है सलवार और सूट में महिला का सब कॉलिंग पौंड में तैरता हुआ देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।


        मृतक महिला के गले में इयर फोन तार लटका हुआ था। पुलिस द्वारा महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है वही अगल-बगल के थाना में गुमशुदगी को लेकर पता करने का प्रयास किया जा रहा है।बीते 10 दिनों के अंदर दूसरी बार कूलिंग प्वाइंट में महिला का शव मिलने से लोगों में अज्ञात भय का माहौल बना हुआ है।

संवेदक अमृत पार्क- फेज 5 को उपायुक्त ने भेजा नोटिस
मनोज गर्ग


बोकारो - 1 मार्च 2025 को शादी सह-रिशेप्सन कार्यक्रम के दौरान अमृत पार्क (बोकारो समाहरणालय के समीप) में रात्रि 2 बजे तक तीव्र आवाज में डी० जे० के माध्यम से गाना बजाया जा रहा था, जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में पारित निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन है। उपायुक्त ने जारी नोटिस में संवेदक को कहा है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा रिट पिटिशन संख्या-72/1998, फोरम फार प्रिवेन्सन ऑफ इन्वायरमेंट एण्ड साउण्ड पोल्यूसन बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया एवं अन्य में दिये गए आदेश के आलोक में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक सार्वजनिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाना वर्जित है। ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 1951 में दिये गये नियमों के अनुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र की ध्वनि तीव्रता 60 डेसीबल से अधिक न होनी चाहिए।इसके बावजूद अमृत पार्क फेज 5 में तीव्र आवाज में डी०जी० के माध्यम से गाना बजाया जा रहा था, जो न केवल माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अवमानना है, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से आमजनों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया जाना प्रतीत होता है।


           उपायुक्त ने संबंधित संवेदक अमरेन्द्र कुमार सिंह को निदेश दिया है कि 7 मार्च 2025 को अप०ः 5:30 बजे समाहरणालय स्थित उपायुक्त न्यायालय में अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम 2000 के निमय 4(2), 7(1), 7(2), B(1) तथा 8(2) के प्रावधानों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन करते हुए आपके विरूद मेंटेनेंस ऑफ एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड इन रिस्पेक्ट ऑफ नौसेना पॉल्यूशन " एक्ट के तहत दण्डनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
बोकारो में कुशवाहा समाज का मिलन समारोह
मनोज गर्ग


बोकारो - कुशवाहा समाज चास बोकारो का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन सिटी पार्क वनभोज स्थल में किया गया। इस समारोह का उद्घाटन कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार महतो , झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो, अमय कुशवाहा, कुशवाहा पंचायत परिषद के महासचिव अजय कुशवाहा, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार महतो, बसपा नेता राजेश महतो, मनोज कुमार, विस्थापित नेता रघुनाथ महतो, के एन सिंह, आर पी सिंहा, कुंवर कुशवाहा, सुनील गांधी, अनिता सिंह, अशोक कुमार, मदन मोहन महतो, नंद किशोर प्रसाद, के मेहता आदि लोगों ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश महतो ने कहा कि समाज की बेटी स्नेहा कुशवाहा के हत्यारे को उत्तर प्रदेश सरकार बचा रही है अगर जल्द दोषी को गिरफ्तार नहीं करती तो हमारा समाज और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि सरकारें पिछड़े समाज को न्याय और अधिकार देने में अगर विफल होती है तो संगठन ऐसी सरकारों को आईना दिखाने का काम करेगी।


          इस अवसर पर कई खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जादूगर कमलेश अनुभव ने जादू का खेल दिखाकर हर वर्ग के लोगों का मनोरंजन किया। मटका फोड़ और कुर्सी रेस में काफी महिला पुरुषों ने भाग लिय। समारोह के आयोजन में ए पी वर्मा, अरविंद कुमार मेहता, विरेन्द्र कुमार, गोपाल प्रसाद, भरत महतो, विपीन प्रसाद, शंभू प्रसाद , शिव पुजन कुमार, परमानन्द कुशवाहा, रंजीत कुमार, रेखा देवी, आरती सिंह, शोभा देवी ओम प्रकाश, उमेश आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभा के अंत में स्नेहा कुशवाहा के निर्मम हत्या का प्रतिकार करते हुए दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई।
उपायुक्त के निर्देशानुसार डीटीओ ने मैट्रिक - इंटर परीक्षा का लिया जायजा

बोकारो - झारखंड अद्यिविद्य परिषद द्वारा संचालित मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने चास स्थित बीएमपी - 4, राजकीयकृत मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा,आर.बी.एस इंटर कॉलेज चास आदि का जायजा लिया। डीटीओ ने विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राधीक्षकवीक्षकों से उपस्थित छात्र – छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।


          डीटीओ वंदना शेजवलकर ने विद्यालय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा। वहीं, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि, मैट्रिक इंटर परीक्षा के तीसरे दिन अरबी ,फारसी,हो,मुण्डारी, संथाली उरांव एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। मैट्रिक में कुल 926 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 920 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 17,331 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 17,164 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों परीक्षा में 6 एवं 167 कुल 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं, उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने संचालित परीक्षा का जायजा लिया। केंद्राधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री का फुसरो में किया गया पुतला दहन
मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के इंटक, एटक, सीटू, एक्टू से संबद्ध यूनियनों के द्वारा एटक के वरीय नेता चन्द्र शेखर झा की अध्यक्षता में फुसरो बैंक मोड़ मे केन्द्रीय बजट के विरोध मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इंटक के वरीय नेता श्यामल कुमार सरकार और एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि केन्द्रीय बजट मजदूर और किसान विरोधी है। सरकार मजदूर विरोधी 4 श्रम संहिता को लागू करने पर आमादा है। कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के अधिकारों पर प्रहार कर रही है। सीटू नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि 44 श्रम कानूनों की जगह चार श्रम कोड लाए जा रहे हैं।


            उन्होने मजदूरो को एकजुट होने की अपील किया।इसके पूर्व पुराना बीडीओ आफिस से बैंक मोड फुसरो तक जुलूस निकाला गया। मौके पर जय नारायण महतो, हरेंद्र प्रसाद सिंह, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह , प्रताप सिंह, वृज बिहारी पांडेय, जितेंद्र दूबे, उत्तम सिंह, जयराम सिंह, परवेज अख्तर, पंचानन मंडल, सुजीत कुमार घोष, जवाहरलाल यादव, भीम महतो, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जयनाथ मेहता, पंकज महतो, बालेश्वर गोप, अजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, प्रदीप सिंह, विजय कुमार भोई, भुनेश्वर केवट, कुंज बिहारी प्रसाद ,अरुणजय सिंह ,रईस आलम, रफिक अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद हुए।
हाइवा आनरों की मनमानी का विरोध, गुरूवार से चक्का जाम आंदोलन
मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो में बुधवार को हाइवा कोयलांचल आनर एसोसिएशन बेरमो का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हिन्दुस्तान पुल फुसरो के समीप की गई। सर्वसम्मति से कोयला और छाई ठुलाई मे हो रही अनियमिता का विरोध और गुरुवार से बरवाबेड़ा के ऑनर द्वारा मनमानी करने के विरोध में खासमहल से बालीडीह कोयला ट्रांसपोर्टिंग का अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव अंशू राय, मुन्ना कुमार और मुकेश सिंह ने कहा कि सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना में कोयला लेडिंग के दौरान बरवाबेड़ा के ऑनर मनमानी व रंगदारी कर सिर्फ अपने वाहनों की एंटी करवाते है,जिसके कारण वाहनों को कोयला नहीं मिल पाता है।


             कहा कि मामले को लेकर कईं बार ट्रांसपोर्टर प्रतिनिघि से वार्ता हुई। इसक बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जबतक गाडियों को नियम के तहत इंट्री शुरू नही होता है। तबतक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा। मौके पर उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सचिव गुलेश्वर महतो, पप्पू सिंह, प्रदीप ठाकुर, बलराम सिंह, प्रमोद साव, लखन राम, महावीर महतो, युसूफ खान, प्रेम मांझी ,कुणाल महतो, आजाद बाउरी, विनोद साव, कपिल साव, वरुण कुमार, राज कुमार, हरेराम पंडित, सुनील साव, जसीम रजा, मोहम्मद फारूक, विजय कुमार,।विकाश कुमार, कुनाल महतो, युगल साव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।